11 फरवरी को आयोजित होगा वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत, सभी तैयारियां पूरी
पूर्णिया : वर्ष 2023 का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। देश के अन्य भागों की तरह ही व्यवहार न्यायालय पूर्णिया में भी 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।
प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया के अध्यक्ष सह जिला जज सुजीत कुमार सिंह ने आगे कहा कि व्यवहार न्यायालय पूर्णियाँ के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु न्यायालय के लंबित मामलों में लगभग 3200 वादों को चिन्हित किया गया है।
सभी चिन्हित मामलों में पक्षकारों को सूचित करने के लिए पारा विधिक स्वयं सेवकों के द्वारा नोटिस तैयार किया गया है।
तैयार नोटिस को संबंधित थाना के माध्यम से पक्षकारों को तामिला किया जा रहा है।
अधिकांश मामलों में नोटिस तामिला कराया जा चुका है। बैंक एवं बी०एस०एन०एल० से संबंधित पूर्व-वाद के मामलों में भी लगभग 41000 बकायेदारों को नोटिस भेजा गया है।
वाद निष्पादन हेतु व्यवहार न्यायालय पूर्णियों के लिए कुल 18 पीठ का गठन किया गया है।
वहीं अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी के लिए एक-एक पीठ का गठन किया गया है।
प्रत्येक पीठ में न्यायाधीश के साथ-साथ 1-1 पैनल अधिवक्ता एवं पर्याप्त संख्या में न्यायालय कर्मी को तैनात किया जाएगा जिससे कि मुकदमों का त्वरित निष्पादन किया जा सके।
राष्ट्रीय लोक अदालत में समनीय आपराधिक मामले, एन०आई० एक्ट के मामले, बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना बीमा दावा बाद के मामले, श्रम विवाद, बिजली एवं पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भू अधिग्रहण के मामले, वेतन एवं पेंसन सबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वाद का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा।
जिला जज ने पूर्णियां जिला के आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन पक्षकारों को नोटिस प्राप्त नहीं भी होता है, यदि वे अपना बाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटारा कराना चाहते हैं, तो वे 11 फरवरी को लोक अदालत में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। वाद को बिना कोई खर्च के मुफ्त में तत्काल निष्पादित कराये।
अधिक जानकारी के लिए व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णियाँ के कार्यायल से फोन नं० 08454-242342 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
Feb 10 2023, 09:33