*मुजफ्फरपुर: G–20 के थीम वसुधैव कुटुंबकम पर जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन*
मुजफ्फरपुर: नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा G–20 के थीम वसुधैव कुटुंबकम पर जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र मुजफ्फरपुर में किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर उपस्थित रहे। जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर , जिला युवा पदाधिकारी नेहरु युवा केंद्र मुजफ्फरपुर, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,मुजफ्फरपुर, प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र मुजफ्फरपुरn द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में Y–20 के थीम पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे।
इनमें स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरपुर द्वारा विभिन्न बिमारियों से संबंधित जागरूकता स्टाल , जीविका मुजफ्फरपुर द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद की प्रदर्शिनी स्टॉल,जिला निबंधन परामर्श केंद्र द्वारा सात निश्चय योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं पर स्टॉल, सुधा तिमुल, मुजफ्फरपुर, कैरियर काउंसलिंग से संबंधित करियर प्लानर मुजफ्फरपुर का स्टॉल,राज्य आपदा मोचन बल द्वारा भूकंप सुरक्षा से संबंधित स्टॉल, अखिल ग्रामीण युवा विकास,कांटी द्वारा युवतियों एवं महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित लहठी एवं अन्य उत्पाद का स्टॉल, नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा कैच द रेन के तृतीय फेज का जागरूकता संबंधित स्टॉल ,साइबर जागरूकता संबंधी स्टॉल एवं स्वयंसेवक नामांकन कार्यक्रम संबंधित स्टाल ,लगाए गए थे।
Feb 25 2023, 19:37