*नवरात्र के पावन अवसर पर पुलिस परिवार के लिए स्वास्थ्यवर्धक एवं प्रेरणादायी पहल*
![]()
गोण्डा।रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा परिसर में वामासारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में नवनिर्मित "पुलिस कैफे" का उद्घाटन आकांक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती गरिमा भूषण, जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन, वामासारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ0 तनवी जायसवाल एवं उपाध्यक्ष श्रीमती भाविका द्वारा मण्डलायुक्त देवीपाटन श्री शशिभूषण लाल सुशील , पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र श्री अमित पाठक एवं पुलिस अधीक्षक गोडा श्री विनीत जायसवाल की गरिमामयी उपस्थित में फीता काट कर किया गया । पुलिस विभाग की यह पहल फील्ड में ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों, उनके परिजनों एवं प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों के लिए समर्पित है । इस कैफे के माध्यम से पुलिस परिवार को पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन, नाश्ता एवं पेय पदार्थ न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिसकर्मी चौबीसों घंटे समाज की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कड़ी मेहनत करते हैं । उनके स्वास्थ्य सुरक्षा व मनोबल वृद्धि को ध्यान में रखते हुए इस "पुलिस कैफे" का निर्माण कराया गया है। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 500 रिक्रूट आरक्षी, जो मैदान में कठोर मेहनत व अभ्यास करते हैं, उन्हें पौष्टिक आहार मिलेगा । ड्यूटी पर तैनात जवानों और उनके साथ रह रहे परिजनों को भी इससे सीधा लाभ होगा । कैफे का संचालन पुलिस विभाग के कर्मियों द्वारा ही किया जाएगा, जिससे गुणवत्ता, पारदर्शिता और नियंत्रित मूल्य सुनिश्चित हो सके। “पुलिस कैफे” में उपलब्ध कराए जाने वाले प्रमुख खाद्य एवं पेय पदार्थ इस प्रकार हैं – वेजिटेबल एवं फ्रूट जूस, चाय, कॉफी नाश्ते के हल्के व्यंजन (स्प्राउट, फ्रूट चाट आदि) सभी वस्तुएँ स्वच्छता एवं हाइजीन के मानकों के अनुसार तैयार की जाएंगी, जिससे जवानों का स्वास्थ्य बेहतर रहे ।
“पुलिस कैफे” लगभग 2000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में निर्मित किया गया है। इसकी आंतरिक साज-सज्जा में डिप्रेशन लैम्प्स, हैंगिंग लैम्प्स आदि का प्रयोग किया गया है, जिससे आकर्षक व शांत वातावरण बन सके । कैफे में एक साथ 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है । यहाँ की दीवारों पर स्प्रे पेंटिंग द्वारा जनपद के प्रमुख धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के चित्र उकेरे गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से – दुःखहरण नाथ मन्दिर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी जी के चित्र हैं तथा पुलिस विभाग से संबंधित प्रेरणादायी पोस्टर लगाए गए हैं, ये चित्र पुलिस परिवार के लिए न केवल प्रेरणा का स्रोत होंगे बल्कि कैफे के वातावरण को सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्त्व प्रदान करेंगे ।
*इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा (पूर्वी) श्री मनोज कुमार रावत, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दावाच्याँ, प्रतिसार निरीक्षक सहित जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहै।
Oct 02 2025, 15:24