जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से सदर अस्पताल में एक मरीज की तड़प-तड़प कर हो गई मौत
औरंगाबाद : जिले में एम्बुलेंस की लापरवाही के कारण सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। मृतक वृद्ध महिला देव थाना क्षेत्र के जुड़ा बिगहा गांव निवासी विजय सिंह की 55 वर्षीय पत्नी कांति देवी थी। परिजनों में सदर अस्पताल के व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाया है।
अस्पताल में ही गई जान
दरअसल शुक्रवार को सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर कांति देवी को परिजन सदर अस्पताल में इलाज कराने को लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को पटना लेकर जाना चाहते थे, जिसके बाद परिजन एम्बुलेंस की तलाश करने लगे, लेकिन कोई एम्बुलेंस नही मिला। एक एम्बुलेंस मिला भी तो वह जाने को तैयार नहीं हुआ।
वहीं कुछ ही देर बाद महिला तड़प-तड़प कर अस्पताल के बेड पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि इस मामले में सदर अस्पताल की पूरी तरह से लापरवाही है।
वहीं सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. कुमार बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि एम्बुलेंस चालकों के द्वारा लापरवाही बरती गई है। यह जांच का विषय है, जांच किया जा रहा है। इसके बाद पैसे मांगने और मरीज को छोड़कर भागने पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Feb 10 2023, 19:24