गोह के पूर्व विधायक व औरंगाबाद के सांसद को नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर दी हत्या करने की धमकी
गोह थाना क्षेत्र व बन्देया थाना क्षेत्र के कई गांव में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाकर औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह एवं गोह के पूर्व विधायक डॉ. रणविजय कुमार को हत्या करने की धमकी दी है।
पोस्टर की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। पोस्टरर गोह थाना क्षेत्र में पेमा व डिहुरी गांव में चिपकाया गया है। बंदेया थाना क्षेत्र के महरी एवं जैतिया गांव में भी पोस्टर चिपकाया गया है। चिपकाया गया पोस्टर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के पैड पर लिखा गया है। पोस्टर में कहा गया है कि सांसद सुशील सिंह जब तक अपने क्षेत्र में नहर नहीं लाएंगे।
तब तक क्षेत्र में घूमने पर मार्क्सवादी (एमसीसी) कम्युनिस्ट पार्टी आपको प्रतिबंधित करती है। यदि आप आदेश नहीं मानेंगे तो माओवादी का विरोध झेलना पड़ेगा।
दूसरे पाराग्राफ में गोह के पूर्व विधायक रणविजय सिंह को धमकी दी गई है कि पिसाय के सुशील पांडेय की जिस तरह से हत्या की गई थी। उसी तरह आपको भी भुगतना पड़ेगा। साथ ही गोह जदयू कार्यालय एवं पूर्व विधायक को उड़ाने की भी धमकी दी गई है।
हालांकि पूर्व विधायक रणविजय कुमार की हत्या करने को लेकर नक्सलियों ने कई बार पोस्टर चिपका कर हत्या करने की धमकी दी थी। सरकार ने पूर्व विधायक व उनके गांव की सुरक्षा को लेकर बंदेया में थाना भी स्थापित कर दिया है।इसके बावजूद नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाकर धमकी दी जा रही है।
गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने पोस्टरबाजी की पुष्टि करते हुए कहा कि पेमा गांव एवं डिहुरी गांव के लोगों द्वारा सूचना मिली थी। लेकिन स्थल पर जाने के बाद वहां पोस्टर उखाड़ लिया गया था।
वही प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने भी पोस्टर चिपकाने की पुष्टि की हैं। हालांकि घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तो पोस्टर नही था। निशान थे।






Feb 09 2023, 09:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.7k