प्लास्टिक कचरे से प्लास्टिक टाइल्स बनाने की बनाएं कार्य योजना: डीएम
संभल।कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की वर्ष 2023 - 24 की वार्षिक कार्य योजना के संबंध में चर्चा की गई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक स्तर पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट बनाने के निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो प्लास्टिक एकत्रीकरण की जा रही है उसके लिए प्लास्टिक टाइल्स बनाने की यूनिट की योजना बनाएं ताकि खराब प्लास्टिक का प्रयोग टाइल्स बनाने में किया जा सके।
ग्रे वाटर मैनेजमेंट एवं गोवर्धन योजना पर की चर्चा
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विकासखंड स्तर पर खराब प्लास्टिक का उपयोग करते हुए प्लास्टिक टाइल्स की इंटरलॉकिंग सड़कें, साइड पटरी आदि के उपयोग में उपयोग में लाने की कार्य योजना बनाएं। ग्रे वाटर मैनेजमेंट एवं गोवर्धन योजना पर चर्चा की गई एवं जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गोबरधन योजना के अंतर्गत नवीन प्लांट बनाने के लिए कार्य योजना बनाई जाए।
शौचालय का कार्य पूर्ण होने पर द्वितीय किस्त दी जाए
व्यक्तिगत शौचालय के संबंध में चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायतों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी जगह पर बिना शौचालय बने द्वितीय किस्त की डिमांड की तो संबंधित को निलंबित की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शौचालय का कार्य पूर्ण होने पर ही द्वितीय किस्त दी जाए तथा कार्य को मानक के अनुरूप किया जाए।ओडीएफ प्लस ग्रामों को लेकर भी चर्चा की गई आईईसी सेल का गठन एवं प्रत्येक विकासखंड में आइडियल एसबीएमजी विलेज विकसित करने के बिंदु पर भी चर्चा की गई। तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्लास्टिक का एकत्र करने का काम किया जाए
ओडीएफ प्लस के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए।ओडीएफ प्लस स्टार रेटिंग पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य सड़कों के किनारे वाले ग्रामों में प्लास्टिक एकत्रीकरण का कार्य किया जाए तथा एक विशेष अभियान चलाते हुए प्लान के अनुसार एक बार में एक प्रमुख सड़क को चिन्हित करते हुए अपने समस्त सफाई कर्मचारियों को लगाकर सड़कों के किनारे से प्लास्टिक एकत्रीकरण का कार्य किया जाए।
गंगा किनारे के ग्रामों में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों के प्रमुख स्थानों को जैसे आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, ग्राम सचिवालय आदि पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से ओडीएफ प्लस संदेश को प्रदर्शित किए जाए।
रिट्रोफिटिंग में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य का सर्वे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं तथा मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा नियमित समीक्षा भी की जाए।
व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण की समीक्षा
जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की समीक्षा की तथा जुनावई के एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य तेजी से कराना सुनिश्चित करें।विकासखंड स्तर पर बनाए जा रहे पुस्तकालयों को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, वरिष्ठ कोषाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा, ब्लाक प्रमुख बनिया खेड़ा डॉ सुगंधा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, एवं समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Feb 25 2023, 20:58