दो दिन में समस्याओं का निस्तारण न होने पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन
फर्रुखाबाद lभारतीय किसान यूनियन भानू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार अमृतपुर को सौंपा जिसमें कहा है कि सोमवार तक समस्याओं का निस्तारण न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दिया जाएगा l
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोमवंशी जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार अमृतपुर को सौंपा ज्ञापन में कहा है कि ग्राम उदयपुर (कंचनपुर) तहसील - अमृतपुर में गाटा संख्या 189 219 में अभी तक कब्जा नहीं हटाया गया और न ही कब्जा धारकों के अप मुकदमा (कार्यवाही) दर्ज नहीं किया गया।
उपजिलाधिकारी अमृतपुर द्वारा पुनः पैमाईश की मांग की थी किन्तु समस्या का विस्तारण न करके अन्य पैमाइश कराते रहे। अवधेश सिंह द्वारा कई प्रार्थना पत्र दिये गये थे किंतु पैमाईश भूमाफिया रामवान के इच्छानुसार की गयी अर्थात एक पदम सुना गया अवधेश सिंह शिवरतन सिंह के कोई भी दस्तावेज नहीं देखें गये ।
यह कि अवधेश सिंह - जब भी अपनी पैहक जमीन जो कि आबारी दर्ज है मे निर्माण करने की कोशिश करते है तो कुछ लोग भूमाफिया राभवस के कहने प गाली गलौज करते है। कई बार शिकायत करने कोई कार्यवाही नहीं हुयी थानाध्यक्ष राजेपुर लोगों को संरक्षण दिये हुआ है। यह कि इस कारण कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
ऐसी स्थिति में यह जरूरी है कि भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सहित पाँच लोगों को प्रतिनिधि मण्डल के रूप में व्यक्तिगत उचित समय देकर निस्तारण के लिए वार्ता कर समस्या का समापन कराये। यदि दो दिन में (सोमवार) तक जिलाधिकारी द्वारा समस्या का निस्तारण न हो ने पर संगठन अनिश्चित कालीन आमरण अनशन के लिए मजबूर होगा l
Feb 24 2023, 19:31