/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz सोरांव सेमीफाइनल में फाफामऊ को मिली जीत Prayagraj
सोरांव सेमीफाइनल में फाफामऊ को मिली जीत

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।सोरांव विधान सभा ने कोरांव को दस विकेट से हराकर प्रथम नीलम करवरिया कप स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप डी से दोनों मैच जीतकर अंतिम चार में पहुंचने वाली सोरांव पहली टीम बनी।ग्रुप ए के मुकाबले में फाफामऊ ने करछना को सात विकेट से हराया।लगातार दूसरी हार के साथ ही करछना की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

अब इस ग्रुप से इलाहाबाद दक्षिण और फाफामऊ के बीच मैच की विजेता टीम सेमी फाइनल में पहुंच जायेगी।सोरांव की जीत में अतिथि बल्लेबाज के रूप में खेलने आए वाराणसी निवासी उत्तर प्रदेश के पूर्व एवं अब रेलवे के खिलाड़ी रवि सिंह ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर नौ चौके एवं पांच छक्के की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेली।

गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में कोरांव विधानसभा ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन (शिवांश पांडेय 42,विभव कुशवाहा 28, सौरभ सिंह 22, बादल कुमार 2/18,सलमान 2/29,रितेश पटेल 1/18, कुलदीप शर्मा 1/26) बनाए। जवाब में सोरांव विधानसभा ने 9 ओवर में बिना विकेट खोए 117 रन (रवि सिंह 77 नाबाद सलमान 31 नाबाद)बना लिए। रवि सिंह को शहर के वरिष्ठ क्रिकेटर गिरधारी मिश्र ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।इससे पूर्व सुबह खेले गए मैच में करछना विधानसभा ने टॉस हारकर 19.5 ओवर में 117 रन (वर्तुल शुक्ला 31,शिवम यादव 22,अब्दुल कलाम 12, नितिन यादव 3/15,गुलशन वर्मा 2/15,गौरव पाठक 2/23,आदित्य मौर्य 2/24) बनाए।जवाब में फाफामऊ विधान सभा ने 15.2 ओवर में तीन विकेट पर 121 रन (सौरभ प्रताप सिंह 44,गौरव पाठक 29,शिवम सिंह यादव 17, गुलशन वर्मा 15 नाबाद, सुमित अग्रवाल 1/07,करण यादव 1/18,कुलदीप मिश्र 1/19)बना लिए। गौरव पाठक को पूर्व रणजी क्रिकेटर रजा अली ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

पहले मैच में ताहिर अब्बास व राहुल सिंह एवं दूसरे मैच में हितेश श्रीवास्तव एवं राहुल सिंह ने अंपायरिंग की।दोनों मैच में खुर्शीद अहमद राईन और आशीष भारतीय ने स्कोरिंग की।मोहम्मद आरिफ ने दोनों मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई। केबी काला और जाहिद अली मैच रेफरी का दायित्व निभाया जबकि कमेंट्री अनवर सिद्दीकी एवं कमलेश पटेल ने की।आयोजन सचिव सक्षम करवरिया ने बताया कि सोमवार को पहला मुकाबला इलाहाबाद उत्तर और मेजा विधानसभा के बीच सुबह आठ बजे और दूसरा मुकाबला इलाहाबाद पश्चिम एवं प्रतापपुर विधान सभा के बीच दोपहर 12 बजे से खेला जायेगा।

रेलवे सुरक्षा बल 5 महिला अधिकारियो सहित 26 कर्मियो ने नई दिल्ली वेदांता में हाफ मैराथन 2025 में भाग लिया

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।आरपीएफ दल का विषय ऑपरेशन नार्कोस:नशीली दवाओं की तस्करी के विरुद्ध आरपीएफ"युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने रेलवे नेटवर्क के माध्यम से नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाने और एक नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए बल के निरंतर प्रयासों पर प्रकाश डालता है।

रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ)ने आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित वेदांता हाफ मैराथन 2025 में भाग लिया।5 महिला अधिकारियों सहित विभिन्न रैंकों के 26 कर्मियो के एक दल ने आरपीएफ महानिदेशक सोनाली मिश्रा आईपीएस के मार्गदर्शन में इस प्रतिष्ठित आयोजन में बल का प्रतिनिधित्व किया।आरपीएफ टीम का नेतृत्व उत्तर रेलवे की महानिरीक्षक/निर्माण कमलजोत बराड़ ने किया।

ऐसे आयोजनो में आरपीएफ की भागीदारी उसके कर्मियो के बीच शारीरिक फिटनेस अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।वेदांता हाफ मैराथन 2025 के लिए आरपीएफ दल का विषय था ऑपरेशन नार्कोस:आरपीएफ अगेस्ट ड्रग ट्रैफिकिंग।यह विषय युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने रेलवे नेटवर्क के माध्यम से नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाने और नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए आरपीएफ के निरंतर प्रयासों को रेखांकित करता है।

आरपीएफ यात्रियो की सुरक्षा संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के अपने मिशन में दृढ़ है साथ ही राष्ट्रीय उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार बल के रूप में अपनी भूमिका को भी कायम रखे हुए है।

भगवान की लीला तर्क और ज्ञान के बल पर नही श्रृद्धा और विश्वास से समझ में आती है-पं निर्मल कुमार शुक्ल

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।परमात्मा परीक्षा और समीक्षा का विषय नहीं है वह तो केवल प्रतीक्षा और सदिक्षा से मिलते हैं।अगर अपने ज्ञान और प्रतिभा के बल पर उसे जानना चाहेंगे तो ब्रह्मा को भी मोह हो सकता है।भगवान को जान सकें यह क्षमता मन बुद्धि और वाणी में है ही नही अगम्य को कौन जान पाया।पंडित अमरनाथ दूबे के आवास पर भागवत कथा के पंचम दिवस मानस महारथी पं निर्मल कुमार शुक्ल ने विशाल श्रोता समाज के समक्ष उक्त उद्गार व्यक्त किया। आपने कहा कि भगवान भाव के विषय हैं बृज की गोपियों ने मात्र समर्पण और भाव के बल पर भगवान को अपना मित्र बना लिया भगवान कृष्ण ने इन गोपियों के सामने अपने समस्त ऐश्वर्य को छिपा लिया और गोपियों के सुख संवर्धन में तत्पर रहने लगे।

नारद भक्ति सूत्र में गोपियों को प्रेम के अंतिम प्रमाण के रूप में स्वीकार किया है। वृंदावन का परमात्मा प्रेम स्वरूप है वहां ज्ञान विज्ञान और तर्क कुतर्क की गति नही है।एक दिन ब्रह्मा जी भगवान की लीला देखने आए थे ग्वाल बालो के साथ भगवान को सामूहिक भोजन करते हुए देख कर उन्होंने बुद्धि का प्रयोग किया जो सर्व व्यापक ब्रह्म है जिसमें बारे में वेद भी मौन हो जाते हैं और नेति नेति कह कर अपनी असमर्थता व्यक्त करते हैं वह ग्वालों का जूंठा खा रहा है बस ब्रह्मा जी मोह ग्रस्त हो गये। उन्होंने सारे गोप ग्वाल और गाय बछड़ो को एक कंदरा में बंद कर दिया तथा अपने लोक चले गए इधर भगवान को ब्रह्मा की चतुराई विदित हो गई उन्होंने अपने संकल्प मात्र से वैसे ही ग्वाल बाल वही गाय बछड़े निर्मित कर दिया।यहा न तो कोई पदार्थ है न जीव है न कर्म है न मन बुद्धि चित्त और अहंकार ही है सब कुछ भगवान ही बन गये।

एक वर्ष तक यह लीला चलती रही वृंदावन के किसी स्त्री पुरुष को यह पता नहीं चल रका कि मेरे पुत्र और गाय बछड़ों का रूप धारण करके कृष्ण ही रोज आते जाते हैं यहां तक कि ग्वालो के डंडे गायों के गले में बंधी हुई घंटी भी कृष्ण ही बन गये।वर्ष भर बाद ब्रह्मा ने गुफा का द्वार खोला तो वही ग्वाल बाल बछड़े कंदरा में वही कृष्ण के आगे पीछे यह चमत्कार देख कर ब्रह्मा दंग रह गए।

भगवान कृष्ण की स्तुति करते हुए ब्रह्मा ने क्षमा याचना किया और अपनी तुच्छता के लिए पश्चाताप किया।चीर हरण की आध्यात्मिक व्याख्या करते हुए महराज ने कहा कि जीव के ऊपर जो माया का पर्दा पड़ा हुआ है उसकी निवृत्ति ही चीर हरण का तात्पर्य है। ब्रह्म जीव बिच माया जैसी। जीवात्मा और परमात्मा के बीच माया का पट पड़ा हुआ है उस आवरण को भंग करने के बाद ही जीव ब्रह्म का एकीकरण सम्भव है।

कालीय दमन की चर्चा करते हुए आपने कहा कि हमारा अहंकार ही काली नाग है कालीय को 101 फण थे उसी प्रकार हमें भी जाति कुल बल वैभव पद प्रतिष्ठा पद पुत्र पिता आदि के अहंकार के अनेको फण है।इन समस्त संबंधों पर भगवान के चरण अंकित हो जायं सब उनका प्रसाद बन जाए।समझ लो कि कालीय मर्दन हो गया।

आज की कथा में भगवान का नाम करण बाल लीला ऊखल बंधन वेणु गीत और गोवर्धन धारण की मार्मिक कथा सुनाकर आपने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।आज कथा में पूर्व ब्लाक प्रमुख पं जय प्रकाश पांडेय ग्राम प्रधान भोला गर्ग पं दिवाकराचार्य त्रिपाठी घनश्याम चतुर्वेदी विदुप अग्रहरि विनोद त्रिपाठी रामानंद त्रिपाठी अनूप त्रिपाठी राकेश चंद्र त्रिपाठी राजेश त्रिपाठी चंद्रमणि मिश्र रामायण प्रसाद शुक्ल राम जी शुक्ला सत्यदेव त्रिपाठी आदि क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

आयोजक पं अमरनाथ दूबे ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं जंगी राम दूबे की स्मृति में यह भव्य कथा महोत्सव रखा है।पं भोलानाथ दूबे पं अभय शंकर दूबे ह्रदय शंकर दूबे अमिय शंकर दुबे व अनिय शंकर दूबे ने समस्त क्षेत्रीय श्रृद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में पधारकर कर कथामृत पान करने का आग्रह किया है।

देवी-देवताओ की महिमा संग नीबी में कलश यात्रा गांव में उत्साह

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना क्षेत्र के नीबी गांव में रविवार को भक्ति और उल्लास के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया गया।यह धार्मिक यात्रा ग्राम पंचायत नीबी के हटौहा वीर बजरंगबली मंदिर प्रांगण से शुरू होकर डीहा गांव में सम्पन्न हुई।ग्रामीणों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ यात्रा में भाग लिया भजन-कीर्तन एवं दीप प्रज्वलन के साथ देवी-देवताओं की पूजा की।

इस अवसर पर अवधेश कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू पूर्व प्रधान नीबी के नेतृत्व में अन्य गणमान्य व्यक्तियो ने भी यात्रा में भाग लिया।प्रमुख उपस्थित लोगो में अनिल तिवारी सुधीर तिवारी रत्नाकर द्विवेदी दुर्गेश पाण्डेय अतुल पाण्डेय पूलक पाण्डेय संदीप पाण्डेय महेन्द्र पाण्डेय बृहस्पति देव शुक्ला शिव देव शुक्ला सुदामा प्रसाद पाण्डेय जय पाण्डेय और पीयूष तिवारी शामिल थे।कलश यात्रा के दौरान भक्तिमय भजन और पारंपरिक गीतों ने पूरे गांव में उत्सव का माहौल पैदा कर दिया।

ग्रामीणों ने फूलो दीपो और रंगोली से मार्ग को सजाया जिससे यात्रा और भी मनमोहक बन गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक सभी ने भाग लेकर धार्मिक भावनाओं को प्रकट किया।यात्रा ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत किया बल्कि गांव की सामाजिक और सांस्कृतिक एकजुटता को भी प्रदर्शित किया।ग्रामीणो ने आयोजन में सहयोग देकर इसे सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस प्रकार नीबी गांव की यह कलश यात्रा श्रद्धा उत्साह और सामूहिक सहभागिता का सुंदर उदाहरण बन गई।

जिलाधिकारी ने परीक्षा को सकुशल सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण कर परीक्षा का लिया जायजा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 व सहायक वन सरंक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा-2025 परीक्षा को सकुशल सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु नगर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र मेरीवाना मेकर गर्ल्स इण्टर कॉलेज भारत स्काउट गाइड इण्टर कालेज एवं अन्य परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ जायजा लिया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे।

जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए केन्द्रो पर सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी कैमरो की क्रियाशीलता परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था शुद्ध पेयजल शौचालय विद्युत आपूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाओ का निरीक्षण करते हुए केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियो के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध रहे तथा परीक्षा के दौरान उन्हे किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो और परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियो की बायोमैट्रिक डाटा (फोटो एवं आइरिस स्कैन) कैप्चर करने के लिए आयोग से निर्धारित टीम के सदस्यों से जानकारी लेते हुए उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्देशित किया कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित वस्तु लेकर प्रवेश नही कर सके इसके लिए सघन चेकिंग कराई जाए।उनके द्वारा परीक्षा केन्द्रो पर अनुपस्थित अभ्यर्थियों के बारे में भी जानकारी ली गई।उन्होंने परीक्षा कक्षो एवं सीसीटीवी कन्ट्रोल से की जा रही निगरानी का भी निरीक्षण किया।केन्द्र व्यवस्थापक व डयूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही निर्देशित किया कि सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम से परीक्षाकक्ष पर लगातार निगरानी रखी जाये और किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं गडबड़ी न होने पाए।

नाबालिग का धर्मातरण कर सामूहिक दुष्कर्म.आरोपियो के चंगुल से भागी पीड़िता.दी तहरीर।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता की 8 साल पहले मृत्यु हो गई थी।इसके बाद ग्राम प्रधान ने गांव के मंगरू को बच्ची और उसके भाई को देखरेख करने के लिए सौंप दिया। कुछ दिनों तक दोनों भाई-बहन वहीं रहे और फिर एक दिन उनके रिश्तेदार दोनों को लेकर अपने साथ गौहनिया आ गए। कुछ दिनों तक रहने के बाद दोनों फिर से मंगरू के पास पहुंच गए।साल भर पहले मोहम्मद आलम मुमताज आतिफ और आबाद होटल में काम दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गए। पीड़िता ने बताया कि वहां पर सबसे पहले उसका धर्मांतरण कराया, और फिर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पीड़िता के भाई को गायब कर दिया, तब मामला सामने आया।जब 8 अक्टूबर को पीड़िता किसी तरह खुद को बचाते हुए आरोपियों के चंगुल से निकलकर मंगरू के घर पहुंच गई और आपबीती बताई। जिसके बाद से यह मामला बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तक पहुंचा। इस पर कार्यकर्ताओं ने घूरपुर थाने पहुंचकर पीड़िता के मामले में कार्रवाई को लेकर तहरीर दी। पीड़िता ने बताया कि उसे नशीला पदार्थ खिलाया जाता था,और विरोध करने पर मारपीट की जाती थी। जबरन उसका धर्म-परिवर्तन कर उसका नाम आलिया रख दिया गया था। पीड़िता के साथ मोहम्मद आलम पुत्र जमील उर्फ कल्लू, निवासी ग्राम उभारी, अतीक अहमद पुत्र कमाल अहमद, चक घनश्याम दास चकिया, कर्मा, मुमताज आलम निवासी उभारी व 5 अज्ञात लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। डीसीपी यमुनानगर विवेक सिंह यादव ने बताया कि पीड़िता के बयान और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कराई जा रही है और आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

जवाहर पंडित हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया को एक महीने की पैरोल

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैनी सेंटल जेल में निरुद्ध पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया अपनी बेटी की शादी के लिए एक महीने की पैरोल मिली है।वह एक महीने तक जेल से बाहर रहेगे।शुक्रवार को शासनादेश जारी हुआ है।माना जा रहा है कि जल्द ही सिद्धदोष बंदी कपिलमुनि करवरिया जल्द ही सलाखों से बाहर आकर अपने परिवार वालों से मिलेंगे।पूर्व विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड में कपिलमुनि करवरिया सहित चार लोगो को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसी हत्याकांड में पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की सजा माफ हो चुकी है।शासनादेश के तहत कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर के तहत सेंटल जेल नैनी में निरुद्ध सिद्धदोष बंदी कपिलमुनि करवरिया(बंदी संख्या 511-19)को बेटी की शादी के लिए एक महीने के पैरोल पर कारागार से छोड़ने का आदेश जारी किया गया है। यह प्रतिबंध भी लगाया गया है कि इस अवधि में शांति व्यवस्था बनाए रखने अच्छे चाल-चलन रखने और पैरोल की अवधि समाप्त होते ही जेल में वापस आने के लिए संतुष्टि के अनुसार दो जमानतदारों सहित एक निजी मुचलका भी दाखिल करें।बंदी के विरुद्ध कोई वाद किसी न्यायालय में विचाराधीन न हो।इसे सुनिश्चित किया जाए और बंदी का जेल आचरण संतोषजनक हो।पैरोल की अवधि को बंदी द्वारा काटी गई सजा में नहीं जोड़ा जाएगा। पैरोल की अवधि में बंदी अपने निवास स्थान के थाने में अपनी उपस्थिति की सूचना देते रहेगे।यदि पैरोल समाप्त होने पर नियत तिथि को जेल में हाजिर नही हुए तो बंदी और उसके जमानतदारो के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

डीहा मे नेता जी की पुण्यतिथि पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर मनाई गई पुण्यतिथि।

आजादी के बाद किसी को नेता की उपाधि मिली तो श्रध्येय मुलायम सिंह यादव-डॉ0 मान सिंह यादव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पद्म विभूषण श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि की स्मृति में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा करछना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डीहा में आयोजित की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक क्षेत्र के एमएलसी डॉ0 मानसिंह यादव ने कहा कि आजादी के पूर्व नेता सुभाष चन्द्र बोस थे परन्तु आजादी के बाद किसी को नेता की उपाधि मिली तो वह मुलायम सिंह यादव थे।उन्होंने गरीबो दलितो वंचित-शोषितों अल्पसंख्यकों के तथा सर्वहारा वर्ग के लिए अपने राजनीतिक जीवन में शिक्षकों एवं खिलाड़ियो के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया जमीन से जुड़े कुश्ती एवं कबड्‌डी उनका प्रिय खेल था। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मेजा संदीप पटेल ने कहा कि शिक्षा के अतिरिक्त बच्चो पर मनोवैज्ञानिक विकास के लिए खेल होना बहुत जरूरी है।यहां के आयोजको द्वारा श्रद्धेय नेता जी के पुण्यतिथि पर कबड्‌डी प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय कदम है।बच्चो को खेल स्पर्धा की भावना से करना चाहिए ना कि ईर्ष्या की भावना से।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने किया। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता डॉ0 विजय बाबू ने नेता के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर फीता काट कर शुभारम्भ किया।कार्यक्रम को प्रमुख रूप से जिला महासचिव इंजी0 जगदीश यादव समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष नीरेन्द्र सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष रणजीत सोनकर वजीर खान विमल किशोर राजेश यादव डॉ उमेश यादव सुधीर यादव मोहित यादव जिलाध्यक्ष छात्रसभा आरिफ सिद्दीकी भोला पटेल संजय यादव आदि ने सम्बोधित किया। प्रमुख विजेता टीम प्रकाश हॉस्पिटल एनइआर को विजेता ट्राफी और 10000 रुपये का पुरस्कार तथा गुरुकुलम लाइब्रेरी टीम उप विजेता टीम को ट्राफी और 5000 रुपये प्रदान किया गया।निर्णायको की भूमिका सराहनीय रही।नेता अमर रहे समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारों से पूरा मैदान गुंजायमान रहा।कार्यक्रम के आयोजक अंकित यादव और अखिलेश यादव ने आये हुए अतिथियो का अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस कार्यक्रम मे नीरज यादव प्रधान राजेश्वर यादव निर्मल प्रधान हिमांशु यादव प्रधान बसही कृष्ण विजय डॉ विजय यादव डॉ गिरजा शंकर पंकज यादव श्रीपति पाल मिथिलेश नीरज शर्मा कन्हैया लाल पाल रामपाल प्रजापति राम कुमार यादव दिनेश यादव घनश्याम रमाशंकर सरपंच अशोक यादव मदौली बबलू बीडीसी अखिलेश यादव सर्वेश सुनील यादव सत्यम सुमित दीपक लक्ष्मीकांत गणेश दीन दयाल आशीष आदि लोग उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने माघ मेला की तैयारियो के सम्बन्ध में की बैठक।

प्रमुख विभागो को माघ मेला में कराये जाने वाले कार्यो से सम्बंधित टेण्डर इत्यादि की कार्यवाही समय से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय में माघ मेला की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने माघ मेला के आयोजन हेतु कराये जाने वाले कार्यों से सम्बंधित प्रमुख विभागों के कार्यो की तैयारियों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।उन्होने पीडब्लूडी विद्युत सिंचाई स्वास्थ्य जल निगम तथा मेला प्राधिकरण के द्वारा कराये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सम्बंधित विभागों को माघ मेला के दृष्टिगत कराये जाने वाले कार्यों हेतु टेण्डर इत्यादि की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली जिसपर सभी प्रमुख विभागों के द्वारा अवगत कराया गया कि इस माह के अंत तक टेण्डर की कार्यवाही सम्पन्न कर ली जायेगी तथा मेला से सम्बंधित कार्यों को समय से पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को टेण्डर की कार्यवाही अनिवार्य रूप से समय से पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी ने मेला प्राधिकरण के द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मेला प्राधिकरण को जमीन के समतलीकरण सहित अन्य कार्यों से सम्बंधित सभी कार्यवाही समय से पूर्ण किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने माघ मेला आयोजन से सम्बंधित प्रमुख विभागों को कार्यों को समय से पूर्ण किए जाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाहियां शीघ्रता से सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया है।इस अवसर पर डी सी पी नगर अपर जिलाधिकारी नजूल उपजिलाधिकारी अभिनव पाठक सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

स्वदेशी मेले में खरीददारों की भीड़, शाम को लोक गायन से कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उ०प्र० इण्टरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर जनपद प्रयागराज में भारत स्काउट एण्ड गाइड इण्टर कालेज ममफोर्डगंज प्रयागराज में लगे स्वदेशी मेला प्रदर्शनी में आज दिनांक 11.10.2025 को प्रदर्शनी में स्थानीय विशिष्ट उत्पादों के स्टॉलों पर आगन्तुको की अत्यधिक भीड़ रही।कालीन उत्पाद केला प्रसंस्करण ऑवला प्रसंस्करण उत्पाद मसाला उत्पाद हैण्डमेड उत्पादों आदि की अच्छी बिक्री हुई जिससे स्टालधारकों में काफी उत्साह रहा।उ‌द्घाटन के बाद से ही दर्शको में स्वदेशी मेला प्रदर्शनी को लेकर उत्साह बना रहा।प्रदर्शनी में नित्य सायं 07:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जा रही है।रागिनी चन्द्रा एवं उनकी टीम द्वारा लोक गीत कजरी गायन ने दर्शकों का मन मोह लिया।कल दिनाक 12.10.2025 को इन्द्रजीत पटेल एवं उनकी टीम द्वारा बिरहा गायन की प्रस्तुति की जायेगी।