आरटीई एक्ट के अंतर्गत निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों का कराया जाए एडमिशन : जिलाधिकारी
संभल ।आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आरटीई एक्ट के अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के किए जाने वाले एडमिशन कि शुल्क प्रतिपूर्ति के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा चर्चा की गई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आरटीई एक्ट के अंतर्गत गरीब परिवारों के बच्चों का एडमिशन में प्रथम चरण के अंतर्गत 28 फरवरी तक आवेदन होना है। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गरीब परिवार के बच्चों के एडमिशन कराना सुनिश्चित किया जाए। प्राथमिक स्कूल के बच्चों के एन ए टी एग्जाम के परीक्षा फल पर समीक्षा की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन अध्यापकों की परफॉर्मेंस खराब रही है उन को चिन्हित करते हुए उनकी अस्थाई वेतन वृद्धि रोकना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य में एन ए टी टेस्ट की प्रगति अच्छी आए यह भी सुनिश्चित किया जाए नहीं तो खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी। शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षा की स्थिति असंतोषजनक है इसमें सुधार लाया जाए। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त स्कूलों में अध्यापकों की तैनाती मानक के अनुसार की जाए जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो। प्रत्येक दिन की गतिविधियों पर भी कार्य किया जाए तथा निपुण भारत अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर भी बैठक आयोजित की जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन कम से कम 2 या 3 स्कूलों का निरीक्षण करें तथा यह भी देखें कि अध्यापकों के द्वारा स्कूलों में कोर्स को पूरा करवाया गया है या नहीं एवं समस्त स्कूलों में ग्रीन बोर्ड लगवाए जाएं एवं बच्चों की टॉयलेट ट्रेनिंग भी करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Feb 25 2023, 07:54