मुजफ्फरपुर: वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश जारी
मुजफ्फरपुर: वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2023 दिनांक 14.02.2023 से 22.02.2023 तक मुजफ्फरपुर जिले के 76 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की जा रही है।
पूरी सजगता व सक्रियता बरतते हुए पूरे परीक्षा केन्द्र के भवन तथा परिसर की सघन जाँच (सर्च) किया जाय, ताकि किसी भी प्रकार से कदाचार की कोई भी सामग्री परीक्षार्थियों के हाथ नहीं लग सके।
परीक्षा में परीक्षा कक्ष/हाॅल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी हीं पर्याप्त दूरी पर बैठेंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है। देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना सर्वथा वर्जित है, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर सघन तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी। ऐसे परीक्षार्थी जिनका प्रवेश पत्र में फोटो ऋटिपूर्ण है, उन्हें परीक्षा में सम्मिलत कराये जाने से पूर्व उसका भौतिक सत्यापन कर संतुष्ट हो लेना आवश्यक होगा।
इसके लिए परीक्षार्थी को पंजीयन कार्ड एवं प्रवेश पत्र के साथ निम्नांकित प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज की छायाप्रति, जो किसी राजपत्रित पदाधिकारी से हस्ताक्षरित एवं उसके साथ सत्यापित/अभिप्रमाणित हो, उसे केन्द्राधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा-
आधार कार्ड, वोटर आई0डी0, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट अथवा फोटोयुक्त बैंक पासबुक ।
परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, ब्लू टूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, व्हाईटनर एवं इरेजर आदि लाने तथा उनके इस्तेमाल/नाखून के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगायी जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0621-2212377 एवं 2216275 है।
Feb 12 2023, 10:29