दबिश के दौरान 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
रमेश दूबे, संत कबीरनगर।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार 02 वारण्टी नाम पता 01.अशरफ खान पुत्र याकूब खान निवासी परदेसवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 02. सच्चिदानन्द पुत्र निरंकारलाल साकिन एग्रो कालोनी कैलाश नगर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
![]()
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 रामवशिष्ठ, उ0नि0 श्री मोतीलाल यादव, का० चन्द्रशेखर यादव, का० बलराम यादव, का० विशाल सिंह ।
थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारण्टी नाम पता दुर्बल ढाडी पुत्र झिन्नू ढाडी निवासी मडहा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 योगेन्द्र यादव ।
शान्ति भंग (170/126/135 बीएनएसएस) में 05 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना बखिरा पुलिस द्वारा 170 / 126 / 135 बीएनएसएस में 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना धनघटा पुलिस द्वारा 170 / 126 / 135 बीएनएसएस में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा 170 / 126 / 135 बीएनएसएस में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा 170 / 126 / 135 बीएनएसएस में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 6002 द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल 02 व्यक्तियों को भेजवाया गया अस्पताल– पीआरवी 6002 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत मीरगंज से कालर द्वारा पिक-अप एवं ट्रैक्टर में टक्कर होने के कारण दुर्घटना में घायल 02 व्यक्तियों (01.ओम दीक्षित पुत्र विद्या दीक्षित 02.ज्ञान वाजपेयी पुत्र पवन कुमार निवासीगण ग्राम कान्हेपुर जनपद बाराबंकी) के सम्बन्ध में सूचना दिया गया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया ।
घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता व सूझबूझ से घटनास्थल पर तत्परता से पहुँचकर घायल व्यक्तियों को एम्बुलेस की सहायता से इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया । जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ- मु०आ० गौतम कुमार, आरक्षी बबलू कुमार यादव, आ०चा0 अम्बरीश यादव ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 146 वाहनों से 2,12,500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया*
आज 23.09.2025 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 146 वाहनों से 2,12,500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
Sep 23 2025, 19:48