महाशिवरात्रि पर जमशेदपुर के दोमुहानी पर वाराणसी के तर्ज पर नागा साधु का शाही स्नान का किया गया आयोजन
जमशेदपुर:- जमशेदपुर सोनारी के दोमुहानी में 18 फरवरी को भव्य धार्मिक कार्यक्रम होने जा रहा है इस कार्यक्रम में वाराणसी के तर्ज पर नागा साधुओं का शाही स्नान भी होगा इसके अलावा मां टूशु और मां स्वर्ण रेखा की आरती आयोजन किया
जाएगा गंगा आरती के लिए वाराणसी से 11 पुरोहित बुलाए जा रहे हैं यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों को दी उन्होंने बताया कि आरती के बाद यहां भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिसमें भोजपुरी के लोक गायक भरत शर्मा भजन प्रस्तुत करेंगे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दोमुहानी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा यहां लाइटिंग कर दी गई है साफ सफाई की जा रही है सीढ़ियों का जल्द निर्माण शुरू होगा।वही दोमुहानी में आस्था का कुंड भी बनेगा इस कुंड में लोग मूर्तियां अन्य धार्मिक वस्तुओं का विसर्जन कर सकेंगे
Feb 17 2023, 18:03