बेटी को परीक्षा दिलाने आये पिता की सड़क हादसे में गई जान, परिवार मे मचा कोहराम
औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेटी को परीक्षा दिलाने औरंगाबाद आये एक पिता की आज रविवार के दोपहर मे सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मृतक के परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र में बाइपास के पास की हैं। मृतक की पहचान नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के सोनौरा पंचायत के लहियारपुर गांव निवासी 62 वर्षीय विजय प्रसाद के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार विजय प्रसाद बेटी को परीक्षा दिलाने औरंगाबाद आये हुए थे। औरंगाबाद के बाइपास के पास किराए पर कमरा लेकर बेटी को परीक्षा दिलवा रहे थे।
हालांकि आज रविवार को परीक्षा नही थी। इसके बावजूद वे दोपहर में कुछ सामान की खरीददारी करने बाजार के लिए निकले।
इसी दौरान ही बाईपास के पास सड़क पार करते वक्त एक अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोगो ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
बताया जाता है कि मृतक विजय प्रसाद सिंह बेतिया जिले के एक ब्लॉक में कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। दो वर्ष पूर्व ही कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और अपनी बेटी की परीक्षा दिलाने औरंगाबाद आए हुए थे।मगर सड़क हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Feb 05 2023, 20:35