प्रदेश के महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, लगाए कई गंभीर आरोप
मुजफ्फरपुर : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।
कहा कि कांटी में छाई के मुद्दे पर जो सरकार और जिला प्रशासन मिलकर मामले की लीपापोती में लिप्त है। इसकी अनदेखी नहीं होने देंगे। जरूरत पड़ी तो जन आंदोलन का नेतृत्व करते हुए इस मामले को उजागर करेंगे।
उन्होंने स्थानीय परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कांटी से राजद विधायक व बिहार सरकार के आईटी मंत्री इजराइल मंसूरी का इस मामले में सीधी सीधी संलिप्तता के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में वह बिहार सरकार से मांग करते हैं कि उनको मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए ताकि इस मामले का निष्पक्ष जांच पूर्ण हो सके।
उनकी यह भी मांग है कि अगर इस मामले में मंत्री की संलिप्तता नजर आती है तो उनके खिलाफ प्रशासन और स्थानीय थाना प्राथमिकी दर्ज करें और इस मामले में पीड़ित परिवार परिवार को न्याय दिलाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कांटी थाना मुजफ्फरपुर प्रशासन लीपापोती पर आमदा रहती है तो इस मामले के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन करेंगे।
साथ ही उन्होंने इस मामले में अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 72 घंटे के अंदर इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई पूरी की जाए अन्यथा 23 फरवरी को वह इस मामले में स्थानीय कांटी के निवासियों पीड़ित परिवारों और जितने भी हत्या के शिकार बने परिवार है उनके संग धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे।
उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ-साथ यह भी मांग किया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। अति पिछड़ा परिवार को दबाने की कोशिश की जा रही है।
ऐसे में वह इस मामले में सीबीआई की जांच की मांग करते हैं अगर बिहार में बढ़ती अपराध और भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया जाते हैं तो वे केंद्र सरकार और राज्यपाल से हस्तक्षेप की भी मांग करेंगे।
उन्होंने बढ़ते अपराध के संदर्भ में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना अंतर्गत जदयू प्रखंड अध्यक्ष के पुत्र द्वारा मोबाइल पर रंगदारी की मांग किए जाने की भर्त्सना की और स्थानीय सरपंच को सुरक्षा देने के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि पटना में पत्रकारों पर हुए हमले को अत्यंत दुखद बताया।
कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किया जाना गुंडा राज का प्रमाण है। साथ ही सोमवार को समस्तीपुर में हत्या पर उन्होंने कहा कि यह जंगलराज 2 का स्पष्ट प्रमाण है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर सीधा आरोप लगाया कि सत्ता के मोह में वह जंगलराज को बढ़ावा दे रहे हैं। भले ही वे जनता की सरकार जनता का राज बता रहे हैं लेकिन जो हालात है जो अराजक माहौल है, गुंडा राज स्थापित कर रहे है मुख्यमंत्री , वह जंगलराज को इंगित करता है। ऐसे में भाजपा पीछे नहीं रहेगी और इन तमाम मुद्दों पर आंदोलन खड़ा कर सरकार के विरोध में आंदोलन करेंगी
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Feb 21 2023, 19:02