"डिवोशनल फैन्सकेप्स" पुस्तक लिखने वाले माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार "को चैम्बर आफ काॅमर्स की अध्यक्ष ने दी बधाई
जमशेदपुर झारखंड निवासी माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की पुस्तक 'डिवोशनल फैनस्केप्स' में प्रमुखता से जगह मिली है। ख्यातिप्राप्त लेखिका शालिनी कक्कड़ ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को दर्शाने वाली अपनी इस नयी में यह बताने पुस्तक में बेबाकी से भारत की कई हस्तियों को जगह दी है।
इस पुस्तक का प्रयास किया गया है कि किस तरह कोई फैन दीवानगी की हद पार करते हुए किसी की पूजा करते हुए उसे देवता का स्थान दे देता है। शालिनी कक्कड कहती हैं कि यह पुस्तक भक्तिमय प्रशंसक पप्पू सरदार पर केंद्रित है, वहीं, माधुरी दीक्षित पप्पू कहते हैं कि वह उन सभी के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने माधुरी दीक्षित के लिए उनके जुनून में उनका साथ दिया।
वह उन भक्त प्रशंसकों में से एक होने को लेकर रोमांचित हैं कि इस कारण उन्हें पहचान मिली है। पप्पू-माधुरी कहानी को बेस्टसेलर में जगह मिली है। 423 पृष्ठ की यह पुस्तक लेक्सिंगटन बुक्स द्वारा प्रकाशित की गई है और यह डिजिटल प्रारूप में भी उपलब्ध है। संस्करण अमेज़न पर उपलब्ध है पप्पू सरदार ने यह भी कहा कि पुस्तक प्रकाशक से प्राप्त रॉयल्टी का उपयोग सामाजिक कार्यों में किया जाएगा।
Feb 13 2023, 21:38