/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुजफ्फरपुर: मान्यता प्राप्त सभी खेल संघों के सचिव , अध्यक्ष के साथ हुई बैठक muzaffarpur
मुजफ्फरपुर: मान्यता प्राप्त सभी खेल संघों के सचिव , अध्यक्ष के साथ हुई बैठक

मुजफ्फरपुर: मान्यता प्राप्त सभी खेल संघों के सचिव , अध्यक्ष के साथ बैठक की गई। जिसमे जिले में खेलों के विकास और उनके इन्फ्रास्ट्रक्चर के संबंध में निर्देश दिए गए।

सभी खेल के प्रतिनिधि अपनी बाते रखी। निर्णय लिया गया कि खुदी राम बोस स्टेडियम में ड्रेनेज, एवम मिट्टी भरने का कार्य किया जायेगा। साथ ही साथ शौचालय,2 कमरा का निर्माण भी किया जायेगा।स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सिकंदर पर नेहरू स्टेडियम में बास्केटबॉल के लिए 2 नया कोर्ट भी बन रहा है।

हॉकी के लिए निर्धारित मैदान चयन करने का दिया गया निर्देश।जिला पदाधिकारी ने सभी खेल संघों के प्रतिनिधियों से खेल सामग्री हेतु प्रस्ताव भेजने को भी कहा।

स्वीप आइकन अभ्युदय शरण ने सिकंदरपुर निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम में रैम्प और लो फ्लोर टॉयलेट निर्माण की बात उठाई जिसपर सहमति जताई गई।

बैठक में नगर आयुक्त नवीन कुमार जिला खेल पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडीओ पूर्वी  जनसंपर्क पदाधिकारी थे।री

मुजफ्फरपुर मे महागठबंधन पर जमकर बरसे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, महागठबंधन की होने वाली रैली को लेकर किया यह कटाक्ष

मुजफ्फरपुर : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने प्रदेश के महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है।

आज मुजफ्फरपुर मे उन्होंने महागठबंधन के पूर्णियां रैली पर कहा कि महागठबंधन के एक जुट होने से क्या होगा ,हम अकेले तैयार है।

सुशील मोदी ने कहा कि कुढ़नी का चुनाव तो वे लोग जीत ही नही पाए। इस रैली से ओबैसी को चुनौती होगी क्योंकि पूर्वांचल में मुस्लिम वोटरों एक जुट करने को लेकर यह हो रहा है।कहा कि पूर्णिया की रैली में जानबूझकर कांग्रेस की उपेक्षा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि रायपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन 25 से हो रहा है तो कांग्रेस का कोई बड़ा नेता तो आएगा नही। कांग्रेस ने नीतीश कुमार की उपेक्षा की तो नीतीश कुमार खुनस में यह रैली 25 को ही नीतीश कुमार ने रख दी।

इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में नीतीश कुमार को निमंत्रण था पर वे गए नही। 

श्रीनगर में उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस ने बुलाया था गए नही। बाद में जब सोनिया जी से मिलने गए तो पांच मिनट में ही नीतीश जी को निपटा दिया। दरवाजे तक छोड़ने नही आई। 

उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि कल 25 को गृह मंत्री अमित शाह जी बिहार के दौड़े पर है पटना में सहजानंद सरस्वती की जयंती समारोह में और चंपारण के लौरिया मैदान में रैली करेंगे। 

बजट पर चर्चा चेम्बर ऑफ कॉमर्स सभागार में ,उन्होंने बजट पर कहा कि केंद्र सरकार के इस बार के बजट से देश मे सबसे ज्यादा फायदा होगा तो बिहार को इसके साथ ही कुछ बजट पर आंकड़े गिनाए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

चंडी महायज्ञ को लेकर यज्ञ ध्वजा स्थापित कर किया गया यज्ञ स्थल का चयन


मुजफ्फरपुर। सोमनाथ पुरी, पैगम्बरपुर कोल्हुआ में होने जा रहे सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को ध्वजारोहण किया गया। यज्ञाचार्य पंडित विनय पाठक के सानिध्य में विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सहस्त्र चंडी महायज्ञ का ध्वजारोहण करवाया। षोडशोपचार विधि से पूजन के बाद गौरी-गणेश पूजन, भूमि पूजन, कलश पूजन और ध्वजा पूजन किया गया।

इसके बाद ध्वजारोहण हुआ।ध्वजारोहण में कृष्णा बम, पंडित शंभूनाथ चौबे, कृष्णमोहन झा आदि थे। आचार्यों में पंडित अभिषेक चतुर्वेदी, पंडित अजयानंद झा, आचार्य संजय तिवारी, पंडित हरिशंकर पाठक, महंत रामबालक भारती, आचार्य विकास पांडे, मनंजय झा, शनि मंदिर के पुजारी विकास पांडे, आशुतोष मिश्र, अशोक पांडे, संदीप पाठक आदि थे।

मौके पर आसपास के विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों लोग भी मौजूद रहे। इसके पूर्व यज्ञ स्थल से नगर भ्रमण शोभायात्रा निकली। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने उसका स्वागत किया। शोभा यात्रा मिठन सराय, पहाड़पुर मठ व हाट, शनि मंदिर धाम व बैरिया गोलंबर स्थित दुर्गा मंदिर होते हुए वापस लौटी। इसमें पंडित धीरज झा धर्मेश, रमेश भगत, धीरज साहनी, बबलू राम, सुनील राम, विकास राम, केके गिरि, लालबाबू सिंह, लक्ष्मण साहनी, समोद राम, श्रीकांत पांडे, मनोज लाल श्रीवास्तव (अमीन साहब) आदि थे।

यज्ञाध्यक्ष मुखिया अनिल कुमार चौबे व मुख्य यजमान महायज्ञ के संयोजक अधिवक्ता अरुण पाण्डेय ने बताया कि बाबा विशेश्वरनाथ महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर ग्रामीणों के सहयोग से नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन होगा।

11 मई को नगर भ्रमण के बाद यज्ञ मंडप प्रवेश व पंचांग पूजन होगा। 12-21 मई तक महायज्ञ होगा। 1008 दुर्गा सप्तशती पाठ होगा। चौबीसों घंटे हवन चलेगा। यज्ञ के दौरान हर दिन अनवरत भंडारा चलता रहेगा। शिवभक्तों के सहयोग से यह यज्ञ संपन्न होगा।

अग्निवीरों का पांचवा दस्ता ट्रेनिग के लिए तनांगना की तरफ रवाना, NCC कैडेट्स ने तिरंगा लहरा कर किया हर्षवर्धन

मुजफ्फरपुर : आज आर्मी भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर से अग्निवीर का पांचवा दस्ता ट्रेनिग के लिए तेलंगाना की तरफ रवाना हुआ। इस दस्ते में चयनित NCC के कैडेट्स को उनके जूनियर्स ने दी विदाई।

भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयन होने के कारण बहुत ही प्रसन्न थे और उन के चहरे पर एक अलग ही चमक थी। 

उन्होंने यह भी कहा कि भारत माता के अग्निवीर बन कर उन्हे देश सेवा करने का सौभाग्य मिलने से उनका जीवन सार्थक हो गया है। यह वो सपना है जो उन्होंने बचपन से देखा था।

पांचवे दस्ते का विदाई समारोह सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर में हुआ। सेना भर्ती कार्यालय के निर्देशक ने सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर ने इन अग्निविरों को अनुशासन के साथ ट्रेनिग को पूरा करने की सलाह दी और कहा कि सेना में आप को आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर मिलें हैं। इस का लाभ उठाये एवं अपने और अपने देश का नाम रौशन करें।

सेना भर्ती निदेशक ने युवाओं को सूचित किया कि वर्ष 2023- 24 के लिए भारतीय सेना में विभिन्न ट्रेडों की भर्ती की जानी हैं, जिसका 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा हैं। 

आप सभी भारतीय सेना में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुरूप ट्रजिस्ट्रेशन करा सकते है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी के साथ सेना भर्ती के स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से गुजर कर भारतीय सेना का हिस्सा बने। 

सेना भर्ती निर्देशक ने इन अभ्यर्थियों को दलालों से भी सावधान रहने को कहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

राहुल हत्याकांड के विरोध में बीजेपी ने दिया एकदिवसीय धरना, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से की यह मांग
राहुल हत्याकांड के विरोध में बीजेपी ने दिया एकदिवसीय धरना, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से की यह मांग मुजफ्फरपुर : राहुल की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं इस मौके पर प्रतिपक्ष भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा ने सरकार से मांग किया कि कांटी इलाके के मंत्री का बर्खास्तगी हो और प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। बताते चलें कि पिछले दिनों कांटी थर्मल के छाई से उपजे विवाद को लेकर राहुल सहनी की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद से भाजपा लगातार सरकार पर हमलावर है। पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांटी के राहुल हत्याकांड में स्थानीय मंत्री पर आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा इस घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी पूर्व मंा कर चुके हैं। विजय कुमार सिन्हा ने 48 घंटे के लिये महागठबंधन के इस सरकार को अल्टीमेटम दिया था। सके बाद आज यह धरना प्रदर्शन कर बिहार सरकार को झकझोरने के लिये किया गया है। आज के इस धरना प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ,सांसद अजय निषाद , पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी , पूर्व मंत्री रामसूरत राय , देवांशु किशोर सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पीड़ित परिवार के लोग उपस्थित थे। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
बिजली सम्बन्धित समस्याओं से उत्पन्न विभिन्न मुद्दों को लेकर सभी जिला मुख्यालय में लोजपा (रामविलास) ने एक दिवसीय धरना का किया आयोजन

मुजफ्फरपुर : बिजली के दामों में 30% की कटौती करने, बीपीएल परिवारों को प्रतिमाह 150 यूनिट बिजली फ्री देने, राज्य सरकार के द्वारा बिजली खरीद का जांच कमेटी बनाकर जांच करने सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर आज गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर महा धरना दिया गया. 

जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही ने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर बिहार प्रदेश की जनता त्रस्त है. या वैसी समस्या जो कि आमजन से जुड़ी हुई समस्या है। 

किसी भी प्रदेश के समुचित विकास के लिए आवश्यक है कि बिजली के दर नियंत्रित में रहे और उपभोक्ता के सामने पारदर्शी व्यवस्था हो. 

इन सभी मांगों को लेकर लोजपा रामविलास आज धरना दे रहा है. 

अगर जनता की समस्या का सरकार जल्दी समाधान नहीं करती है तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

महिला और पुरुषों ने मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन ,

ओपी प्रभारी के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीण महिला और पुरुषों ने मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन ,

मुजफ्फरपुर जिला के बंदरा प्रखंड के सुंदरपुर रतवारा ग्राम पंचायत के मुखिया रेखा देवी और आरटीआई कार्यकर्ता गौतम कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने हत्था ओपी प्रभारी संतोष कुमार के खिलाफ समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया।

मुखिया रेखा देवी ने कहां की बिना जांच-पड़ताल के ओपी प्रभारी के द्वारा फर्जी एफआईआर ( फर्जी FIR) कर दिया जा रहा हैं।

इसलिए आज जिलाधिकारी के समक्ष धरना दिए हैं। अगर जल्द ही ओपी प्रभारी का तबादला नहीं किया जाता है तो पटना जाकर मुख्यमंत्री के समक्ष अनशन शुरू करेंगे और मानवाधिकार आयोग से लेकर उच्च न्ययालय तक का रुख करेंगे।

मौके पर अवधेश प्रसाद, मधुकर प्रसाद, नवनीत कुमार कौशिक, गौतम कुमार सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे.

अग्निवीरों का तीसरा दस्ता ट्रेनिग के लिए महाराष्ट्र के लिए रवाना

मुजफ्फरपुर : आज आर्मी भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर से अग्निवीर का तीसरा दस्ता ट्रेनिग के लिए महाराष्ट्र की तरफ रवाना हुआ। इस दस्ते में चयनित सभी युवा, भारतीय सेना में अग्निवीर के

रूप में चयन होने के कारण बहुत ही प्रसन्न थे। उन्होंने यह भी कहा की भारत माता की अग्निवीर बन कर सेवा करने का सौभाग्य मिलने से उनका जीवन धन्य हो गया है। आज तीसरे दस्ते का विदाई समारोह सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर में हुआ। कर्नल बॉबी जसरोटिया सेना मेडल, निर्देशक सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर ने

इन अग्निविरों को अनुशासन के साथ ट्रेनिग को पूरा करने की सलाह दी और कहा की सेना में आप को आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर मिलें हैं इस का लाभ उठाये एवं अपने और अपने देश का नाम रौशन करें। साथ ही साथ निदेशक ने अग्निवीर जवानों को कहा की देश के सभी लोग आपसे भारत देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की उम्मीद रखते हैं इसका हर समय ख्याल रखें।

सेना भर्ती निदेशक ने यह भी कहा कि वर्ष 2023- 24 के लिए भारतीय सेना में विभिन्न ट्रेडों की भर्ती की जानी हैं,

जिसका 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता हैं।

आप सभी भारतीय सेना में भर्ती को इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुरूप ट्रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लें। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी के साथ सेना भर्ती के स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से गुजर कर भारतीय सेना का हिस्सा बने। इन्होंने अभ्यर्थियों को दलालों से भी सावधान रहने को कहा है।

डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की प्रोजेक्ट मोनेटिरिंग ग्रुप की बैठक दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर : मोनेटिरिंग ग्रुप की बैठक जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभा कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया।

जिला पदाधिकारी ने सभी कार्य विभागों को पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को निर्देश दिया कि ससमय कार्यों को गुणवता के साथ पूर्ण करें ।

अखाड़ाघाट जीरोमाईल के पास आए दिन जाम और ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने विशेष निर्देश देते हुए कहा कि यातायात प्रबंधन सुचारू ढंग से करे।

जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और डीएसपी टाउन संयुक्त रूप से शहर में ओटो रिक्शा /ई रिक्शा के परिचालन मार्ग निर्धारण कर प्रस्ताव देगें। सघन जाँच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है। लाईसेंस और प्रदूषण जाँच सतत् करने का निर्देश दिया गया।

स्पष्ट निर्देश दिया गया कि शहर के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त वाहन ही शहर में परिचालित रहेंगें। बाहर के लिए वाहन आटो शहर से बाहर परिचालित होगेें।

आरसीडी, पुल निर्माण निगम, एनएच, विद्युत विभाग के कार्यो का भी समीक्षा हुई। एलएईओ द्वारा निर्माणाधीन कब्रिस्तान घेराबंदी के कार्यो की भी समीक्षा हुई ।

बैठक में डीडीसी श्री आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता श्री संजीव कुमार, योजना पदाधिकारी श्री बबन कुमार, एसडीओ पूर्वी एवं पश्चिमी ,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार पुलिस द्वारा जन सहभागिता बाइक रैली का किया गया आयोजन, आईजी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

*मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस का जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन तिरहुत रेंज के आईजी पंकज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

मालूम हो कि बिहार पुलिस के द्वारा निर्देशित जन सहभागिता बाइक रैली को सोमवार यानी 20 फरवरी को मुजफ्फरपुर जिला में भी आयोजित किया गया. 

इस रैली के माध्यम से आमलोगों से सीधे तौर पर जुड़ने और आमजनो की समस्याओं का निपटारा साथ ही पुलिस का सहयोग आमजनो को मिले और पुलिस पर विश्वास दिखे इस उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया.

 बता दें कुल 76 टीमों को जिले के अलग अलग थाने में रवाना कर आमलोगों से मिलने की अपील की गई और हर थाना क्षेत्र की अपनी टीम बनाई गई है जो अपने इस इलाके में जाकर आमजनता से मिलेगी ,उनकी समस्याओं को सुनेगी और निदान निकालने का प्रयास करेगी।

मामले में आई जी पंकज सिन्हा ने बताया कि हर शहरी और ग्रामीण इलाकों में यह टीम जायेगा और अलग अलग लोगों से मिलेगा उनकी समस्याओं को सुनेगा और अपराध कैसे कम हो उसपर विचार भी करेगा. खासकर नए उम्र के लड़कों से संपर्क बढ़ाया जाएगा.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी