12 फरवरी को होगी जिले के 22 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा, कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी
औरंगाबाद : जिले के 22केंद्रों पर आगामी 22 फरवरी को 68वीं बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 18 केंद्र औरंगाबाद अनुंडल व चार केंद्र दाऊदनगर अनुमंडल मुख्यालय व उसके आसपास बनाए गए हैं। परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।
एनआईटी द्वारा रैंडम विधि से प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों की सूची जारी की गई है जो परीक्षा के दौरान वीक्षक का कार्य करेंगे।वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। विधि व्यवस्था को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे।साथ ही जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
11 बजे के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे परीक्षार्थी
परीक्षा 12:00 से 2:00 तक होगी। जबकि परीक्षार्थियों को 9:30 से 11:00 बजे के बीच रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले मुख्य द्वार पर ही केंद्र अधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में सघन जांच की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए अलग कक्ष तथा महिला पुलिस की व्यवस्था की जाएगी। 11:00 बजे तक सभी परीक्षार्थी अपने कक्ष में अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। इसके बाद 11:00 बजे से 11:30बजे तक वीक्षक आश्वस्त हो लेंगे की किसी भी परीक्षार्थी के पास कोई भी वर्जित सामान नहीं है।
जानिए किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी होंगे शामिल
एसएस सिन्हा कॉलेज - 960
मिशन स्कूल - 780
डीएवी पब्लिक स्कूल - 600
महेश अकैडमी - 396
सरस्वती शिशु मंदिर - 696
गेट स्कूल - 600
अंबिका पब्लिक स्कूल - 960
लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल - 504
आरएलएसवाई कॉलेज - 600
विवेकानंद वीआईपी स्कूल - 600
राजर्शी विद्या मंदिर - 384
संत जेवियर्स हाई स्कूल - 300
अनुग्रह गर्ल्स हाई स्कूल - 396
डीएवी पब्लिक स्कूल दानी बिगहा - 300
किशोरी सिन्हा गर्ल्स हाई स्कूल - 360
टाउन इंटर स्कूल - 384
बीएल इंडो पब्लिक स्कूल कर्मा रोड - 576
ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल - 384
विवेकानंद मिशन स्कूल दाउदनगर - 600
गर्ल्स इंटर स्कूल दाउदनगर - 516
अशोक इंटर स्कूल दाउदनगर - 528
राष्ट्रीय इंटर स्कूल दाउदनगर - 600
अभ्यर्थियों के सामने ही खोला जाएगा प्रश्न पत्र
11:45 बजे परीक्षा हॉल में सीलबंद प्रश्न पत्र को ले जाया जाएगा। 11:50 बजे पूर्वाहन परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के सामने प्रश्नपत्र के पैकेट का सील खोला जाएगा पश्चात ओएमआर शीट का वितरण कर 12:00 से परीक्षा आरंभ की घंटी बजाई जाएगी।
परीक्षा समाप्ति के पांच मिनट पूर्व केंद्राधीक्षक के आदेशानुसार एक वार्निंग बेल बजाकर बेशक यह घोषणा करेंगे कि परीक्षा के पांच मिनट शेष है। अभ्यर्थी ठीक तरीके से अपने उत्तर पत्रक की जांच कर लें। 2:00 परीक्षा समाप्ति की अंतिम घंटी बजने के साथ ही अभ्यर्थियों से उत्तर पुस्तिका ली जाएगी।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Feb 10 2023, 16:37