*भदोही में105 केंद्रों पर 60,015 छात्र देंगे परीक्षा*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही है। सुचिता संग नकल विहिन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। जिले को तीन जोन व 12 सेक्टरों में विभक्त के लिए किया गया है। इस दौरान नकल रोकने के लिए विशेष टीमें चक्रमण कर स्थिति का जायजा लेती रहेंगी।
अति संवेदनशील तथा संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
जनपद के 105 परीक्षा केंद्रों पर 16 फरवरी गुरुवार से 60015 विद्यार्थी परीक्षा में दिमागी कसरत करेंगे। अति संवेदनशील तथा संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। ऐसे में वहां पर दो-दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जा रहे हैं। तीन जोनल मजिस्ट्रेट संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहेंगे। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक विजय सिंह यादव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर काॅपी व पेपर जिले में आ गया है। उसे सुरक्षित रखा गया है। परीक्षा के पूर्व उसे केंद्रों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। कहा कि पहली पाली सुबह आठ बजे से लेकर सवा 11 बजे तक , जबकि दूसरी पाली दो से लेकर सवा पांच बजे तक चलेगी।
जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार खुद इसकी करते रहेंगे निगरानी
बताया कि भदोही, ज्ञानपुर व औराई के उपजिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार खुद इसकी निगरानी करते रहेंगे। डीआईओएस ने बताया कि इस साल जिले में कुल 600015 विद्यार्थि परीक्षा में भाग ले रहे हैं। जिसमें इंटर के छात्रों की तादाद 14144 जबकि छात्राओं की 12300 है। इसके अलावा प्राइवेट छात्र 1371 व 725 छात्राएं हैं। इसी तरह हाईस्कूल के 16380 छात्र जबकि 15068 छात्राएं है। प्राइवेट में 36 छात्र तथा 21 छात्राएं है। बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
Feb 07 2023, 17:11