मुजफ्फरपुर मे महागठबंधन पर जमकर बरसे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, महागठबंधन की होने वाली रैली को लेकर किया यह कटाक्ष
मुजफ्फरपुर : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने प्रदेश के महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है।
आज मुजफ्फरपुर मे उन्होंने महागठबंधन के पूर्णियां रैली पर कहा कि महागठबंधन के एक जुट होने से क्या होगा ,हम अकेले तैयार है।
सुशील मोदी ने कहा कि कुढ़नी का चुनाव तो वे लोग जीत ही नही पाए। इस रैली से ओबैसी को चुनौती होगी क्योंकि पूर्वांचल में मुस्लिम वोटरों एक जुट करने को लेकर यह हो रहा है।कहा कि पूर्णिया की रैली में जानबूझकर कांग्रेस की उपेक्षा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि रायपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन 25 से हो रहा है तो कांग्रेस का कोई बड़ा नेता तो आएगा नही। कांग्रेस ने नीतीश कुमार की उपेक्षा की तो नीतीश कुमार खुनस में यह रैली 25 को ही नीतीश कुमार ने रख दी।
इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में नीतीश कुमार को निमंत्रण था पर वे गए नही।
श्रीनगर में उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस ने बुलाया था गए नही। बाद में जब सोनिया जी से मिलने गए तो पांच मिनट में ही नीतीश जी को निपटा दिया। दरवाजे तक छोड़ने नही आई।
उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि कल 25 को गृह मंत्री अमित शाह जी बिहार के दौड़े पर है पटना में सहजानंद सरस्वती की जयंती समारोह में और चंपारण के लौरिया मैदान में रैली करेंगे।
बजट पर चर्चा चेम्बर ऑफ कॉमर्स सभागार में ,उन्होंने बजट पर कहा कि केंद्र सरकार के इस बार के बजट से देश मे सबसे ज्यादा फायदा होगा तो बिहार को इसके साथ ही कुछ बजट पर आंकड़े गिनाए।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Feb 25 2023, 17:22