मोतीहारी के बाद अब मुजफ्फरपुर में एनआईए की रेड,
मुजफ्फरपुर : राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ कांड मामले जांच में फरार आरोपी के खिलाफ पूर्वी चम्पारण जिला के दो जगहों पर करवाई के बाद अब एनआईए की टीम मुजफ्फरपुर में पहुंची है।
पूर्वी चंपारण जिला के सीमाई क्षेत्र थाना क्षेत्र में एनआईए की रेड मोतीहारी में पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर जिले के परसौनी गांव में भी एक ठिकाने से पीएफआई का एक छपा हुआ बैनर और दो लोहे की तलवारें बरामद हुई हैं। जिसके बाद एनआईए की टीम मौके से लौट गई है।
आपको बता दें कि इस मामले में एनआईए को बरूराज थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी की तलाश है और जिसका संबंध पीएफआई से है।
पकड़े गए आरोपी मो इरशाद अहमद का बेहद करीबी है और वही पर बरूराज स्थित उसके घर से कई सामग्री जब्त किया गया है। जिसको एनआईए की टीम अपने साथ लेते हुए गई है और आगे की भी करवाई में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि जिस प्रकार से एनआईए ने अपनी करवाई तेज कर दिया है उसके बाद एक बार फिर पीएफआई के लिए मुश्किल बढ़ रही है।
बरवाला क्षेत्र के परसोनी निवासी आज़ाद अंसारी का कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से ताल्लुकात है और वह मोतिहारी सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के कई लोगों को यह संगठन में जोड़ कर अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ा रहा था पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कुछ अहम दस्तावेज एक बार फिर बड़वा साले क्षेत्र के आजाद के गांव से बरामद किए गए हैं।
इस मामले में 2 दिन एनआईए की टीम ने रेड किया था लेकिन आजाद मिल नहीं सका।
फिलहाल जप्त दस्तावेज और लोहे की तलवार कैन आई है और आगे की कार्रवाई कर रही।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Feb 07 2023, 17:03