औरंगाबाद मे भीषण सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
औरंगाबाद : जिले में आज भीषण सड़क दुर्घटना मे आधा दर्जन लोग घायल हुए है, जिनमे तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे खड़े होकर बात चीत कर रहे लोगो को रौंद दिया जिसके कारण छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव की है।
घायलों की पहचान गोह थाना क्षेत्र के रुकुन्दी गांव निवासी पप्पू कुमार के 21 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, रिंटू कुमार, सुरेंद्र सिंह , टेंगरा गांव निवासी रामजन्म सिंह व अन्य के रूप में की गयी है।
वहीं हादसे में तीन घायलों की स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग शादी समारोह के लिए लड़की देखने सदर विधायक आनन्द सिंह के गांव रपुरा गए हुए थे। लड़की देखने के बाद सभी लोग गांव के इस सड़क किनारे खड़े होकर बात विचार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बात विचार कर रहे लोगों को रौंद दिया। जिसमे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस दौरान गांव में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया।
इस घटना के बाद सभी को आनन फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वहीं तीन की हालत चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं इस घटना में तेज रफ्तार पिकअप और ड्राइवर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। जहां पुलिस मामले की जांच पड़ताल लर रही है।
हालांकि इस दौरान एक ही समय पर गोलीबारी और एक्सीडेंटल मरीज आने के कारण सदर अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा। लेकिन ड्यूटी पर तैनात रहे डॉ० नदीम व डॉ० उदय प्रकाश के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया।
इस हादसे की खबर सुनकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ० सुनील कुमार व अस्पताल प्रबन्धक हेमन्त राजन सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों है हालचाल जाना एवं इलाज प्रक्रिया में जुट गए।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Feb 06 2023, 18:50