औरंगाबाद सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक की हुई मौत , एक घायल, परिजनों ने सड़क जाम कर मुआवजा का किया मांग।
रफीगंज शिवगंज पथ के कियाखाप गांव के पास बाइक चालक 18 वर्षीय धरहारा गांव निवासी राजेश यादव के पुत्र धीरज कुमार अज्ञात चार पहिया वाहन के धक्के से मौत हो गई।
मृतक के भाई नीरज कुमार घायल हो गया। मृतक रविवार की सुबह अपने गांव से मोटरसाइकिल से रफीगंज सामान लेने जा रहा था। इसी क्रम में कियाखाप गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक चालक व सवार की टक्कर मार कर भाग गया।
स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में आनन-फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया , लेकिन चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण, स्थानीय व परिजनों ने बिजली सब स्टेशन के पास शव को रोड पर रखकर मुख्य पथ को मुआवजे की मांग को लेकर जाम किया।
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, रफीगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ,पौथु थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर परिजनों को समझाया बुझाया। अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि 15 सितम्बर 2021 से मुआवजा परिवहन विभाग के अंदर चला गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं प्राथमिकी दर्ज के बाद कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने पर मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये, सरकारी प्रावधान के अनुसार दिया जाएगा।
इसमे जाप नेता संदीप सिंह समदर्शी ने कहा कि मृतक के परिजनों को शीघ्र ही मुआवजा मिलना चाहिए, जिला पदाधिकारी अपने संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द परिजन को मुआवजा दें , रफीगंज क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है।
इसमे सपा नेता डॉ तुलसी यादव , पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर संजय यादव,जिला परिषद संकर यदबिन्दु, पूर्व जिला परिषद दीनानाथ विश्वकर्मा ,अरविंद यादव, मुखिया बिनोद कुमार राठौर, अरुण पासवान, कौशल कुमार चंद्रवंशी ,भाजपा नेता सुबोध कुमार सिंह, शुभम सिंह , सम्मू खान, सल्लू यादव ,सीधी यादव, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मृतक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Feb 05 2023, 20:59