जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बिछड़े विक्षिप्त को परिवार से मिलाया
औरंगाबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद दिन प्रतिदिन अपने सफलता के दायरे को बढ़ाते जा रहा है। उसकी सफलता के चर्चे अब बिहार से निकलकर देश की राजधानी के तरफ भी होने लगी है। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने एक बिछड़े हुए परिवार को उसके बेटे, भाई और पूरे परिवार से मिलाया।
घटना कुछ साल पहले की थी। पुकार कुमार मानसिक रोग से शिकार होने के कारण उसके परिवार के कोई सदस्य ने दिलशाद गार्डन स्थित मानव व्यवहार एवं सम्बद्ध विज्ञान संस्थान नई दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया। था।
उसका इलाज चलने लगा और इधर परिवार के सदस्य उसे भूल से गए थे। पुकार कुमार की हालात इलाज के दरमियान ठीक होती गई परंतु वहां उसे देखरेख अथवा उसका कोई नॉमिनी के रूप में किसी का नाम दर्ज नहीं था। जिसके कारण उसके विषय में तथा इलाज के विषय में जानकारी उपलब्ध करा पाना अस्पताल प्रशासन के लिए मुश्किल हो गया था। परंतु अस्पताल प्रशासन उसका इलाज जारी रखा परन्तु उसके विषय मे वहां कोई विस्तृत जानकारी दर्ज नही थी ना ही पुकार कुमार समर्थ था कि ओ पूरी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दे पाये।
ऐसी परिस्थिति में उक्त चिकित्सा संस्थान के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद से संपर्क स्थापित किया गया तथा उक्त पुकार कुमार के संबंध में उसके बताएं कुछ जानकारी के आधार पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने अपने टीम को लगाया तथा टीम के सदस्यों के द्वारा मेहनत करने के उपरांत पुकार कुमार के परिवार का पता लगाया गया।
जिसके उपरांत पुकार कुमार उम्र 25 वर्ष पिता स्व: साहेब प्रजापति ग्राम खिरियावां, पोस्ट- बेरी, थाना औरंगाबाद का निकला।
तब जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद जब पूरी तरह से संतुष्ट हो गया कि यह परिवार पुकार कुमार का ही है।
तब जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के सचिव प्रणव शंकर के द्वारा दिल्ली दिलशाद गार्डन स्थित मानव व्यवहार एवं सम्बद्ध विज्ञान संस्थान से संपर्क स्थापित कर उसके परिवार की विस्तृत जानकारी दी गई तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं दिल्ली स्थित उक्त संस्थान के द्वारा उस बिछडे परिवार को उसे मिलाया गया।
पुकार कुमार को आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार में उसे उसके परिवार से मिला दिया गया। अपने परिवार से मिलन पर कुछ समय के लिए माहौल काफी भावुक हो गया। पुकार कुमार अपने परिवार से मिलकर काफी खुश था। वहीं उसका परिवार भी बेहद खुश था।
सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि इस घटनाक्रम में जो भी सफलता मिली इसमे मीडिया की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण हैं उनके द्वारा किये जा रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों का प्रकाशन ने आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार को इस मुकाम तक लाया है कि देश का कोई भी संस्थान, अथवा व्यक्ति बेहिचक सम्पर्क स्थापित कर न सिर्फ ऐसा पुनीत कार्य कर रहा है, साथ ही न्याय और अधिकार पा रहा है और जिला विधिक सेवा प्राधिकार का उदेश्य को फलीभूत कर रहा है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Feb 17 2023, 19:42