/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png StreetBuzz जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश Deoria
जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश


देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा केंद्रों का आज निरीक्षण कर परीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा की शुचिता बनाये रखने एवं परीक्षार्थियों की सुविधा के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सर्वप्रथम राजकीय इंटर कालेज देवरिया पहुंचे। परीक्षा केंद्र के स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं बाह्य केंद्र व्यवस्थापक ने जिलाधिकारी को बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत विद्यालय में की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने डबल लॉकर में रखे प्रश्न पत्र की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सभी कक्षों का अवलोकन भी किया।

विद्यालय के सभी कक्षाओं में वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आंतरिक सचल दल निरंतर गश्त करता रहे और जांच के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की शुचिता किसी भी दशा में भंग नहीं होनी चाहिए,अन्यथा दोषी अधिकारी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

उसके पश्चात जिलाधिकारी एसएसबीएल इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां जिलाधिकारी ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक एवं बाह्य केंद्र व्यवस्थापक से परीक्षा केंद्र में स्थापित कंट्रोल रूम, आंतरिक सचल दस्ते, विद्यार्थियों को पेयजल सुविधा, प्रकाश व्यवस्था एवं शौचालय आदि सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की।

इसके उपरांत जिलाधिकारी जोनियाँ इंटर कॉलेज, पुरवा मेहड़ा का निरीक्षण किया। यहाँ स्थापित कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे से जुड़ी कुछ समस्याएं दिखी जिसे डीएम ने दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 193 परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा आयोजित हो रही है। नामित अधिकारियों द्वारा समस्त केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

सीडीओ ने की विकास कार्यक्रमों व सड़क निमार्ण कार्यो की समीक्षा


देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों / सड़क निमार्ण कार्यो की समीक्षा की गई।

अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को नहरों में टेल तक पानी पहुँचाने वाली टेलों की सूची सत्यापन हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। सहायक अभियन्ता सेतु निगम को रामपुर कारखाना विधान सभा में प्यासी मझौली मार्ग पर छोटी गंडक नदी हेतु तथा विधान सभा भाटपाररानी में प्यासी मझौली मार्ग पर छोटी गंडक सेतु का निर्माण एप्रोच सहित मार्च, 2023 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये अन्यथा की स्थिति में दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि निरीक्षण में पाये गये अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाये। गोल्डेन कार्ड की प्रगति को "ए" श्रेणी में लाने तथा महिला नसंबंदी के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति शतप्रतिशत कराने तथा एम्बुलेंस की चेकिंग 5 स्थलों पर कराने के निर्देश दिये गये ।

बेसिक शिक्षा अधिकारी को अर्द्ध निर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्षों को जॉच कराकर सम्बन्धित के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

परियोजना अधिकारी डूडा को प्रधानमंत्री आवास शहरी के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। उपायुक्त श्रम एवं रोजगार को समूह गठन के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। जिन रिक्त दुकानों का चयन नहीं हो पा रहा है। उन दुकानों का निमयानुसार लाटरी के माध्यम से कराने के जिला पूर्ति अधिकारी निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन 23 फरवरी, 2023 को किया जाना है। इस सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी को पर्याप्त समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये

जिला प्रोवेशन अधिकारी को कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों के सापेक्ष शत प्रतिशत लाभान्वित कराने के निर्देश दिये गये। प्रबंधक, डेयरी को पुर्नगठित समितियों की सूची सत्यापन हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये ।

सहायक श्रमायुक्त को श्रमिक पंजीयन व प्रधानमंत्री मान धन योजना की प्रगति खराब पाये जाने पर विशेष प्रयास कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये गये। सहायक निबंधक सहकारिता को दीर्घकालीन ऋण वसूली की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये ।

अधिशासी अभियन्ता लो०नि०वि० प्रा०ख०, निर्माण खण्ड व ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को मार्च, 2023 तक निर्माणधीन सड़कों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

सीडीओ ने किया विकास खण्ड गौरीबाजार के ग्राम पंचायत चरियांव खास मे मनरेगा निर्माण कार्य का निरीक्षण


देवरिया ।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड गौरीबाजार के ग्राम पंचायत चरियांव खास मे मनरेगा योजनान्तर्गत चकरोड कार्य रामाकान्त के राजभर के खेत से कुर्ना नाला तक चकबन्ध निर्माण कार्य वर्क आई0डी0 मस्टररोल संख्या 5175 एवं 5176 निर्गत किया गया था, का निरीक्षण किया गया। जिसपर 19 श्रमिकों का मस्टररोल निर्गत किया गया था एवं 19 की उपस्थिति भी एन०एम०ए०एस० के माध्यम से मस्टररोल संख्या 5175 पर प्रातः 09:55 बजे एवं मस्टररोल संख्या 5176 पर प्रातः 09:57 बजे लिया गया था. अधोहस्ताक्षरी द्वारा अपराह्न 01.03 बजे निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय कार्य स्थल पर कुल 12 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। एक अन्य कार्य सुरेश सिंह के खेत से अनिरूद्ध सिंह के खेत तक चकबन्ध निर्माण कार्य पर मस्टररोल संख्या 5224 एवं 5224 निर्गत कि गया था जिसपर प्रातः 09:58 बजे एन0एम0एस0 के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की गयी थी, निरीक्षण के समय एक भी श्रमिक नही पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि उपस्थिति लेने वाले कर्मचारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए उपस्थित श्रमिकों को वास्तविक कार्य के सापेक्ष नियमानुसार भुगतान करना सुनिश्चित करें।

चल रहे कार्य पर सी०आई०बी० बोर्ड नही पाये जाने पर सम्बन्धित से नियमानुसार वसूली करते हुए अपने स्तर से सम्बन्धित ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस निर्गत करें कार्य का अनुश्रवण नही किये जाने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गौरीबाजार को सचेत करते हुए निर्देश दिये गये कि भविष्य मे इसकी पुनरावृत्ति पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी गौरीबाजार को निर्देश दिये गये कि चल रहे कार्य पर महिला मेट को नियोजित किये जाने हेतु कार्य स्थल पर 20 से अधिक श्रमिकों का नियोजन करना सुनिश्चित करें एवं कार्य को मानक के अनुरूप कराते हुए निर्धारित समय पर पूर्ण करायें।

*जिलाधिकारी ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज मेहरौना का औचक निरीक्षण*


देवरिया जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज, मेहरौना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर उन्होंने गहरी नाराजगी जतायी और प्रभारी प्रधानाचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति का पत्र शासन को भेजने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी आज अपराह्न डेढ़ बजे मेहरौना स्थित राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज पहुंचे। विद्यालय परिसर में बनी नाली के टूटे होने पर उन्होंने सवाल पूछा तो प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्यकांत राय ने बताया कि भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीसीडको द्वारा किया गया है तथा वर्ष 2016 में इसे समाज कल्याण विभाग को हैंडओवर किया गया है। निर्माण के कुछ ही समय के भीतर नाली टूटने पर डीएम ने नाराजगी जतायी और यूपीसीडको को पत्र लिखने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने लैब का निरीक्षण किया। वहां उन्हें किसी भी तरह का उपकरण नहीं दिखा। पूछने पर बताया गया कि वर्ष 2016 से ही विद्यालय के लैब में किसी भी तरह का उपकरण नहीं है। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं प्रभारी प्रधानाचार्य को विगत सात सालों के दौरान लैब में आवश्यक उपकरण मंगाने के संबंध में किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

विद्यालय में वाटर कूलर तथा इंडिया मार्का हैंड पंप खराब मिला। विद्यार्थी सामान्य हैंडपंप का उपयोग करते मिले, जिस पर डीएम ने असन्तोष व्यक्त किया।जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक के निवास स्थल का निरीक्षण भी किया।

जिलाधिकारी ने विद्यालय में रात्रि निवास करने के संबन्ध में कई सवाल पूछे जिसका संतोषजनक जवाब वे नहीं दे सके। बताया गया कि विद्यालय परिसर स्थित आवास में प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ उनका भांजा भी रहता है, जिसका नामांकन इसी विद्यालय में है। इस पर डीएम ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि नियमों में स्पष्ट प्रावधान है कि विद्यालय के समस्त छात्र छात्रावास में निवास करेंगे ऐसे में हॉस्टल के बाहर किसी छात्र का रहना छात्रावास की व्यवस्था संदेह उत्पन्न करता है।

जिलाधिकारी ने कक्षा में छात्रों से संवाद भी किया। किंतु, कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति अटेंडेंस रजिस्टर के सापेक्ष कम मिली। पंजिका में कक्षा 8 में 32 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई थी जबकि 15 छात्र ही निरीक्षण के दौरान कक्षा में मिले।विद्यालय में 489 क्षमता के सापेक्ष 289 छात्रों का ही पंजीकरण है।

आश्रम पद्धति विद्यालय में समाजिक रूप से कमजोर तबकों के बच्चों को बोर्डिंग स्कूल की तर्ज पर शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। यहां 60 प्रतिशत सीट अनुसूचित जाति/जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है। विद्यालय में 14 क्लास रूम और 3 लैब हैं। कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होती है। छात्रों को निःशुल्क छात्रावास, भोजन एवं ड्रेस उपलब्ध कराया जाता है ।जिलाधिकारी ने छात्रावास में सोलर पैनल लगाने का निर्देश पीओ नेडा गोविंद तिवारी को दिया।इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

अमृत सरोवर परियोजना में लापरवाही पर डीएम ने जताई नाराजगी

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज रामपुर कारखाना ब्लॉक स्थित मेहरौना में अमृत सरोवर परियोजना का निरीक्षण किया। 39 लाख रुपये की लागत वाली परियोजना का कार्य अपूर्ण देखकर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और कार्य मार्च 2023 तक की निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया।

मौके पर मौजूद डीसी मनरेगा बीएस राय ने बताया कि मिट्टी की खुदाई से जुड़े विवाद के चलते कार्य आंशिक रूप से हो सका है। परियोजना के लिए स्वीकृत लागत में से लगभग डेढ़ लाख रुपये ही खर्च हुए हैं। जिलाधिकारी ने शासन की प्राथमिकता की योजना को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ रामपुर कारखाना शांति देवी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

डीएम ने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिरों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए की बैठक


देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित कर 18 फरवरी को महाशिवरात्रि को लेकर जिले के अधिकारियों को सतर्क कर दिया है। उन्होंने शिव मंदिरों पर लगने वाले मेलों, जलाभिषेक के लिए एकत्र होने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन सोमनाथ मंदिर देवरिया, महेन्द्रनाथ मंदिर बरहज, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रुद्रपुर, दीर्घेश्वरनाथ मंदिर मझौलीराज आदि शिवालयों पर काफी भीड़ की संभावना रहती है, जिसके दृष्टिगत सभी संबंधित अधिकारी आवश्यक तैयारियां 17 फरवरी से पहले सुनिश्चित कर लें जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ का प्रबंधन करने के साथ ही सभी व्यवस्था को दुरुस्त रखने लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि व्यवस्थाओं के दृष्टिगत मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित किया जाए। भीड़ की वजह से किसी भी तरह की अव्यवस्था न पहुंचे सुनिश्चित किया जाए। मंदिरों पर सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर परिसर के निकट पार्किंग स्थल, ट्रैफिक प्रबंधन, बैरिकेडिंग साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष इंतजाम रखा जाए। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिन शिवालयों में भारी भीड़ होती है। जाम की दिक्कत न हो इसके लिए यातायात प्रभारी और पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाहन पार्किंग स्थल भी बनाये जाने का निर्देश दिया।

एसपी संकल्प शर्मा ने पुलिस को मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए रखे।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात रहेगी। प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए है।

बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, सीआरओ रजनीश राय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवस्तव, एएसपी डॉ राजेश सोनकर, एसडीएम सौरभ सिंह, एसडीएम अरुण कुमार, एसडीएम ध्रुव कुमार, एसडीएम संजीव उपाध्याय, सीओ नगर श्रीयश त्रिपाठी, समस्त बीडीओ एवं ईओ आदि उपस्थित थे।

निवेश से जनपद के विकास की नई राह खुलेगी:डीएम


देवरिया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के समापन समारोह के अंतर्गत महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के संबोधन का सजीव प्रसारण आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया, जिसे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ रवींद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल की उपस्थिति में बड़ी संख्या में आये उद्यमियों ने सुना।

जिले में 178 निवेशकों ने 1952 करोड़ के निवेश का इंटेंट निवेश सारथी पोर्टल पर कराया पंजीकृत

इस अवसर पर उद्योग बन्धु की बैठक का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय निवेश कुंभ के अंतर्गत 12 फरवरी तक कुल 178 निवेशकों द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर 1952.90 करोड़ रुपये का इंटेंट पंजीकृत किया गया है, जिसमें 5500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। इससे जनपद के औद्योगिक विकास की नई राह खुलेगी। उन्होंने समस्त संबंधित विभागों को पंजीकृत निवेश इंटेंट को वास्तविकता में बदलने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निवेश सारथी पोर्टल पर जनपद में निवेश के लिए पंजीकृत प्रत्येक निवेशक से संवाद कायम किया जाए और उनके प्रस्ताव को जमीनी हकीकत में बदला जाए।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने उद्यमियों को सुरक्षित वातावरण के लिए आश्वस्त किया। सीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा कि नए भारत के ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश में निवेशकों को हर तरह की सहूलियतें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इंवेस्टर समिट एवं जनपद स्तरीय निवेश मंथन के जरिये देवरिया का औद्योगिक विकास तेज होगा और लोगों को अपने जनपद में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे। सांसद प्रतिनिधि एवं उद्यमी रविंद्र प्रताप मल्ल ने प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की। आईआईए के मण्डलीय अध्यक्ष जेपी जायसवाल ने उद्यमियों की मूलभूत समस्या यथा भूमि बैंक के विकास करने तथा उद्यमियों के प्रति बैंकों के सकारात्मक रूख अपनाने का अनुरोध किया।

उपयुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने उद्यमियों की प्रत्येक समस्या का समयबद्ध निस्तारण के लिए आश्वस्त किया। कार्यक्रम का संचालन मंजू पांडेय ने किया। इस अवसर पर सीआईए के शक्ति गुप्ता, उद्यमी संजीव अरोड़ा सहित विभिन्न अधिकारी एवं उद्यमी मौजूद थे।

डीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय मठिया तिवारी का औचक निरीक्षण, प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के अवकाश पर जताई नाराजगी


देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के मठिया तिवारी ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के अवकाश संबन्धी प्रपत्र संदिग्ध मिलने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और दोनों के वेतन को अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी आज अपराह्न औचक निरीक्षण करने मठिया तिवारी स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। सर्वप्रथम अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिसमें उन्होंने पाया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपू सिंह मेडिकल अवकाश पर हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद शिक्षा मित्र मीना देवी से एक दिन के मेडिकल अवकाश स्वीकृत होने के अभिलेख मांगे, जिस पर उन्होंने व्हाट्सएप पर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा भेजे गए पत्र को दिखाया। लेकिन जिलाधिकारी की निगाह उसी व्हाट्सएप मैसेज में ऊपर लिखे उनके एक अन्य सन्देश पर गई, जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा आज किसी संभावित औचक निरीक्षण की दशा में इनकम टैक्स संबन्धी कार्य का बहाना बताने का निर्देश शिक्षामित्र को दिया गया था।

सहायक अध्यापक शालिनी सिंह भी अनुपस्थित मिली। उपस्थिति पंजिका में उनका चाइल्ड केयर लीव दर्ज किया गया था। ग्राम प्रधान सहित दर्जन भर ग्रामीणों ने बताया कि शालिनी सिंह अयोध्या में रहती हैं और कुछ दिन पूर्व एक दिन के लिए आई थी और उन्होंने कई दिनों का हस्ताक्षर एक साथ किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लिया और उनकी उपस्थिति की सत्यता की जांच कराने के लिए आश्वस्त किया।जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने का निर्देश पूरे प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी से कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के समय विद्यालय में पंजीकृत 57 विद्यार्थियों में से 23 ही उपस्थित थे। मिड-डे-मील आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

देवरिया में नाबालिग क्रिकेट खिलाड़ी से बॉडी का मसाज कराते क्रिकेट कोच का वीडियो हुआ वायरल


देवरिया। कुश्ती महासंघ में यौन शोषण के आरोप के मामले का सिलसिला अभी थमा नहीं था कि देवरिया जनपद के रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट कोच का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। जिसमें कोच नाबालिग क्रिकेट खिलाड़ी से अपने शरीर की तेल से मालिश करवा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया के क्रिकेट कोच अब्दुल अहमद क्रिकेट के नाबालिग खिलाड़ी जो हास्टल में ही रहता है। वही हॉस्टल के कमरे में बेड पर लेट कर तेल से जमकर मालिश करा रहा है और बेड पर आराम से लेट कर मोबाइल देख रहा है। जिसे देखने से य़ह लगता है कि कोच किसी मसाज सेंटर में मालिश करवा रहा है ।

वही खिलाड़ी ने यह भी आरोप लगाया है कि कोच द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां भी दी जाती हैं और काम भी कराया जाता है। मैं बीमार हूं फिर भी मुझे छुट्टियां नहीं दी जा रही है। य़ह देखना होगा की इस कोच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या कार्रवाई करते हैं या यूं ही यह बच्चे पीड़ित रहेंगे। वही कोच का कहना है कि चोट लगी थी हम खिलाड़ियों के कोच हैं मालिश करा सकते हैं।

निर्बल, असहाय, गरीब किसान एवं राष्ट्र को समर्पित अमृत काल बजट : राज्यमंत्री दया शंकर


देवरिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट कोई आम बजट नहीं बल्कि अमृत काल बजट है। जो गरीब, किसान, समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति, महिलाओं व देश कल्याण को समर्पित बजट है। यह बजट देश के आगामी 25 वर्षों की दशा व दिशा तय करेगा। जिस समय देश आजादी का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा तब देश विश्व के विकसित देशों में शामिल हो चुका होगा।

उपरोक्त बातें राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश दयाशंकर सिंह ने भाजपा द्वारा टाउन हाल आडिटोरियम में आयोजित अमृत काल बजट पर प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने ने कहा कि बजट के महत्व को आम जनता में पहुंचाना सरकार की एक पवित्र मंशा है। उन्होंने सम्बोधन के शुरू में ही विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि इस बजट के खिलाफ बोलने के लिए विपक्ष के पास कुछ बचा नहीं है। लिहाजा विपक्ष तथ्यहीन बातें करके सदन से भाग रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहला बजट है जब खुद मीडिया हाउस भी यह मानने को तैयार है कि इस बजट में कहीं से कोई राजनीति नहीं हुई है। जबकि देश के कई प्रदेशों में शीघ्र ही चुनाव होने वाले हैं। उसके बावजूद यह बजट लोक कल्याण को समर्पित माना जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने कहा कि हम गौरवान्वित हैं कि हमारी चार योजनाएं एक जिला एक उत्पाद, आकांक्षी जनपद, आकांक्षी विकासखंड व गोबर धन योजना को प्रधानमंत्री द्वारा सराहना ही नहीं की गई बल्कि उत्तर प्रदेश के इस योजनाओं को समूचे देश में लागू करने का निर्णय लिया गया।उन्होंने कहा कि निर्बल असहाय को समर्पित अमृत काल का बजट जिसमें प्रधानमंत्री आवास में 66% की वृद्धि, आदिवासियों के लिए समर्पित एकलव्य एकल विद्यालय के बजट में 13% की वृद्धि, आधी आबादी के लिए स्वयं सहायता समूह व कृषि क्षेत्र में बजट की बढ़ोतरी यह साबित करती है कि 2025 तक सब को आवास उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है।

गरीबों के सपनों को मूर्त रूप देने के लिए काम कर रही मोदी सरकार में जन भावनाओं का पूरा ख्याल रखा गया। इसके साथ ही रक्षा बजट में भारी बढ़ोतरी सुरक्षित राष्ट्र का संकल्प स्थापित करता है। वही कृषि क्षेत्र में बजट की बढ़ोतरी किसानों की खुशहाली के साथ ही रेल के क्षेत्र में बजट की भारी बढ़ोतरी से भारतीय रेल शीघ्र ही विश्वस्तरीय रेल की सुविधाएं स्थापित हो सकेंगी। उन्होंने कहा समूचे दुनिया में देश के बजट की सराहना हो रही है। जिस देश ने हमें वर्षों तक गुलाम बनाकर रखा, उस ब्रिटेन को भी हमने पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बने हैं। यह अमृत काल का बजट हमें मजबूत अर्थव्यवस्था वाली श्रेणी में तीसरे स्थान पर ले जाएगा। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह,संचालन संजय सिंह एडवोकेट तथा आभार प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक नित्यानंद पाण्डेय ने किया।

गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी,विधायक दीपक मिश्र शाका,विधायक सुरेन्द्र चौरसिया,छठठेलाल निगम,विजय कुमार दूबे,मारकंडेय शाही,विजय बहादुर दूबे,प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट एस.एन.सिंह,राजेश कुमार मिश्र,बिंदा कुशवाहा,ऊषा पासवान,अजय शाही,श्रीनिवास मणि,रविन्द्र किशोर कौशल,प्रमोद शाही,रामाज्ञा चौहान,शिवकुमार राजभर,महेश मणि,निर्मला गौतम,राजेन्द्र मल्ल,अम्बिकेश पाण्डेय,शिवकुमार राजभर,पवन मिश्र,भारती शर्मा,राजन सोनकर,समशुद्दीन अहमद,प्रवीण मल्ल,छट्ठू यादव,शिवेश पाण्डेय,अभिषेक जायसवाल,संजय पाण्डेय,बृजेश गुप्ता,रामदास मिश्र,नवीन सिंह,जितेन्द्र सिंह,रामसन्तोष शुक्ला,नागेश पति त्रिपाठी,अरविन्द चौहान,जीवन पति त्रिपाठी,प्रभाकर राय,जितेंद्र प्रताप राव,भूपेंद्र सिंह,प्रमोद सिंह,कमलेश सिंह,वैभव सिंह आदि रहें।

*स्ट्रीट वेंडरों के जीवन में स्वनिधि से खुल रहा है समृद्धि का द्वार:डीएम*


देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज जलकल परिसर में स्ट्रीट वेंडरों को केंद्र सरकार की आठ फ्लैगशिप स्कीमों का लाभ पहुंचाने के लिए स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत आयोजित विशेष कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडरों के जीवन मे स्वनिधि योजना से समृद्धि का द्वार खुल रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वनिधि से समृद्धि योजनान्तर्गत पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके परिजनों की सोशियो-इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग करने के साथ ही उन्हें समाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने वाली केंद्र सरकार की 8 फ्लेगशिप योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

जिन योजनाओं से जोड़ा जाएगा उनमें पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, बीओसीडब्ल्यू के अंतर्गत पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना व पीएम मातृ वंदना योजना आदि शामिल हैं।

इसके लिए आज जनपद में देवरिया नगर पालिका, गौरा-बरहज, रुद्रपुर, लार, सलेमपुर, भाटपाररानी, गौरी बाजार भटनी बाजार एवं मझौलीराज आदि 9 नगर निकायों में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप 16 फरवरी तक चलेगा जिसमें सभी संबंधित विभाग के कार्मिक उपलब्ध रहेंगे। स्वनिधि से समृद्धि योजनान्तर्गत जनपद में लगभग 6000 स्ट्रीट वेंडरों को लाभ पहुंचाया जाएगा। डीएम ने जनपद के समस्त स्ट्रीट वेंडरों से योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए बनाये गए काउंटरों का भी निरीक्षण किया एवं कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस शिविर में आने वाले प्रत्येक रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को इन योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए। किसी भी दशा में उन्हें निराश करके वापस न लौटाया जाए। सीएमओ डॉ राजेश झा ने पीएम मातृ वंदना और जननी सुरक्षा योजना की जानकारी दी।

इस अवसर पर एसडीएम सौरभ सिंह, ईओ रोहित सिंह, पीओ डूडा विनोद कुमार मिश्रा, एलडीएम अरुणेश कुमार, नायब तहसीलदार धर्मवीर सहित बड़ी संख्या में रेहड़ी पटरी व्यवसायी उपस्थित थे।