कैश कांड में फंसे कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी पहुंचे ईडी ऑफिस,होगी पूछताछ
रांची: कैश कांड मामले फंसे कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी से आज ईडी पूछताछ कर रही है। विधायक को समन भेजे जाने के बाद वे आज हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे जहां उनसे पूछताछ शुरू हो चुकी है।इसे पहले 16 फरवरी को विधायक इरफान अंसारी को ईडी ने हाजिर होने को कहा गया था, पर वे हाजिर नहीं हुए थे।
इरफान ने पूछताछ से पहले मीडिया से कहा मुझ पर लगे आरोप निराधार
ईडी ऑफिस जाने से पहले विधायक इरफान अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। मेरा कोई पुराना रिकॉर्ड भी इस तरह का नहीं रहा है। हमने सरकार बनायी है फिर उसे क्यों गिराऊंगा। उन्होंने कि जिन लोगों ने मुझपर आरोप लगाया है, उनसे कहूंगा कि नफरत छोड़ो और भारत जोड़ो पर हमलोग विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं ईडी के तमाम सवालों के जवाब दूंगा। पूरा सहयोग करूंगा।
कैश कांड में फंसे सभी विधायकों ने मांगा था दो हफ्ते का समय
दरअसल पहली बार जब ईडी ने कैश कांड मामले में तीनों विधायकों को समन भेजा था तब विधायकों को क्रमशः 13,16 और 17 जनवरी को हाजिर होने के लिए कहा गया था। उस वक्त सभी विधायकों ने 15-15 दिन का समय मांगा था। इन विधायकों द्वारा समय मांगे जाने के लिए किये गये अनुरोध पर विचार करने के बाद उन्हें छह, सात, और आठ फरवरी को हाजिर होने के लिए ईडी के द्वारा समन भेजा गया था।
Feb 06 2023, 15:14