सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में माकपा का प्रदर्शन
देवरिया: एक दिन पूर्व भाटपार रानी रेलवे स्टेशन परिसर के समीप स्थित एक होटल में एक युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में माकपा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन परिसर से होकर नगर में रैली निकाल प्रदर्शन किया।इस दौरान नेता तहसील पहुंचे और अंत में अपनी मांगों का एक पत्रक उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिती में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा को सौंपा ।
मंगलवार की दोपहर माकपा नेता व कार्यकर्ता घटनास्थल भाटपार रानी सुबह लगभग 11 बजे के करीब रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। जहां सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में उनका कहना है कि गैंगरेप की एक घटना जो दिल्ली के एक युवती के साथ भाटपार रानी रेलवे स्टेशन परिसर के एक होटल में हुई।जो सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस घटना के बाद लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
सामूहिक दुष्कर्म के इस घटना की जज के देखरेख में जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। दिल्ली से आ रहे युवती के साथ युवक को भी गिरफ्तार किया जाए। महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए। भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। यहां जीआरपी व आरपीएफ पुलिस सहित स्थानीय पुलिस का भी पिकेट बनाया जाए। पीड़िता को मुवावजा दिया जाए। स्टेशन के आसपास मौजूद रह रहे शराबियों व गजेड़ियो पर कार्रवाई की जाए।
यात्रियों के लिए एक पुलिस हेल्प लाईन की भी व्यवस्था की जाए व जल्द से जल्द ट्रेनों का भी ठहराव किया जाए।इस दौरान माकपा नेता साधुशरण चौरसिया,चंद्रभान यादव,छोटेलाल,नथुनी,सतीश, रामनिवास,जयप्रकाश कुशवाहा, पहवारी,रामनरेश,वंश बहादुर,चंद्रेश,विपिन,सुकेश यादव, कुसुम देवी,राजकुमारी,शारदा,सुभावती आदि नेतागण मौजूद रहे।
Feb 25 2023, 13:17