/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png StreetBuzz देवरिया में नाबालिग क्रिकेट खिलाड़ी से बॉडी का मसाज कराते क्रिकेट कोच का वीडियो हुआ वायरल Deoria
देवरिया में नाबालिग क्रिकेट खिलाड़ी से बॉडी का मसाज कराते क्रिकेट कोच का वीडियो हुआ वायरल


देवरिया। कुश्ती महासंघ में यौन शोषण के आरोप के मामले का सिलसिला अभी थमा नहीं था कि देवरिया जनपद के रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट कोच का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। जिसमें कोच नाबालिग क्रिकेट खिलाड़ी से अपने शरीर की तेल से मालिश करवा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया के क्रिकेट कोच अब्दुल अहमद क्रिकेट के नाबालिग खिलाड़ी जो हास्टल में ही रहता है। वही हॉस्टल के कमरे में बेड पर लेट कर तेल से जमकर मालिश करा रहा है और बेड पर आराम से लेट कर मोबाइल देख रहा है। जिसे देखने से य़ह लगता है कि कोच किसी मसाज सेंटर में मालिश करवा रहा है ।

वही खिलाड़ी ने यह भी आरोप लगाया है कि कोच द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां भी दी जाती हैं और काम भी कराया जाता है। मैं बीमार हूं फिर भी मुझे छुट्टियां नहीं दी जा रही है। य़ह देखना होगा की इस कोच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या कार्रवाई करते हैं या यूं ही यह बच्चे पीड़ित रहेंगे। वही कोच का कहना है कि चोट लगी थी हम खिलाड़ियों के कोच हैं मालिश करा सकते हैं।

निर्बल, असहाय, गरीब किसान एवं राष्ट्र को समर्पित अमृत काल बजट : राज्यमंत्री दया शंकर


देवरिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट कोई आम बजट नहीं बल्कि अमृत काल बजट है। जो गरीब, किसान, समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति, महिलाओं व देश कल्याण को समर्पित बजट है। यह बजट देश के आगामी 25 वर्षों की दशा व दिशा तय करेगा। जिस समय देश आजादी का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा तब देश विश्व के विकसित देशों में शामिल हो चुका होगा।

उपरोक्त बातें राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश दयाशंकर सिंह ने भाजपा द्वारा टाउन हाल आडिटोरियम में आयोजित अमृत काल बजट पर प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने ने कहा कि बजट के महत्व को आम जनता में पहुंचाना सरकार की एक पवित्र मंशा है। उन्होंने सम्बोधन के शुरू में ही विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि इस बजट के खिलाफ बोलने के लिए विपक्ष के पास कुछ बचा नहीं है। लिहाजा विपक्ष तथ्यहीन बातें करके सदन से भाग रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहला बजट है जब खुद मीडिया हाउस भी यह मानने को तैयार है कि इस बजट में कहीं से कोई राजनीति नहीं हुई है। जबकि देश के कई प्रदेशों में शीघ्र ही चुनाव होने वाले हैं। उसके बावजूद यह बजट लोक कल्याण को समर्पित माना जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने कहा कि हम गौरवान्वित हैं कि हमारी चार योजनाएं एक जिला एक उत्पाद, आकांक्षी जनपद, आकांक्षी विकासखंड व गोबर धन योजना को प्रधानमंत्री द्वारा सराहना ही नहीं की गई बल्कि उत्तर प्रदेश के इस योजनाओं को समूचे देश में लागू करने का निर्णय लिया गया।उन्होंने कहा कि निर्बल असहाय को समर्पित अमृत काल का बजट जिसमें प्रधानमंत्री आवास में 66% की वृद्धि, आदिवासियों के लिए समर्पित एकलव्य एकल विद्यालय के बजट में 13% की वृद्धि, आधी आबादी के लिए स्वयं सहायता समूह व कृषि क्षेत्र में बजट की बढ़ोतरी यह साबित करती है कि 2025 तक सब को आवास उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है।

गरीबों के सपनों को मूर्त रूप देने के लिए काम कर रही मोदी सरकार में जन भावनाओं का पूरा ख्याल रखा गया। इसके साथ ही रक्षा बजट में भारी बढ़ोतरी सुरक्षित राष्ट्र का संकल्प स्थापित करता है। वही कृषि क्षेत्र में बजट की बढ़ोतरी किसानों की खुशहाली के साथ ही रेल के क्षेत्र में बजट की भारी बढ़ोतरी से भारतीय रेल शीघ्र ही विश्वस्तरीय रेल की सुविधाएं स्थापित हो सकेंगी। उन्होंने कहा समूचे दुनिया में देश के बजट की सराहना हो रही है। जिस देश ने हमें वर्षों तक गुलाम बनाकर रखा, उस ब्रिटेन को भी हमने पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बने हैं। यह अमृत काल का बजट हमें मजबूत अर्थव्यवस्था वाली श्रेणी में तीसरे स्थान पर ले जाएगा। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह,संचालन संजय सिंह एडवोकेट तथा आभार प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक नित्यानंद पाण्डेय ने किया।

गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी,विधायक दीपक मिश्र शाका,विधायक सुरेन्द्र चौरसिया,छठठेलाल निगम,विजय कुमार दूबे,मारकंडेय शाही,विजय बहादुर दूबे,प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट एस.एन.सिंह,राजेश कुमार मिश्र,बिंदा कुशवाहा,ऊषा पासवान,अजय शाही,श्रीनिवास मणि,रविन्द्र किशोर कौशल,प्रमोद शाही,रामाज्ञा चौहान,शिवकुमार राजभर,महेश मणि,निर्मला गौतम,राजेन्द्र मल्ल,अम्बिकेश पाण्डेय,शिवकुमार राजभर,पवन मिश्र,भारती शर्मा,राजन सोनकर,समशुद्दीन अहमद,प्रवीण मल्ल,छट्ठू यादव,शिवेश पाण्डेय,अभिषेक जायसवाल,संजय पाण्डेय,बृजेश गुप्ता,रामदास मिश्र,नवीन सिंह,जितेन्द्र सिंह,रामसन्तोष शुक्ला,नागेश पति त्रिपाठी,अरविन्द चौहान,जीवन पति त्रिपाठी,प्रभाकर राय,जितेंद्र प्रताप राव,भूपेंद्र सिंह,प्रमोद सिंह,कमलेश सिंह,वैभव सिंह आदि रहें।

*स्ट्रीट वेंडरों के जीवन में स्वनिधि से खुल रहा है समृद्धि का द्वार:डीएम*


देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज जलकल परिसर में स्ट्रीट वेंडरों को केंद्र सरकार की आठ फ्लैगशिप स्कीमों का लाभ पहुंचाने के लिए स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत आयोजित विशेष कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडरों के जीवन मे स्वनिधि योजना से समृद्धि का द्वार खुल रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वनिधि से समृद्धि योजनान्तर्गत पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके परिजनों की सोशियो-इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग करने के साथ ही उन्हें समाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने वाली केंद्र सरकार की 8 फ्लेगशिप योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

जिन योजनाओं से जोड़ा जाएगा उनमें पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, बीओसीडब्ल्यू के अंतर्गत पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना व पीएम मातृ वंदना योजना आदि शामिल हैं।

इसके लिए आज जनपद में देवरिया नगर पालिका, गौरा-बरहज, रुद्रपुर, लार, सलेमपुर, भाटपाररानी, गौरी बाजार भटनी बाजार एवं मझौलीराज आदि 9 नगर निकायों में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप 16 फरवरी तक चलेगा जिसमें सभी संबंधित विभाग के कार्मिक उपलब्ध रहेंगे। स्वनिधि से समृद्धि योजनान्तर्गत जनपद में लगभग 6000 स्ट्रीट वेंडरों को लाभ पहुंचाया जाएगा। डीएम ने जनपद के समस्त स्ट्रीट वेंडरों से योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए बनाये गए काउंटरों का भी निरीक्षण किया एवं कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस शिविर में आने वाले प्रत्येक रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को इन योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए। किसी भी दशा में उन्हें निराश करके वापस न लौटाया जाए। सीएमओ डॉ राजेश झा ने पीएम मातृ वंदना और जननी सुरक्षा योजना की जानकारी दी।

इस अवसर पर एसडीएम सौरभ सिंह, ईओ रोहित सिंह, पीओ डूडा विनोद कुमार मिश्रा, एलडीएम अरुणेश कुमार, नायब तहसीलदार धर्मवीर सहित बड़ी संख्या में रेहड़ी पटरी व्यवसायी उपस्थित थे।