रंग लाया कुटुम्बा के विधायक का प्रयास, देव, कुटुम्बा व नबीनगर प्रखंड में खुलेगा अम्बेडकर आवासीय विद्यालय, राज्य सरकार ने दी स्वीकृति
औरंगाबाद : बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह कुटुम्बा के विधायक राजेश कुमार के प्रयासों से औरंगाबाद जिले के देव, नबीनगर एवं कुटुम्बा प्रखंड में 46 करोड़ 77 लाख 31 हजार की लागत से बनने वाले तीन 10+2 अम्बेडकर आवासीय विद्यालय खुलने की स्वीकृति मिली है।
विधायक श्री कुमार ने स्वीकृति के लिए महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आभार जताया है।
उन्होने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में मांग के अनुरूप डॉ. भीम राव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय निर्माण की स्वीकृति मिली है। यह गरीब बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहायक साबित होगा। अपने क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिए वें जनता के सहयोग एवं सुझाव से प्रतिदिन एक कदम आगे बढ़ने का सतत प्रयास करते रहते है। इस स्वीकृति के लिए वें बिहार सरकार के विभागीय अधिकारियों और औरंगाबाद के जिलाधिकारी को भी धन्यवाद देते है।
स्वीकृति की इस सूचना से देव, कुटुम्बा और नबीनगर प्रखंड के निवासियों में हर्ष है।
कांग्रेस के कुटुम्बा प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, प्रवक्ता रमाकांत पांडेय, अभिजित सिंह, पैक्स अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, महाराज मेहता, बैद्यनाथ मेहता, नन्द कुमार यादव, राहुल पासवान, श्यामबाबू सिंह, सरोज यादव, अजय राम, विधायक प्रतिनिधि रामपति राम, पुट्टू यादव, डॉ. उदल मेहता, जनेश्वर यादव, सुरेन्द्र राम, अकबर अली, सूबेदार यादव, बिजेद्र यादव, रामदीप यादव, अजय मेहता, कुटुम्बा के प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार, प्रताप चंद्रवंशी, रामा सिंह यादव एवं मो. नेहाल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कुटुम्बा विधायक श्री कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Feb 16 2023, 20:08