रामनवमी त्यौहार को लेकर हजारीबाग क्षेत्र मे विधिव्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में रामनवमी 2023 के अवसर पर संपूर्ण पर्व के दौरान विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतने व विधि व्यवस्था संधारित कर शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व संपन्न कराने के लिए हजारीबाग क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों को संबोधित किया।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस आपस में बेहतर तालमेल रखें ताकि हर परिस्थिति में कार्रवाई करने में मददगार हो। उन्होंने कहा सभी दंडाधिकारी पॉजिटिव माइंडसेट और एटीट्यूड के साथ निर्धारित स्थल पर मौजूद रहे। किसी भी तरह की सूचना वरीय अधिकारियों व कंट्रोल रूम को दें।
पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को रामनवमी त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था की संवेदनशीलता को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में जुलूस संपन्न कराने का निर्देश दिया।
उपस्थित सभी दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी त्योहार के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करवाना आवश्यक है,कहीं भी विधि व्यवस्था की कोई भी सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए ऑन द स्पॉट कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जुलूस के रूट चार्ट निर्धारित किए गए हैं रूट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आईडी कार्ड के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी वायरलेस फोन से युक्त होंगे। जुलूस मार्गों की सूक्ष्म निगरानी के लिए सीसीटीवी व ड्रोन कैमरो से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के पहचान के लिए आईडी कार्ड तथा रेडियम जैकेट भी उपलब्ध कराए गए है। सुरक्षा के दृष्टिकोण प्रोटेक्शन गार्ड भी उपलब्ध कराए गए है।
पुलिस अधीक्षक ने किसी भी तरह की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम का नंबर साझा किया जो निम्नवत है।
#8002529348
#8002529349
#06546 - 264159
डीएसपी सीसीआर - #9304958390
वही उपायुक्त ने भी मौके पर मौजूद सभी दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सजग व मुस्तैद रहते हुए जुलूस संपन्न करना है। चिन्हित जगह जहां भीड़ इकट्ठा होती है वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
धैर्य,संवेदनशीलता के साथ हर परिस्थिति में विवेकपूर्ण तरीके से जुलूस संपन्न कराएं,आप की मुस्तैदी,सतर्कता, तत्परता पर ही जुलूस की सफलता निर्भर करेगी। उन्होंने विनम्र रहते हुए अपने कार्यों को संपादित करने की बात कही।
मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे,प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार,प्रशिक्षु आईपीएस, डीएसपी आरिफ इकराम व सभी जिला स्तरीय दंडाधिकारी उपस्थित थे।
Mar 31 2023, 20:22