सीडीओ ने किया विकास खण्ड गौरीबाजार के ग्राम पंचायत चरियांव खास मे मनरेगा निर्माण कार्य का निरीक्षण
देवरिया ।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड गौरीबाजार के ग्राम पंचायत चरियांव खास मे मनरेगा योजनान्तर्गत चकरोड कार्य रामाकान्त के राजभर के खेत से कुर्ना नाला तक चकबन्ध निर्माण कार्य वर्क आई0डी0 मस्टररोल संख्या 5175 एवं 5176 निर्गत किया गया था, का निरीक्षण किया गया। जिसपर 19 श्रमिकों का मस्टररोल निर्गत किया गया था एवं 19 की उपस्थिति भी एन०एम०ए०एस० के माध्यम से मस्टररोल संख्या 5175 पर प्रातः 09:55 बजे एवं मस्टररोल संख्या 5176 पर प्रातः 09:57 बजे लिया गया था. अधोहस्ताक्षरी द्वारा अपराह्न 01.03 बजे निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय कार्य स्थल पर कुल 12 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। एक अन्य कार्य सुरेश सिंह के खेत से अनिरूद्ध सिंह के खेत तक चकबन्ध निर्माण कार्य पर मस्टररोल संख्या 5224 एवं 5224 निर्गत कि गया था जिसपर प्रातः 09:58 बजे एन0एम0एस0 के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की गयी थी, निरीक्षण के समय एक भी श्रमिक नही पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि उपस्थिति लेने वाले कर्मचारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए उपस्थित श्रमिकों को वास्तविक कार्य के सापेक्ष नियमानुसार भुगतान करना सुनिश्चित करें।
चल रहे कार्य पर सी०आई०बी० बोर्ड नही पाये जाने पर सम्बन्धित से नियमानुसार वसूली करते हुए अपने स्तर से सम्बन्धित ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस निर्गत करें कार्य का अनुश्रवण नही किये जाने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गौरीबाजार को सचेत करते हुए निर्देश दिये गये कि भविष्य मे इसकी पुनरावृत्ति पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी गौरीबाजार को निर्देश दिये गये कि चल रहे कार्य पर महिला मेट को नियोजित किये जाने हेतु कार्य स्थल पर 20 से अधिक श्रमिकों का नियोजन करना सुनिश्चित करें एवं कार्य को मानक के अनुरूप कराते हुए निर्धारित समय पर पूर्ण करायें।
Feb 13 2023, 20:14