/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz लौह पुरुष सरदार पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव की जयन्ती पर सपाइयो ने किया नमन। Prayagraj
लौह पुरुष सरदार पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव की जयन्ती पर सपाइयो ने किया नमन।

पीडीए के लोगो को सरदार से नाता जोड़ोआरएसएस से नाता तोड़ो का संकल्प लेना होगा-डॉ मानसिंह यादव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं समाजवादी नेता स्व. आचार्य नरेन्द्र देव की जयन्ती पर आज सपा जनों ने दोनो महान विभूतियो के चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन किया। सपा कार्यालय जार्ज टाउन में आयोजित कार्यक्रम में सपा नेताओ पदाधिकारियो ने महापुरुषों की जीवन एवं उनके देश के प्रति किये योगदान की चर्चा करते हुए इनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प दुहराया।इस मौके पर एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा कि समूचे पीडीए समाज को इस मौके पर संकल्प लेना होगा कि वह सरदार बल्लभ भाई से नाता जोड़े और आर एस एस जैसे संगठन से जिस पर खुद गृहमंत्री रहते हुए सरदार पटेल ज़ी ने इस पर पाबन्दी लगाई थी उससे नाता तोडना होगा।जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन यमुनापार पप्पूलाल निषाद ने दोनो महापुरुषो के विचारो को आज भी प्रासंगिक बताया।इस मौके पर पूर्व विधायक सत्य वीर मुन्ना राम मिलन यादव नरेन्द्र सिंह राजू पासी रमाकांत पटेल रविंद्र यादव शांति प्रकाश पटेल दान बहादुर मधुर नाटे चौधरी मृत्युंजय पाण्डेय खिन्नी लाल पासी आर एन यादव सचिन श्रीवास्तव जगदीश यादव संगीता पटेल रंग बहादुर त्रिभुवन प्रदीप निषाद आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

प्रयागराज मण्डल में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। शुक्रवार को अपर मण्डल रेल प्रबन्धक परिचालन मो.मुबश्शिर वारिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रयागराज मण्डल कार्यालय में सरदार बल्लभ भाइ पटेल की छाया चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प पुष्प अर्पित कर उन्हे स्मरण किया।अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन ने माल्यार्पण के बाद उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी। शपथ के तहत प्रतिज्ञा की गई कि सभी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिये निर्बाध रूप से कार्य करेगे।इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता मुख्यचिकित्सा अधीक्षक प्रयागराज डॉ सुरेन्द्र नाथ एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।केन्द्रीय सतर्कता आयोग के राष्ट्रव्यापी अभियान के क्रम में प्रयागराज मण्डल में 27.10.2025 से 02.11.20 25 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 सतर्कता:हमारी साझी ज़िम्मेदारी थीम पर मनाया जा रहा है।सतर्कता जागरूकता अभियान भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में केन्द्रीय सतर्कता आयोग की सहभागी सतर्कता पहलो में से एक है।सतर्कता जागरूकता अभियान का उद्देश्य सभी हितधारको को एक साथ लाना है।यह शासन और लोक प्रशासन में नैतिकता और पारदर्शिता की आवश्यकता के बारे में अधिक संवेदनशीलता पैदा करने के लिए मनाया जाता है।आयोग सभी नागरिकों के सक्रिय समर्थन और भागीदारी के साथ ईमानदारी को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास करता है।इस सप्ताह के दौरान सप्ताह के दौरान निवारक सतर्कता पहलो पर ध्यान केद्रित करने के साथ एक अभियान चलाया जाता है।इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक परिचालन मो. मुबश्शिर वारिस ने उपस्थित अधिकारियो और कर्मचारियो को निम्न शपथ दिलायी:एकता दिवस शपथ:मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियो के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।मै यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा सम्भव बनाया जा सका।मै अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक परिचालन महोदय ने सतर्कता जागरूकता के लिए मण्डल कार्यालय परिसर से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस टीम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी रेलवे सुरक्षा बल की टीम और रेलवे स्काउट एंड गाइड टीम ने भागीदारी की।

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह आयोजित।

एकता दौड़ एवं शपथ ग्रहण का भी हुआ आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आज दिनांक 31.10.2025 दिन शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर महा प्रबन्धक कार्यालय प्रयागराज के प्रांगण में महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को“राष्ट्रीय एकता दिवस”की शपथ दिलायी गयी।शपथ इस प्रकार है मै सत्यनिष्ठा से शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा/करूँगी और अपने देशवासियो के बीच यह सन्देश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा करूँगी।मै यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा/रही हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा सम्भव बनाया जा सका।मै अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता/करती हूँ।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ एवं रेल सुरक्षा बल द्वारा महाप्रबन्धक के नेतृत्व में एकता दौड़ का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया।इस दौड़ में उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियो और रेल सुरक्षा बल कर्मियो के साथ अन्य अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने भी प्रतिभाग किया।यह दौड़ महाप्रबन्धक कार्यालय के संगम परिसर के सामने से प्रारम्भ हुई।कार्यक्रम में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बालन्द्र अय्यर सहित प्रधान विभागाध्यक्ष अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं मुख्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वरूप रानी चिकित्सालय में जटिल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से मिली मरीज को नई जिन्दगी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील करछना की 50 वर्षीय महिला ने पिछले एक महीने से पेट दर्द से अत्यधिक परेशान थी।पहले उन्होने करछना के एक निजी अस्पताल में तीन दिन तक इलाज कराया पर कोई राहत नही मिली।इसके बाद उन्हे 6 अक्टूबर को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया।जांच के दौरान किए गए सीईसीटी (CECT)स्कैन में उनके पेट में एक बड़ा वॉल्ड ऑफ नेक्रोसिस(Walled-off Necrosis)सहित स्यूडो पैंक्रियाटिक सिस्ट(Pseudo- Pancreatic Cyst)पाया गया।यह स्थिति अक्सर एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस (Acute Pancreatitis)के बाद उत्पन्न होती है जिसमें अग्न्याशय (Pancreas)की सूजन के कारण स्रावित द्रव और मृत ऊतक मिलकर एक थैली जैसी संरचना बना लेते है।यदि इसका इलाज समय पर न किया जाए तो यह संक्रमण रक्तस्राव या आस-पास के अगो पर दबाव जैसी गम्भीर जटिलताएं पैदा कर सकता है जिनके अत्यंत गम्भीर परिणाम हो सकते है।ऐसे मामलो में लेप्रोस्कोपिक सिस्टोगैस्ट्रोस्टॉमी जैसी सर्जरी ही जीवन-रक्षक उपाय होती है जिसमे बिना पेट खोले एक नली के माध्यम से सिस्ट की दीवार को पेट की दीवार से जोड़ दिया जाता है ताकि उसके अंदर जमा द्रव सुरक्षित रूप से निकल सके।स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग प्रो.डॉ.वैभव श्रीवास्तव ने 16 अक्टूबर को लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी(Lap Cholecystectomy)और लेप्रोस्कोपिक सिस्टोगैस्ट्रोस्टॉमी एक बार में ही किया गया। ऑपरेशन के बाद रोगी को दो दिन आईसीयू में रखा गया फिर सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया।अब वह पूरी तरह स्वस्थ है सामान्य आहार ले रही है और ऑपरेशन के दसवें दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।प्रो.डॉ.वैभव श्रीवास्तव की टीम में डॉ.तरुण कालरा डॉ.मोनिका डॉ.अनमोल और डॉ.नृपेन्द्र शामिल रहे।एनेस्थीसिया टीम का नेतृत्व डॉ.अरविंद यादव ने किया जिनके साथ डॉ.आकांक्षा और डॉ.शहनाज़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।डॉ.वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि“यह ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण था क्योकि सिस्ट में दीवार की सड़न (Necrosis) और पुराना पैंक्रियाटाइटिस दोनों ही मौजूद थे।लेप्रोस्कोपिक तकनीक से ऐसे जटिल केस को सफलतापूर्वक सम्भालना पूरे विभाग के लिए गर्व की बात है।मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और सामान्य जीवन जी रही है।

जिलाधिकारी ने कृषि कार्य विपणन कार्य कृषि अवसंरचना कोष उर्वरक व्यवस्था एवं क्रय केन्द्र की समीक्षा की

01 नवम्बर से कुल 159 केन्द्रो पर होेगी धान की खरीद

जिलाधिकारी ने कृषक द्वारा विक्रय किए गए धान का 48 घण्टे में भुगतान कराये जाने के दिए निर्देश

बिचौलियों की सक्रियता पर कड़ी नजर रखते हुए उनके विरूद्ध करे सख्त कार्रवाई

नकली खाद की बिक्री करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस करें निरस्त

किसानो को उर्वरक व खाद प्राप्त करने में न होने पाये कोई कठिनाई

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में कृषि कार्य विपणन कार्य कृषि अवसंरचना कोष उर्वरक व्यवस्था एवं क्रय केन्द्र सम्बन्धी समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डिप्टी आर एमओ के द्वारा बताया गया कि 01 नवम्बर से धान की खरीद शुरू होगी जिसके लिए जनपद में कुल 159 केन्द्र स्थापित किए गए है, और सभी केन्द्रों को धान खरीद हेतु 01 नवम्बर से सक्रिय कर दिया जायेगा। राजकीय क्रय केन्द्रो के खुलने का समय प्रातः 09ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक है इस अवधि में सभी केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहेंगे।बैठक में जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को धान क्रय केन्द्रों का भ्रमणकर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्रों पर धान भण्डारण की पर्याप्त व्यवस्था रहे जिससे धान वर्षा आदि से सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि जनपद के लिए धान खरीद का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको शत-प्रतिशत रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति से कृषक पंजीकरण के सापेक्ष शत-प्रतिशत सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रो पर सभी आवश्यक तैयारियों के साथ-साथ किसानों का समय से रजिस्टेªशन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जाये।उन्होंने सभी क्रेन्द्रो पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति किए जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने हैण्डलिंग परिवहन सीएमआर परिवहन की नियुक्ति की प्रक्रिया तत्काल किए जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि धान को बेचने में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को क्रय केन्द्रो पर किसानों के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने एवं नमी आदि के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किए जाने व किसानों के साथ कुशल व्यवहार किए जाने के लिए कहा है।कहा कि क्रय केन्द्रो पर किसानों के बैठने पीने के पानी साफ-सफाई, बोरे की उपलब्धता सहित अन्य जो भी आवश्यक संसाधन आवश्यक है, उनकों पहले से ही सुनिश्चित करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने क्रय एजेंसियों एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष धान खरीद में यदि किसी केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या हुई रही हो तो उसका संज्ञान लेते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि इस वर्ष क्रय केन्द्र पर उस समस्या की पुरावृत्ति न होने पाये।बैठक में जिलाधिकारी ने कृषक द्वारा विक्रय किए गए धान का पीएफएमएस के माध्यम से उनके आधार लिंक बैंक खाते में 48 घण्टे में भुगतान कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित सभी क्रय केन्द्रो का अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति/जिला खरीद अधिकारी जिला खाद्य्य विपणन अधिकारी एवं समस्त क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधक द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण कराते हुए बिचौलियों की सक्रियता पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने नकली खादो की बिक्री न होने पाये इसके लिए छापेमारी की कार्यवाही को बढ़ाये जाने एवं ऐसा करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए लाइसेंस भी निरस्त करने के लिए कहा है। उन्होंने सरकारी विक्रय केन्द्रो पर पर्याप्त मात्रा में खाद उर्वरको की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है।किसानो को उर्वरक व खाद प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो।उन्होने क्रय केन्द्रो से हुई उर्वरक व खादो की बिक्री का सत्यापन भी कराने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने बैठक में कृषि अवसंरचना कोष(एआईएफ) के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए एआईएफ योजनान्तर्गत किसानो को फसल कटाई के बाद कोल्ड स्टोरेज प्रोसेसिंग यूनिट्स वेयर हाउस पैकेजिंग यूनिट्स जैसी सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है।बैठक में जिला सहायक निबन्धक द्वारा बताया गया कि एआईएफ योजना तहत 2 करोड़ रूपये तक का लोन और उसके ऋण पर 6 प्रतिशत ब्याज की छूट प्रदान की जाती है।इस योजना को केन्द्र एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के साथ कन्वर्जेस करके और अधिक लाभ उठाया जा सकता है।इस योजना की विस्तृत जानकारी और आवेदन www. agriinfra.dac.gov.inपर किया जा सकता है। बैठक में जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक को विभिन्न बैक स्तर पर लम्बित स्वीकृत आवेदनों की धनराशि डिसबर्स करने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति विजय शर्मा सहित सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

10 स्थानो से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बंजर खलिहान नवीन परती चकमार्ग तालाबी रकबा सभी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान के क्रम में जनपद के सभी तहसीलो में कार्यवाही करते हुए कुल 10 स्थानो से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।वही तहसील सोरांव के ग्राम उमरिया बादल उर्फ गैडा में तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। यमुनानगर तहसील कोरांव के ग्राम कोसफरा कला व उल्दा में चकमार्ग की भूमि बिरहा व घेघसाही में नाली की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।तहसील मेजा के ग्राम दुधरा में नवीन परती की भूमि तथा ग्राम ककराही में पहीड खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।तहसील फूलपुर के ग्राम नूरपुर में चकमार्ग ग्राम बटवंषी उर्फ पूरे विहारी में तालाब खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।तहसील सदर के ग्राम करेदहा उपरहार में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियो एवं अन्य अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतो पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रयागराज ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देषित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवायें तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियो का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करे।अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनो में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

विकासवाद को सांस्कृतिक सन्दर्भ में भी देखने की जरूरत: प्रो.पी.एच.मोहम्मद।

इविवि के मानवविज्ञान विभाग में विकासवाद सांस्कृतिक अनुकूलन और बहुसांस्कृतिक समाज विषय पर विशेष व्याख्यान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मानवविज्ञान विभाग और आई.क्यू.ए.सी. प्रकोष्ठ के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को विकासवाद सांस्कृतिक अनुकूलन और बहुसांस्कृतिक समाज विषय पर विशेष व्याख्यान हुआ। इसके मुख्य वक्ता प्रो.पी.एच. मोहम्मद समाजशास्त्र विभाग डीन कला संकाय मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद रहे।इस मौके पर प्रो.पीएच मोहम्मद ने पृथ्वी के उद्भव से लेकर मानव के शारीरिक और सांस्कृतिक उद्विकास की जीवाश्म अस्थि विकास लोकोमोशन के माध्यम से चर्चा की। व्याख्या की।उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में सांस्कृतिक अनुकूलन का अर्थ केवल परिस्थितियों के प्रति प्रतिक्रिया नहीं है बल्कि यह एक सृजनात्मक प्रक्रिया है जिसमें समाज अपनी पहचान को बनाए रखते हुए नई चुनौतियो को आत्मसात करता है। बहुसांस्कृतिक समाजो की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि वे विविधता को संघर्ष नहीं अपितु बल्कि शक्ति के रूप में देखते है।उन्होंने आगे कहा कि विकासवाद को केवल एक जैविक दृष्टिकोण से नहीं अपितु सांस्कृतिक सन्दर्भ में भी देखना आवश्यक है।जब हम बहुसांस्कृतिक समाजो की बात करते हैं तो यह समझना जरूरी है कि प्रत्येक संस्कृति एक निरंतर संवाद में है और वह अन्य संस्कृतियो से सीखती है और स्वयं भी नए अर्थ गढ़ती है।कार्यक्रम के अध्यक्ष विभागाध्यक्ष प्रो.राहुल पटेल ने कहा कि मानव सभ्यता का विकास जैविक के साथ-साथ सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रवाह का भी परिणाम है।विकासवाद मानव सभ्यता की निरंतर यात्रा का प्रतीक है जो हमें यह समझने की दृष्टि देता है कि परिवर्तन ही जीवन और समाज का स्वभाव है।सांस्कृतिक अनुकूलन वह माध्यम है जिसके द्वारा समाज अपनी परंपराओं को बनाए रखते हुए समय के साथ नई परिस्थितियो में स्वयं को ढालता है।बहु सांस्कृतिक समाज इस प्रक्रिया की परिणति हैं जहाँ विविध संस्कृतियाँ संवाद सहयोग और सह-अस्तित्व के माध्यम से एक साझा मानवीय सभ्यता का निर्माण करती है।इस अवसर पर डा.खेरोद मोहराना ने कहा कि संस्कृति की अनुकूलन शीलता ही मानवता की स्थायित्व की कुंजी है।बहुसांस्कृतिक समाज इसी अनुकूलन की सर्वोच्च अभिव्यक्ति हैं जहाँ विविधता ही एकता का आधार बनती है। वैश्वीकरण विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित सौरभ श्रीवास्तव ने वैश्विक पटल पर सांस्कृतिक समेकन से हो रहे लाभ और हानि को उद्घाटित किया।कार्यक्रम में विभाग के शिक्षकगण शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने मुण्डेरा मण्डी स्थित वेयर हाउस का किया निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को मुण्डेरा स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट के वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट का भण्डारण सुरक्षित ढंग से पाया गया।उन्होने वहां पर सीसीटीवी कैमरो की क्रियाशीलता सुरक्षा व्यवस्था तथा वर्षा के दृष्टिगत कक्षो की स्थिति के बारे में जानकारी ली।उन्होने वेयर हाउस में सभी आवश्यक व्यवस्थाये चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है।निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा एवं निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रोडवेज बसो से जाम की समस्या पर बोले व्यापार मण्डल महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल,क्षेत्रीय प्रबन्धक ने रोडवेज बस हटवाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल आज महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में रोडवेज विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक रविन्द्र सिंह से मुलाकात किया गया।बैठक में सिविल लाइन्स रोडवेज बस स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य के चलते मुख्य सड़क पर खड़ी बसों से उत्पन्न जाम की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के दौरान योगेश गोयल ने बताया कि बस स्टेशन के पुनर्निर्माण के कारण रोडवेज की बसे मुख्य मार्ग पर खड़ी कर दी जाती है जिससे वहां लगातार भारी जाम की स्थिति बनी रहती है।

इससे स्थानीय व्यापारियो दुकानदारो और आम नागरिको को काफी परेशानी होती है।उन्होंने कहा कि जाम की यह स्थिति व्यापारिक गतिविधियो को प्रभावित कर रही है और यातायात व्यवस्था को अव्यवस्थित बना रही है।मामले की गम्भीरता को देखते हुए क्षेत्रीय प्रबन्धक रविन्द्र सिंह ने तत्काल आरएम(RM)को फोन कर सड़क पर खड़ी बसों को हटवाने के निर्देश दिए।उन्होने यह भी बताया कि बहुत जल्द सिविल लाइन्स बस स्टेशन को अस्थायी रूप से अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा जिससे जाम की समस्या समाप्त होगी।

बैठक के दौरान रविन्द्र सिंह ने यह भी जानकारी दी कि गोरखपुर और अयोध्या के लिए लखनऊ की तरह एसी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।उन्होंने कहा कि“नई बसें जल्द ही प्रयागराज को मिलने वाली है जिसके बाद इन रूटो पर अतिरिक्त सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने इस अवसर पर यह भी सुझाव दिया कि शहर के जिन मार्गो पर अभी इलेक्ट्रिक बसे नही चल रही है जैसे झलवा पीपल गांव आदि वहां भी इलेक्ट्रिक बस सेवाएं शुरू की जाएं ताकि नागरिको को पर्यावरण अनुकूल और सस्ती यात्रा सुविधा मिल सके।उन्होने यह भी कहा कि त्योहारो और शादियो के सीजन में जब ट्रेनो में जगह नही मिल पाती तो जनता की सुविधा के लिए प्रयागराज से दिल्ली के लिए एसी स्लीपर बस सेवाएं प्रारम्भ की जानी चाहिए।

बैठक के अंत में नवीन अग्रवाल एवं राजकुमार केशवानी एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने क्षेत्रीय प्रबन्धक रविन्द्र सिंह के त्वरित निर्णय और सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि विभाग के सहयोग से प्रयागराज की यातायात एवं बस सेवाओ में उल्लेखनीय सुधार होगा।इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में नवीन अग्रवाल(वरिष्ठ महामंत्री) राजकुमार केसरवानी(जिला अध्यक्ष)अभिषेक केसरवानी (महामंत्री)पियूष पाण्डेय (महामंत्री)रोशनी अग्रवाल (महिला जिला अध्यक्ष) मनोरमा गोस्वामी(महिला महानगर अध्यक्ष)संदीप अग्रवाल(महामंत्री)अधिवक्ता मनोज गोस्वामी हर्ष जैनवाल नवीन सिंह विकास वैश्य रानू अग्रवाल एवं अंशुल अग्रवाल उपस्थित रहे।

स्वच्छता ही सेवा एवं विशेष अभियान के अन्तर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला गंगा समिति प्रयागराज द्वारा “स्वच्छता ही सेवा”एवं “विशेष अभियान”के अन्तर्गत 16 सितम्बर से 31अक्टूबर तक जिले के विभिन्न विद्यालयो में जनजागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है।इन कार्यक्रमो में हजारो छात्र-छात्राओ ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर स्वच्छता और गंगा संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।अभियान के अन्तर्गत गंगा एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता गंगा शपथ क्विज एवं स्लोगन प्रतियोगिता रैली घाटों पर श्रमदान तथा नुक्कड़ नाटक जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इसी क्रम में द्वारिका प्रसाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में आज पर्यावरण संरक्षण हेतु विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रंजना पाण्डेय जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह शिक्षिका पूनम यादव अनुश्री दीप्ति खेतवानी सुषमा चौधरी की उपस्थिति रही।प्रधानाचार्य द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रेरक संबोधन से हुआ।डीपीओ एशा सिंह ने कहा गंगा हमारी आस्था ही नही जीवनरेखा है। इसकी स्वच्छता बनाए रखना हमारा नैतिक दायित्व है।हमे पॉलिथिन प्लास्टिक और कचरे को नदी में प्रवाहित करने से बचना चाहिए तथा पर्यावरण के अनुकूल वस्तुओं का उपयोग अपनाना चाहिए।कार्यक्रम में छात्राओ ने पर्यावरण विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर भाग लिया।अंत में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने“स्वच्छता ही सेवा”एवं गंगा संरक्षण की शपथ ली।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता एवं हरियाली का संदेश देते हुए छात्रों ने सामूहिक संकल्प लिया कि वे गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेशवाहक बनेंगे।