चांडिल :वासियों को धूल की समस्या से राहत दिलाने के लिए हाइवा ऑनर एसोसिएशन चांडिल ने अमृत पानी छिड़काव किया शुरु
सरायकेला : जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लुपुंगड़ीह पंचायत के दर्जनों गांव आज दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा प्रमंडल के अधीन चांडिल रेलवे स्टेशन यार्ड में विभिन्न आयरन प्लांट द्वारा कोयला ,आयरन का रैक लगता है।
लोडिंग आनलोडिंग के दौरान पांच किलोमीटर दूरी तक प्रदूषण फेलता है । जिसे जन जीवन अस्त बस्त रहने लगा । धूल उड़ने के कारण घर के बाहर से घर के अंदर धूल घुस जाते हे। खाने के सामग्री के साथ।स्वास्थ्य पर भरी प्रभाव पड़ने लगा ।
जिसके कारण आज लुपुंगडीह पंचायत के चिंगड़ीडीह स्थित एन एच 32 धर्मकांटा के समीप हाइवा ऑनर एसोसिएशन की द्वारा आयोजित बैठक में धूल से मुक्ति दिलाने हेतु सर्वसम्मति बनी। चांडिल हाइवा ऑनर एसोसिएशन अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए चांडिल स्टेशन से पितकी रेलवे फाटक के आस पास के ग्रामीण तथा एनएच 32 के राहगीरों को धुल से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से पितकी रेलवे फाटक के समीप चिंगड़ीडीह स्थित धर्मकांटा से लेकर चांडिल रेलवे यार्ड तक बारह महीने सड़क पर चौबीस घंटे पानी का छिड़काव करने का निर्णय लिया।
चांडिल को धुलमुक्त करने को लेकर एसोसिएशन ने पहल की है। एसोसिएशन एक महीना पहले से ही इस पर विचार कर रही थी। जिसमें प्रथम चरण में सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाने के पश्चात तीस जगहों पर प्वाइंट निर्माण कर स्प्रींकल के माध्यम से चिंगड़ीडीह धर्मकांटा से पितकी फाटक तक पानी का छिड़काव किया जायेगा।
वहीं दूसरे चरण में पितकी से लेकर चांडिल स्टेशन के यार्ड परिसर तक चालीस प्वाइंट का निर्माण कर नियमित रूप से पानी का छिड़काव की व्यवस्था किया जायेगा।
जिसका आज पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया। जब तक यह व्यवस्था शुरु नहीं होती तब तक बीस बीस हजार लीटर क्षमता वाली दो पानी टैंकर की माध्यम से पानी का छिड़काव किया जायेगा।
हाईवा एसोसिएशन चांडिल द्वारा पितकी से जाहिरा मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर धूल नियंत्रण के लिए नियमित रूप से पानी छिड़काव शनिवार से शुरू किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश दत्ता ने कहा कि पुराने सड़क का जीर्णोद्धार नहीं करने के कारण वाहनों की आवागमन से धूल उड़ रही है। जिसे अंकुश लगाने के लिए एसोसिएशन नियमित रूप से पाइप लाइन से पानी छिड़काव शुरू किया गया। इसके साथ ही आज से सड़क के छोटे बड़े सभी गड्ढों को उच्च स्तरीय स्लैग के माध्यम से भरने की कार्य का शुभारंभ भी किया गया। लोगों को धुल से होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए हाइवा मालिकों के बीच तिरपाल का वितरण भी किया गया। एसोसिएशन ने हाइवा मालिकों को सख्त निर्देश दिया कि लोड हाइवा तिरपाल ढक कर ही चलाया जाय।
Feb 25 2023, 20:09