/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *जनेश्वर मिश्र पार्क में 'रंग दे बसंत G20 संग' तर्ज पर छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन* lucknow
*जनेश्वर मिश्र पार्क में 'रंग दे बसंत G20 संग' तर्ज पर छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन*


लखनऊ- मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने रविवार को जनेश्वर मिश्र पार्क स्थितआजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर "रंग दे बसन्त थीम G20 के संग" पर 5 श्रेणियों में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का स्थलीय निरीक्षण किया। पेटिंग प्रतियोगिता में श्रेणी 1 में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्रायें, श्रेणी 2 में कक्षा 9 से 12 तक, श्रेणी 3 में स्नातक व उच्च स्तर के छात्र-छात्रायें, श्रेणी-4 स्कूल/कॉलेज के शिक्षक, श्रेणी 5 प्रोफेशनल/फाइन आर्ट, श्रेणी 6 ओपन केटेगरी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को 1 से 5 श्रेणी में प्राथमिक पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल/काॅलेज/विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजन कराया गया। जिनमें सफल प्रतिभागियों की रविवार को प्रतियोगिता आयोजित की गई।

मण्डलायुक्त डारोशन जैकब ने प्रत्येक ग्रुप का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागियो से वार्ता की, और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने ने कहा कि "रंग दे बसन्त जी-20 के संग" प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देश और प्रदेश के प्रति राष्ट्र की भावना को बढ़ावा देना है। प्रतिभागी पेटिंग के जरिए से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा वृहद स्तर पर आयोजित "ग्रुप ऑफ ट्वेंटी"के उद्देश्य को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि ग्रुप आफ ट्वेंटी (जी20) अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का मुख्य मंच है। यह सभी प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक मुद्दो पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस भावना को बच्चों के अन्दर विभिन्न-विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से पहुॅचाना है। आज यहां पर पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने प्रदर्शन किया। पेटिंग प्रतियोगिता में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी रिया केजरीवाल ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण और बड़ी संख्या में प्रतिभागी एवं अभिभावक उपस्थित रहें।

*7 फरवरी को पूरे प्रदेश में मोदी-अडानी महाघोटाला के खिलाफ आप करेगी विरोध प्रदर्शन - संजय सिंह*


लखनऊ- अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद हाहाकार मचा है। इस मसले पर सदन से लेकर सड़क तक हंगामा जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश आप प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा की पूरा भारत इस समय प्रधानमंत्री मोदी और अडानी की मिलीभगत से किये गए इतने बड़े घोटाले से चिंतित है और देश में आर्थिक असंतुलन और होने वाली अराजकता के बादल मंडरा रहे हैं। उन्होंने कहा की पिछले कुछ दिनों में देश के करोड़ों नागरिकों का अडानी की कम्पनी में साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रुपया डूब गया जो उन्होनें अपनी बचत से सकारात्मक परिणाम के लिए निवेश किया था।

संजय सिंह ने कहा कि जनता का ये पैसा अडानी की कंपनी में एस.बी. आई, पंजाब नेशनल बैंक और एल. आई. सी के माध्यम से निवेश किया गया था लेकिन पैसा डूबने के बाद अब मोदी जी खामोश हैं। सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा की ऐसी खराब परिस्थिति में मोदी जी कुछ कह भी नहीं सकते क्यूंकि उन्होनें देश के सारे संसाधन एक व्यक्ति गौतम अडानी को दे दिए जिसमें रेलवे, एयरवेज, कोयला, बिजली, पानी, सड़क, स्टील, तेल, सीमेंट गैस इत्यादि शामिल है।

संजय सिंह के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता मोदी-अडानी महाघोटाले के खिलाफ मंगलवार 7 फरवरी को पूरे प्रदेश में मंडल मुख्यालय पर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करेंगे।

*वोट बैंक के लिए नहीं होती सरकार की योजनाएं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*


लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की योजनाएं वोट बैंक के लिए नहीं होती हैं। सरकार की योजनाओं की मंशा समाज के स्वावलंबन की होती है। समाज को स्वावलंबी बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रदेश में कई तरह की योजनाएं चला रही है। हमारी सरकार ने ऐसी कई स्कीम प्रारंभ की है जो छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने में बड़ी मदद कर सकती है। बालिकाओं के लिए प्रदेश के अंदर कन्या सुमंगला योजना चालू की गई है। बालिका के जन्म लेने के समय यदि उसका रजिस्ट्रेशन हो गया तो उसके नाम पर उसके परिवार के पास सरकार की तरफ से एक निश्चित राशि पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि अक्सर बालक और बालिकाओं के बीच में भेद किया जाता है, बालिका के साथ भेदभाव ना हो इसके लिए हमने मिशन इंद्रधनुष शुरू किया। इसके माध्यम से एक साल में सभी प्रकार के टीके बालिकाओं को लगे यह सुनिश्चित किया जाता है।

कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप की अपार संभावनाएं-सीएम योगी

सीएम योगी रविवार को भाऊराव देवरस सेवा न्यास के महामना शिक्षण संस्थान बालिका प्रकल्प के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने संत रविदास की 646वीं जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बालक और बालिकाओं के लिए हमने अभ्युदय कोचिंग का शुभारंभ किया, जिससे बच्चों को फिजिकली और वर्चुअली फ्री में कोचिंग मिल रही है, जिसमें हमारे कम्पटीशन से निकले योग्य अभ्यर्थी पढ़ रहे हैं। इस बार यूपी लोकसेवा आयोग में 43 बच्चे ऐसे थे, जो अभ्युदय से जुड़े थे और उनका चयन हुआ। हम गरीब बच्चों को टेबलेट और स्मार्टफोन भी दे रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों और समाज को जागरूक होना होगा। यूपी में कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप की अपार संभावनाएं हैं, हमें युवाओं को तैयार करना है। एमएसएमई यूपी का सबसे बड़ा बेस रखता है, यूपी के निर्यात को शासन ने थोड़ा प्रोत्साहन दिया और आज वह फिर से चलने लग गया और अब 1.60 लाख करोड़ रुपए का सालाना निर्यात यूपी से हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्किल मिशन का चतुर्थ चरण प्रारम्भ होने जा रहा है, हमें अपने युवाओं को इसके लिए तैयार करना होगा। सारी योजनाओं को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाना अनिवार्य है ताकि डिग्री लेने के बाद युवाओं को यहां वहां भटकना ना पड़े।

गुलामी के कालखंड में हमारे स्वाभिमान को कुचला गया-सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि भारत की परम्परा सदैव स्वावलंबन की रही है। इसके पीछे यहां का समाज रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की बात वास्तविकता है। पहले हमारे गांव और समाज आत्मनिर्भर थे। शासन पर उनकी निर्भरता न्यूनतम थी, जब समाज आगे चलेगा और सरकार उसके पीछे होगी तो समाज आत्मनिर्भर और स्वावलंबी होगा। वहीं जब सरकार आगे और समाज पीछे होगा तो समाज परावलंबी बनेगा। सरकार से हर चीज के लिए उम्मीद करेगा। उन्होंने कहा कि गुलामी के कालखंड में हमारे गौरव के बोध को समाप्त करने के प्रयास किए गए। यही कारण थे कि हमारे बड़े-बड़े आस्था और शिक्षण के केंद्र तोड़े गए। भारतीय समाज खुद पर गौरव की अनुभूति न कर सके इसके लिए हमारे स्वाभिमान को कुचला गया। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पहला ऐसा राष्ट्रीय पर्व है जिसे पूरे देश ने मनाया और उसके साथ जुड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक आह्वान पर देश की 140 करोड़ की आबादी ने इस महोत्सव पर अपने-अपने घर पर तिरंगा लगाया और भारतीयता का एहसास दिलाया। यही भारतीयता का एहसास सदी की सबसे बड़ी महामारी कोविड के दौरान भी देखने को मिली, जब इतनी बड़ी आबादी ने टीमवर्क के रूप में कार्य किया, दुनिया का सबसे अच्छा कोरोना प्रबंधन का उदाहरण भारत ने दिया।

अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की दी सलाह

सीएम योगी ने कहा कि सरकार और समाज जब अनुशासन के साथ आगे बढ़ता है तो परिणाम भी उसी रूप में सामने आते है। उदाहरण के रूप में आज दो महापुरुषों से जुड़े पवित्र संस्थान के भूमि पूजन के कार्यक्रम के साथ हम जुड़े हैं। पहले डॉक्टर भाऊराव देवरस जिन्होंने लखनऊ में रह कर छात्रसंघ की राजनीति में सक्रिय हुए और देश की आज़ादी के आंदोलन में अपना योगदान एक युवा और नागरिक के रूप में किया। उसके उपरांत समाज के साथ जुड़ कर उसके लिए काम किया, जो आज भी हमारा मार्गदर्शन करता है। दूसरा नाम है भारत रत्न पंडित महामना मदन मोहन मालवीय का है, जो स्वतंत्र संग्राम सेनानी थे। वह आज़ादी के आंदोलन के दौरान न्यायालय जा कर क्रांतिकारियों की पैरवी भी करते थे। महामना मालवीय एक समाज सुधारक भी थे। पवित्र गंगा को रोकने का प्रयास जब हुआ तब उन्होंने गंगा महासभा के माध्यम से आवाज़ उठाई। उन्होंने भारतीय परंपरा के अनुसार एक स्वतंत्र भारत में कैसा भारत हमें चाहिए उसके लिए कार्य किया और काशी हिंदू विश्वविद्यालय जैसा संस्थान प्रारम्भ किया।

शिक्षकों और विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में सीएम योगी ने संस्थान के तीन शिक्षकों और 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए अपने पहले प्रयास में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने शिक्षकों को शाल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वहीं छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाया। उसके बाद सीएम योगी ने प्रकल्प की प्रथम स्मारिका का विमोचन किया। महामना मदन मोहन मालवीय के जीवन पर आधारित इस स्मारिका में देश के मूर्धन्य विद्वानों के लेख हैं। न्यास की अर्धवार्षिक पत्रिका सेवा चेतना का भी सीएम योगी ने विमोचन किया।

*जमीनी विवाद में दबंगों ने महिला को पीटा*


लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में एक जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला को बुरी तरीके से मारा पीटा जिसकी वजह से उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर डायल 112 नंबर पुलिस तथा एंबुलेंस पहुंची।

पुलिस ने एंबुलेंस से महिला का इलाज कराने के लिए सरोजनी नगर अस्पताल के लिए भेजा है।रविवार को जनक दुलारी पत्नी लालता कोरी ग्राम सभा भटगांव थाना बंथरा ने थाने पर तहरीर दी है कि मेरी बहन चंदा ट्यूबवेल पर गई थी तभी सुबह करीब 10:30 बजे ग्राम सभा बचान खेड़ा मजरा भटगांव के रहने वाले लक्ष्मी यादव पुत्र जनक यादव एवं शैलेंद्र यादव धर्मेंद्र पुत्र गण लक्ष्मी प्रसाद तथा ग्राम सभा भटगांव के मनोज यादव पुत्र स्व केदार यादव‌ वहां आ गए और पिता गुरु प्रसाद की जमीन पर जबरन कब्जे की नियत से बांस बल्ली लगाने का प्रयास करने लगे।

इसका विरोध मेरी बहन चंदा नहीं किया तो उसको विपक्षी गणों ने गाली गलौज करते हुए लात घुसा लाठी-डंडों से बुरी तरीके से मारा पीटा जिसके कारण शरीर पर अंदरूनी काफी गंभीर चोटें आई हैं।पीड़ित जनक दुलारी ने बताया कि मनोज यादव दो वर्षों से मेरी जमीन पर कब्जा कर रखा है यह जमीन मेरे पिता के नाम पट्टा है और इसी जमीन के पीछे मनोज यादव का खेत है जिसका मुकदमा भी न्यायालय में चल रहा है लेकिन मनोज यादव दबंगई करके मेरी जमीन को हथिया रखा है। पीड़िता ने बताया कि मेरी बहन चंदा के शरीर पर अंदरूनी काफी चोटें आई हैं।जिसे सरोजनी नगर अस्पताल एंबुलेंस ले गई थी परन्तु वहां पर डाक्टरों ने लोकबंधु अस्पताल के लिए स्थिति गंभीर देखते हुए रिफर कर दिया है।इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेजा गया है पीड़ित द्वारा अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया प्रार्थना पत्र जैसे ही दिया जाएगा मुकदमा लिख कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जायेगी।

*मनाई गई रविदास जयंती*


लखनऊ। बंथरा क्षेत्र में रविवार को शाक्यमुनि बुद्ध विहार एवं भिक्षु प्रशिक्षण केंद्र मवई पड़ियाना चौराहा में संत शिरोमणि रविदास जयंती का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सभी बौद्ध भिक्षुओं एवं उपासकों ने संत शिरोमणि रविदास को पुष्प अर्पित किए एवं बुद्ध वंदना तथा मंगल गाथा गाई गई । संत शिरोमणि रविदास जयंती का आयोजन बुद्धिस्ट सोसाइटी फॉर एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर द्वारा किया गया। जिसमें भिक्षु शील रत्न,भिक्षु शील सागर , श्रामरेन कीर्ति रतन , ललित ,लकी ,सुधांशु, दिवाकर, निर्मल ,हिमांशु, करण, अतीक, सिद्धार्थ, मनजीत, प्रेम, ओम नारायण, प्रांशु, रिशु्, शुभम, जिज्ञासु, सर्वेश् मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

*शिविर में 125 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण*


लखनऊ। सेवा भारती पश्रिम भाग व श्री बुद्धेश्वर बालाजी सेवा समिति की ओर रविवार को बुद्धेश्वर मंदिर के पास नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।

शिविर में डा वीरेंद्र, डा मनोज दीक्षित, डा दीपेंद्र, डा विश्वजीत सिंह, डा राजीव सिंह ने लगभग 125 लोगो का स्वास्थ्य की जांच और 45 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई। शिविर में नगर निकाय संयोजक अंजनी कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु गुप्ता, हरि सिंह लोधी, हिमांशु शर्मा, बबलू गुप्ता, राकेश जायसवाल, सत्यम शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*बीबीएयू में मनाई गई संत रविदास जयंती*


लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में रविवार को संत रविदास जयंती मनाई गई। कार्यक्रम विवि के पर्यावरण विज्ञान विद्यापीठ के सभागार में हुई। इस अवसर पर विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने संत रविदास और बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

रविदास जयंती पर अपना संदेश प्रेषित कर कुलपति आचार्य संजय सिंह ने सभी को शुभकामनायें देते हुए ने कहा कि संत रविदास ने अपने कार्यों से समाज में संत की उपाधि प्राप्त की। हम सब को भी उनके जीवन और विचारों से प्रेरणा लेते हुए, जाति धर्म से ऊपर उठकर समाजहित के कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम के वक्ता डॉ बलजीत ने बताया कि संत रविदास कहते हैं कि शासक ऐसा होना चाहिए जो सभी की चिंता करे। उन्होंने जात पात से ऊपर उठकर सबसे पहले मानव बनने का संदेश दिया।

प्रोफेसर सुदर्शन वर्मा ने कहा कि रविदास जी कहते थे कि शिक्षा प्राप्त करने का आधार जाति कभी नहीं होनी चाहिए। शिक्षा हर किसी की ज़रूरत और अधिकार है। उन्होंने समाज के लिए किए गए अपने कार्यों, निष्ठा तथा समर्पण से समाज में संत की उपाधि प्राप्त की। 'मन चंगा तो कठौती में गंगा' जैसे असाधारण वाक्य का बोध संत रविदास जी ने ही समाज को कराया था।

प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कहीं से भी शुरुआत कर सकता है, बस धैर्य से कार्य करने की आवश्यकता है, तभी कार्य सिद्ध और श्रेष्ठ हो सकता है। उन्होंने कहा कि मनुष्यता ही महापुरुषों की पहचान है और इस बात को हमें सदैव याद रखना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सूफिया अहमद ने किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर के एल महावर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

*आगरा पुलिस ने आगरा से 40 बांग्लादेशियों को दबोचा, जिसमें15 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल*


उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। यह सीमा पार कराने के लिए एक व्यक्ति के हिसाब से 15-20 हजार रुपये देते थे।

पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने खुफिया एजेंसी की सूचना पर कार्रवाई की।

सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर-14 स्थित खाली जमीन पर कुछ बांग्लादेशी परिवार झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे। खुफिया एजेंसी की सूचना पर पुलिस ने रविवार को यहां छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 15 पुरुष और 13 महिलाओं को पकड़ा है। इनके साथ 12 साल से ऊपर के 4 और 3 माह से लेकर 8 साल तक के 8 बच्चों भी हैं।

पुलिस की जांच में पता चला सीमा पार कराने के लिए 20 हजार रुपये दिए

जांच के दौरान पुलिस को इनमें से कुछ लोगों के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वीजा भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि ये सभी लोग बंगाल बॉर्डर पार करके भारत में आए हैं। बिहार के रास्ते से यूपी पहुंचे हैं। बिहार से आने के दौरान इन्होंने ठेकेदार को सीमा पार कराने के लिए एक व्यक्ति के लिए 15 से 20 हजार रुपये तक दिए हैं।

यहां झुग्गी झोपड़ियों में रहकर मजदूरी कर रहे थे। घरों पर बिजली मीटर से लेकर डीटीएच कनेक्शन तक लगे हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इनको लाने वाले सरगना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी आगरा में बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं।

पकड़े गए बांग्लादेशियों से खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं। इनके भारत में आने के पीछे कोई और मकसद तो नहीं था, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। साथ ही यहां उनके आधार कार्ड और पासपोर्ट किसने बनवाए। यह भी पता किया जा रहा है। थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है। 

*एंबुलेंस में गूंजी किलकारी*


मोहनलालगंज/ लखनऊ। मोहनलालगंज जीवीके की ओर से संचालित 102 एंबुलेंस यू पी41जी 2226 में एक बार फिर नवजात ‌की किलकारी गूंजी।

मोहनलालगंज क्षेत्र के पदमिन खेड़ा गांव निवासी रविंद्र कुमार की पत्नी सोनिका 26 वर्षीय को शनिवार के भोर समय समय के दौरान अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी संसाधन उपलब्ध ना होने से परिजनों ने तत्काल डायल 102 पर एंबुलेंस पर फोन किया कुछ ही देर में चालक विनीत कुमार व ईएमटी अमृतलाल ने बताए गए स्थान पर एंबुलेंस नम्बर लेकर पहुंचे ।

प्रसूव की पीड़ा से जूझ रही गर्भवती महिला को मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाते समय रास्ते में महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ गया जिससे ईएमटी अमृतलाल ने चालक विनीत कुमार से गाड़ी किनारे लगाने का इशारा दिया। एंबुलेंस में मौजूद आशा बहू सीता की मदद से ई एम टी ने सुरक्षित प्रसव करायाः महिला ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया और जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर मौजूद स्टाफ नर्स ने जच्चा बच्चा को स्वस्थ बताया सुरक्षित प्रसव कराने पर ईएमटी की सराहना किया ।

*ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के लिए मिहिर का चयन*


लखनऊ। लखनऊ विश्व विद्यालय में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेन्ट ने सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया। जिसमें काकोरी साईं मंदिर लखनऊ निवासी मिहिर श्री वास्तव ने 400 अंकों में 394 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वही दूसरे व तीसरे व चौथे स्थान को प्राप्त करने वाले सिदार्थ चौरसिया , आदित्या सिंह ,आदर्श भट ने स्थान प्राप्त किया। इन चारों युवाओं को अब आगामी एक अप्रैल से शुरू हो रहे आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप मके लिए सलेक्ट कर लिया गया है । जो अपने हुनर को स्वामी विवेकानंद शुभ भारती यूनिवर्सिटी मेरठ में होने वाली प्रतियोगिता में अपने हुनर का जौहर दिखाएंगे।