/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz *समाधान यात्रा के तहत औरंगाबाद पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, पंचायत सरकार भवन समेत अन्य 07 नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों का किया उद्घाटन Aurangabad
*समाधान यात्रा के तहत औरंगाबाद पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, पंचायत सरकार भवन समेत अन्य 07 नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों का किया उद्घाटन

औरंगाबाद : समाधान यात्रा कार्यक्रम के तहत आज सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के कंचनपुर ग्राम पंचायत के पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जिले के अन्य 07 नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों(03 नबीनगर, 02 बारुण, 02 रफीगंज, 01 कुटुंबा) का दूरस्थ उद्घाटन किया गया।

विदित है कि पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में माननीय मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई।

गौरतलब हो कि समाधान यात्रा के दौरान कुल 12 विभागों के द्वारा उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं एवं उत्पादों का स्टॉल लगाया गया था। 

इनमें से स्वास्थ्य विभाग, जीविका, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला राजस्व शाखा, जिला प्रोग्राम कार्यालय (आईसीडीएस), जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, डीआरसीसी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कृषि कार्यालय, जिला शिक्षा कार्यालय, मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग द्वारा स्टॉल प्रदर्शित किया गया था। 

जीविका कार्यालय द्वारा जीविका समूह द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में औरंगाबाद जिले की उपलब्धि को दिखाया गया। 

जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा अलंकारी मत्स्य इकाई सहायता योजना के तहत कुल 05 लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया। 

जिला राजस्व शाखा, औरंगाबाद द्वारा लगाए गए स्टॉल पर मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बारुण प्रखंड के कुल 5 वासविहीन लाभुकों को भू बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया। 

डीआरसीसी द्वारा बिहारी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई एवं कुल 07 लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ दिया गया। 

आईसीडीएस द्वारा लगाए गए स्टॉल पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत कुल 02 लाभुकों को लाभ दिया गया। 

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित स्टॉल में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कुल 5 लाभुकों को ई साइकिल एवं ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। 

जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा बाल हृदय योजना एवं टेलीमेडिसिन योजना के बारे में बताया गया। 

जिला कृषि कार्यालय द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कृषि उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। 

मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इन सभी स्टॉल पर जाकर जीविका दीदियों एवं उपस्थित अन्य लोगों से मुलाकात की गई एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से संवाद किया गया। साथ ही उनको सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। 

इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र, कंचनपुर का निरीक्षण किया गया एवं केन्द्र पर उपस्थित सीडीपीओ, सेविका एवं सहायिका से बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। 

आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से समाहरणालय पहुंचे जहां योजना भवन के सभागार में विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जदयू व महागठबंधन से उपेंद्र कुशवाहा आउट! औरंगाबाद मे लगा पोस्टर कुछ ऐसा ही कर रहा इशारा

औरंगाबाद : बगावती तेवर में चल रहे जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पार्टी और बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन से आउट हो चुके है! ऐसा औरंगाबाद की सड़कों पर साफ दिख रहा है। 

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद की समाधान यात्रा पर दोपहर में यहां आ रहे है। 

पूरे शहर में उनके स्वागत में महागठबंधन के घटक दलों-जदयू, राजद और कांग्रेस ने पोस्टर्स लगाएं है। तीनों ही दलों के छोटे-बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार के स्वागत में पोस्टर लगाए है। 

हर पोस्टर-बैनर में नीतीश कुमार केंद्र में है। पोस्टर बैनर में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,  तेज प्रताप, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं महागठबंधन के अन्य दलों के नेताओं की तस्वीरे लगी है। लेकिन पोस्टरों में उपेंद्र कुशवाहा कही नही दिख रहे है। 

इसके संकेत समझे जा सकते है। संकेत साफ है कि अघोषित तौर पर जदयू ने उपेंद्र कुशवाहा को आउट कर दिया है। जमीन पर भी यह दिख रहा हैं और महज घोषणा बाकी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा के मद्देनजर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक

औरंगाबाद: जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2023 को अपराहन में प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री महोदय की समाधान यात्रा के मद्देनजर इस अवसर पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंचकर तत्पर रहने का निर्देश दिया गया। 

साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब संबंधित एसडीएम एवं एसडीपीओ से साझा करने का निर्देश दिया गया। 

गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं मीडिया कर्मियों को पास निर्गत किया गया है। जिसके बगैर प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया गया। 

जिला परिवहन पदाधिकारी को यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने का निदेश दिया गया। गौरतलब हो कि इस दौरान कुल 194 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने लिए जिम्मेवार होंगे।

औरंगाबाद: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

औरंगाबाद: आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले आंगनबाड़ी केंद्र कंचनपुर मदनपुर में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसका विषय था गरीबी 

उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाओं से सम्बंधित नालसा योजनाएं 2015 ,

जिसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक विनय कुमार ने किया।

 पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जो सरकारी योजनाएं गरीबी उन्मूलन के लिए चलाई जा रही है उसके प्रचार प्रसार और वंचितों को लाभ दिलाने का जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद यथा संभव प्रयास करता है समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से दुर्बल वर्ग को दिये गए लाभ और मौलिक अधिकार तक पहुंच सुनिश्चित करता हैl

जैसे पेंशन, बैंक ऋण,काम के बदले भोजन,खाध सुरक्षा योजना, जवाहर ग्राम समृद्धि योजना, इंदिरा आवास योजना, 100 दिन रोजगार गारंटी योजना, सहायता समूह, बेंक खाता, सब्सिडी, स्वास्थ्य बीमा, मध्याह्न भोजन, निशुल्क विधिक सहायता, पैरवी से वंचित बंदी को निशुल्क अधिवक्ता, कल्याण कारी कानून का प्रचार प्रसार, पीड़ितों को मुआवजा सहित कई योजनाएं का लाभ वंचितों के लिए है जिससे वे एक सामान्य मानवीय स्तर के जीवन जी सकें,

औरंगाबाद: सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा- पांच समस्याओं का सीएम कर दें निदान तो समाधान अन्यथा व्यवधान यात्रा

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने तंज कसा है। 

कहा है कि मुख्यमंत्री 13 फरवरी को औरंगाबाद की समाधान नही व्यवधान यात्रा पर आ रहे है। यदि नीतीश कुमार सही मायने में यहां समाधान यात्रा पर आ रहे है तो वें औरंगाबाद की पांच समस्याओं का समाधान कर दे तो वे इसे व्यवधान यात्रा नही मानेंगे। 

उन्होने पांच समस्याओं की बिंदुवार चर्चा करते हुए कहा कि औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज नही है। य़ह यहां की एक बहुत बड़ी समस्या है। मुख्यमंत्री इसका समाधान करे। कहा कि दूसरी समस्या औरंगाबाद के केंद्रीय विद्यालय की है। 

यहां केंद्रीय विद्यालय के खुले 13 साल हो गये है। विद्यालय को अपनी जमीन नही है। इस कारण यहां बच्चों की 11वीं और 12वीं की पढ़ाई नही हो रही है। आगे की पढ़ाई के लिए यहां के बच्चों को दूसरे जगह जाना पड़ता है।

 बिहार सरकार स्कूल को मात्र पांच एकड़ जमीन दे देती तो विद्यालय का 60 करोड़ का अपना भवन बन गया होता। इस स्कूल में पढ़नेवाले 99 प्रतिशत बच्चें औरंगाबाद या बिहार के है।

 स्कूल को सरकार द्वारा जमीन नही देना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और इस समस्या का समाधान मुख्यमंत्री को करना चाहिए। तीसरी समस्या स्टेट हाईवे-101 की है। कई वर्ष पूर्व यह अम्बा-गया पथ स्टेट हाईवे के रूप में अधिसूचित हुआ था। अभी यह सिंगल रोड है। इसका दोहरीकरण जरूरी है।

 अम्बा से मदनपुर तक इसके दोहरीकरण की योजना बनी है लेकिन आगे की ओर दोहरीकरण को छोड़ दिया गया है। इस कारण औरंगाबाद जिले के मदनपुर व रफीगंज प्रखंड, गया जिले के गुरुआ और चंदौती आदि प्रखंड के इलाके दोहरीकरण से वंचित हो गए है। इस सड़क का समाधान भी तो मुख्यमंत्री को करना चाहिए। 

सांसद ने चौथी समस्या की चर्चा करते हुए कहा कि औरंगाबाद जिले का दक्षिणी भाग नक्सल प्रभावित है। इस इलाके में दो अंर्तराज्यीय सिंचाई परियोजनाएं-बटाने और बतरे जलाशय परियोजना है। बटाने परियोजना का राईट कैनाल आजतक नही बना है। बतरे का बीयर नही बना है। 

इससे नबीनगर, कुटुम्बा, देव और अन्य इलाकों की जनता प्रभावित है। इलाके के लोगो को सिंचाई संकट झेलना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री को इस क्षेत्र की जनता की इस समस्या का समाधान करना चाहिए। पांचवीं समस्या की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि जिले के दक्षिणी क्षेत्र में प्राकृतिक जल संसाधन मौजूद है। 

इस क्षेत्र में नदियों पर चेक डैम आदि लघु सिंचाई की योजना को पूरा कर इलाके में सिंचाई की समस्या को दूर किया जा सकता है। गया जिले के इमामगंज, डुमरिया, बांकेबाजार आदि इलाके में सिंचाई का संकट है। 

इन समस्याओं से ग्रसित लोग चाहते है कि मुख्यमंत्री इनके समाधान की घोषणा करे। मुख्यमंत्री घोषणा करे कि हर पहाड़ी नदी पर छोटे-छोटे बांध, जलाशय और चेक डैम बनाकर सिंचाई की व्यवस्था होगी। 

कहा कि इन पांच समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री कर दे तो मैं मानुंगा कि वें औरंगाबाद की समाधान यात्रा पर आए अन्यथा यह व्यवधान यात्रा है।

औरंगाबाद: अपराधियों ने हत्या कर रेल ट्रैक पर फेंका युवक का सिर, हादसा या सुसाइड के एंगल से पुलिस कर रही तफ्तीश

औरंगाबाद: पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत डिहरी-गया रेलखंड पर औरंगाबाद जिले में सोननगर स्टेशन के पास रविवार को रेल ट्रैक पर एक युवक का सिर काट कर रख देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। रेल ट्रैक के पास ही युवक का धड़ भी बरामद हुआ है।

 मृतक की पहचान बारूण थाना के इंग्लिश गांव निवासी श्याम सुंदर पासवान के पुत्र राहुल कुमार(30) वर्ष के रूप में की गई है। परिजनों का आरोप है कि युवक को पहले अगवा किया गया। 

इसके बाद उसकी कही हत्या की गयी और हादसे का रूप देने के लिए सिर को रेल ट्रैक पर और धड़ को रेल ट्रैक के पास में फेंक दिया गया। परिजनों के मुताबिक मृतक का अपने ही गोत्तिया परिवार से संपत्ति को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था।

 उसे बार-बार हत्या करने की धमकी दी जा रही थी। अंततः उसकी हत्या कर मृतक के सर को रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया। घटना के बाद मृतक के परिजन हाहाकार कर रहे है। 

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उनके गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद सोनगगर रेल थाना की पुलिस ने शव को बारूण पुलिस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। बारूण पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। 

हालांकि पुलिस प्रथमदृष्टया इसे हादसा मान रही है। पुलिस का कहना है कि युवक की किसी ट्रेन से कटकर मौत हुई है लेकिन पुलिस परिजनों के आरोप को भी सिरे से खारिज नही कर रही है।

 बारूण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि पुलिस हत्या, हादसा और आत्महत्या तीनों ही एंगल से मामले की तहकीकात में जुटी है। 

जांच के बाद ही अंतिम तौर पर कहा जा सकता है कि मामला हत्या, दुर्घटना या सुसाइड का है। फिलहाल पुलिसिया जांच जारी है।

औरंगाबाद: इओयू ने किया शातिर अपराधी को गिरफ्तार, साथ ले गई पटना

औरंगाबाद: आर्थिक अपराध इकाई(इओयू) की टीम ने औरंगाबाद शहर के सत्येंद्रनगर से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अपराधी को इओयू की टीम अपने साथ पटना ले गई है। गिरफ्तार आनंद वैभव सत्येंद्रनगर निवासी ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह का पुत्र है। 

पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम ने बताया कि औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस के सहयोग से आर्थिक अपराध इकाई, पटना की ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार किये गये विकास वैभव पर आर्थिक अपराध इकाई थाना, पटना में भादंवि की धारा 417, 419, 420, 465, 468, 471 एवं 66(डी) आइटी के तहत प्राथमिकी संख्या- 8/20 दर्ज है। यह प्राथमिकी 02 नवम्बर 2020 को दर्ज की गई थी। 

आनंद वैभव को इओयू की टीम अग्रेतर कार्रवाई हेतु अपने साथ पटना ले गई है।

औरंगाबाद: सीएम की समाधान यात्रा की समीक्षा बैठक पर सांसद ने कही बड़ी बात, कहा-35 मिनट में कितने बिंदुओं पर हो पाएगी चर्चा

            

औरंगाबाद: सांसद सुशील कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोमवार को यहां की समाधान यात्रा पर होनेवाली समीक्षा बैठक पर बड़ी बात कही है। सांसद ने कहा कि यहां का सांसद होने के नाते अधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा का आमंत्रण मिला है। 

आमंत्रण के लिए वे धन्यवाद देते है। सांसद के रूप में मेरी उपस्थिति लोकसभा के चालू बजट सत्र में अनिवार्य है। मेरी पार्टी भाजपा ने अपने सभी सांसदों को बजट सत्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिरा व्हिप जारी किया है। मेरे लिए व्हिप का पालन करना सरकार के हित में और दल हित में जरूरी है। इस कारण मुख्यमंत्री की औपचारिक समीक्षा बैठक में मैं शामिल नही हो पाउंगा। 

यदि यहां रहने पर मैं समीक्षा बैठक में शामिल होता ताे, इस बारे में मेरा मानना है कि 35 मिनट की बैठक में कोई काम नही हो सकता है। मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार नीतीश कुमार कल 2.55 में समीक्षा बैठक में आएंगे और 3.40 में हवाई मार्ग से प्रस्थान कर जाएंगे। 

किसी भी सरकारी बैठक में 10 मिनट तो परिचय की औपचारिकता पूरा करने में ही बीत जाता है। ऐसे में समीक्षा के लिए मात्र 35 मिनट का समय शेष बचता है। शेष 10 मिनट तो सीएम को बैठक से निकल कर हैलीपैड तक जाने में लग जाएंगा।

 ऐसे में यह सहज ही समझा जा सकता है कि 25 मिनट में किन-किन मुद्दो और विषयों पर समीक्षा होगी। यह समीक्षा के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा करना होगा। 

औरंगाबाद में जितनी समस्याएं है, उसकी समीक्षा के लिए पूरे दिन की जरूरत है। मुख्यमंत्री पूरा दिन बैठते, तब जाकर सभी बिंदुओं और मुद्दो पर सही मायने में समीक्षा होती। 

कहा कि मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा पर करोड़ो करोड़ रूपये खर्च हो रहे है लेकिन जनता की किसी समस्या का समाधान नही हो रहा है। 

यह यात्रा सरकारी खर्चें पर तफरीह मात्र है और जनता का इससे कोई भला नही होनेवाला है।

समाधान यात्रा पर बोले पूर्व मंत्री, कहा बिहार में समस्या ही समस्या, समाधान कहां?

औरंगाबाद: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरीय नेता डॉ. प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को आड़े हाथों लिया है। डॉ. कुमार ने रविवार को यहां कहा कि पूरे बिहार में समस्या ही समस्या है। समाधान कही नही दिख रहा है। 

समाधान यात्रा पर जहां भी नीतीश कुमार जा रहे है, वे जनता से नही मिल रहे है। वें बैठको का दिखावा कर रहे है। आधे घंटे की बैठक में क्या समीक्षा होगी, यह कागजी बात है। मुख्य्मंत्री किन बातों का समाधान कर रहे है, यह उन्हे बताना चाहिए। जनता उनसे मिलना चाहती हैं। अपनी बात रखना चाहती है। जनता अपनी समस्या का समाधान चाह रही है लेकिन मुख्यमंत्री जनता से मिल नही रहे है। इस कारण जनता विरोध भी कर रही है। 

फिर भी मुख्यमंत्री जनता की नही सुन रहे है। मुख्यमंत्री को जनता की समस्या सुनकर समाधान करना चाहिए। कहा कि यहां के सांसद सुशील बाबू ने मुख्यमंत्री से जो पांच सवाल उठाये है, उनका समाधान भी सीएम को करना चाहिए। यह यात्रा उनकी नजर में समाधान यात्रा नही है।

औरंगाबाद: राष्ट्रीय लोक अदालत मे वादों की निष्पादन में रिकॉर्ड स्थापित करने पर जिला जज ने दिया बधाई

औरंगाबाद: राष्ट्रीय लोक अदालत मे वादों की निष्पादन में रिकॉर्ड स्थापित करने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार, न्यायिक पदाधिकारियों, दोनों अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं, बैंक पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, के साथ साथ लोक अदालत में आये समस्त वाद करियों, पक्षकारों मीडिया बन्धुओ और समस्त जिले वासियों को बधाई दिया है।

 उन्होंने कहा है कि उपरोक्त सभी के सामुहिक प्रयास मीडिया के अपार सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने अपने लक्ष्य से बढ़कर अभूतपूर्व वादों का निस्तारण करने में सफलता स्थपित किया है, और एक रिकॉर्ड स्थापित किया। इसमे समस्त जिले वासियों को बधाई। साथ मे उनको विशेष बधाई जिन्होंने अपने वाद को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण करवाया।

 उन्होंने यह भी कहा इस सफलता को हमे और भी आगे ले जाना है इसमें समस्त जिले वासी, और सम्बन्धित पदाधिकारी, पक्षकारों, से अपील है कि अगले लोक अदालत में और अधिक मामलों का निस्तारण करायें।

प्राधिकार के सचिव श्री प्रणव शंकर ने कहा यह सफलता हमे और अधिक कार्य करने हेतु प्रेरित करता है और जिला विधिक सेवा आगे और भी इस सम्बंध में कार्य करेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ मीले। 

उन्होंने कहा कि जिनका वाद किसी कारण वश इस लोक अदालत में निस्तारण नही हो पाया उनका वाद को अगले लोक अदालत में निस्तारण करवाने का कोशिश किया जाएगा। 

वे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से सम्पर्क में रहे ताकि समय रहते उनके वादों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जरूरी कार्यवाही पूरी कर सके।