नीति आयोग के द्वारा चलाये जा रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम की जिलाधिकारी ने समीक्षा की, दिए कई निर्देश
मुजफ्फरपुर : नीति आयोग के द्वारा चलाये जा रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार तथा उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी ने संबंधित विभागों के साथ की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नीति आयोग में चल रहे सभी कार्यक्रमों पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों तथा संबंधित संस्थाओं के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की साथ ही साथ निर्देश दिया गया कि चल रहे कार्यक्रमों का अनुश्रवण एवं कार्यो की प्रगति का सतत् माॅनेटिरिंग करे। क्रियान्वयन ऐजेंसी को यूजर ऐजेंसी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निदेश दिया गया। ताकि आवश्यकतानुसार कार्यो में गुणवत्ता आ सके।
आईसीडीएस के आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर जीर्णाेद्धार कार्य किए जा रहे है। साथ ही इन केन्द्रों पर कई आवश्यक सामग्री ( जैसे बर्तन, गैस सेलेंडर, वेइंग मशीन ) दिये जा रहे है। जिला पदाधिकारी ने सभी केन्द्रों पर बाला चित्रकारी कराने का निदेश दिया। उन्होनें कहा कि प्राथमिक विद्यालय से मध्य विद्यालय तथा मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में शत प्रतिशत अपग्रेडेशन और नामंाकन सुनिश्चित कराया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के डेल्टा रैकिंग में उपस्थित सभी इंडिकेटरस के उतार और चढ़ाव पर भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई । जो कार्य बहुत समय से लंबित थे उन्हें जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
बताते चले कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम, नीति आयोग (भारत सरकार) की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें स्वास्थ, पोषण, शिक्षा तथा कई और विभाग सम्मिलित है जिनके लिए कुछ इंडिकेटर बनाये गये है और इन इंडिकेटरों के आधार पर जिला के विकास को सुनिश्चित किया गया है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम में जिलों की प्रतिमाह रैंकिंग जारी की जाती है। जिसमें मुजफ्फरपुर 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Feb 07 2023, 19:10