खांसी - बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी, डायरिया के भी हो रहे शिकार
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मौसम में बदलाव के कारण गर्मी का अहसास होने लगा है। धूप भी तेज हो रही है। इसके चलते महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में डायरिया के मरीज भी आने लगे हैं। हालांकि इनकी संख्या अभी कम है। लेकिन खांसी सर्दी, और बुखार के मरीज आ रहे हैं।
शुक्रवार को तकरीबन 700 मरीजों की ओपीडी रही।जिला अस्पताल में पिछले सप्ताह की अपेक्षा 100 से 150 मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जिसमें मौसमी बीमारों जैसे सर्दी , जुखाम , बुखार , जकड़न ,बदन दर्द, सर दर्द, आंख में जलन आदि के मरीज के मरीज आ रहे हैं।
ज्ञानपुर पुरानी बाजार के हरिष सर्दी जुखाम से पीड़ित रहें। सेवापुर पाली से अजीत को बुखार था, जिसकी दवा लेने चिकित्सालय आए थे। फिजिशियन डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि ओपीडी में मौसमी बीमारी और इमरजेंसी में डायरिया के मरीज भी आ रहे उन्होंने कहा कि अभी गर्मी पूर्ण रूप से गर्मी नहीं आई है।
सुबह शाम लोगों को गर्म कपड़ा पहने, ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहे। क्योंकि ठंडा - गरम होने पर सीधे सर्दी , जुखाम हो जाता है। गर्मी शुरू होने ही डायरिया की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। बताया कि बासी भोजन से करने से बचें , पानी ज्यादा से ज्यादा पीए।
कृषि केंद्र बेजवां मौसम विभाग के सर्वेश बरनवाल ने बताया कि बीते सप्ताह की अपेक्षा छह से सात डिग्री अधिकतम तापमान बढ़ा है। जिसके कारण गर्मी का असर अभी दोपहर में दिखने लगा है। रात में लोगों का पंखा का सहारा लेना पड़ रहा है।
Feb 25 2023, 15:04