कक्षा 12 वीं की छात्रा कुमारी जाह्नवी मिश्रा बनी एक दिन के लिए प्रभारी निरीक्षक धनघटा
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में थाना धनघटा अन्तर्गत श्रीमती शंकर देई बालिका इण्टर कालेज धनघटा की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी जाह्नवी मिश्रा पुत्री श्री अनिल मिश्रा निवासी ग्राम डेबरी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को थाना धनघटा का एक दिन का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया । प्रभारी निरीक्षक बनकर जाह्नवी द्वारा थाने पर उपस्थित होकर जनसुनवाई किया गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँच/आवश्यक कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को आदेशित किया गया ।
तत्पश्चात छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली, FIR पंजीकरण की प्रक्रिया, महिला अपराधों से सम्बंधित कानूनी प्रावधान तथा 1090, 1930 व 112 डायल सेवा की जानकारी दी गयी। आश्वस्त किया कि महिलाएँ एवं छात्राएँ निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा हेतु तत्पर है । ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं/बालिकाओं में अपने जीवन में ऊंची उड़ान भरने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना है, जिससे वह समाज में एक सशक्त नारी शक्ति बनकर समाज के साथ समान हिस्सेदारी से मिलकर विकसित समाज बनाती हैं। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त किया।
वहीं पूरे कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए प्रभारी निरीक्षक धनघटा इंस्पेक्टर जयप्रकाश दुबे ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में उत्साह वर्धन होता है।
महिलाओं के हित में चला जा रहे हैं कानून के बारे में भी जानकारी मिलती है और अभी से समाज सुधार की एक और वृहद सजीदगी वाली प्रक्रिया शुरू होती है।
Sep 27 2025, 18:04