सुपीरियर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने बरेली ज़िला प्रशासन को दो स्कूटी सप्रेम भेंट किया
बरेली। महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षित आवागमन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना एवं नारी सुरक्षा एवं सशक्तिकरण मिशन 5.0 को समर्थन देते हुए सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़ ने सराहनीय पहल की है। समूह ने बरेली ज़िला प्रशासन को दो स्कूटी सप्रेम भेंट की।
![]()
समूह के चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल ने योजना की जानकारी मिलते ही निर्देश दिए कि ज़िला प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए। चेयरमैन के आह्वान पर सुपीरियर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल, जो अपनी संवेदनशीलता और सामाजिक सरोकारों के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते हैं, ने तत्परता दिखाते हुए ज़िला प्रशासन एवं उद्योग विभाग के माध्यम से दो स्कूटी उपलब्ध कराईं।
आज आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी वर्चुअल रूप से जुड़े और लाभार्थी महिलाओं से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा नारी सुरक्षा एवं सशक्तिकरण मिशन 5.0 महिलाओं को सुरक्षित, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसमें उद्योग जगत का सहयोग समाज में नई ऊर्जा का संचार करता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बरेली ने सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़ के योगदान की सराहना करते हुए कहा – “सुपीरियर इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल एवं प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल जैसे उद्योगपति सदैव समाजहित को सर्वोपरि रखते हैं, यही उनकी सबसे बड़ी विशेषता है।”
इन स्कूटी का वितरण बरेली की दो लाभार्थी महिलाओं को किया गया। यह सहयोग सुपीरियर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड द्वारा अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के अंतर्गत किया गया है। आज के
कार्यक्रम के बारे में सुपीरियर ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉरपोरेट अफेयर्स हेड डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा – “सुपीरियर ग्रुप सदैव समाज के उत्थान और जनहितकारी कार्यों के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमारे चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल और वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल की दूरदर्शी सोच और प्रेरणादायी नेतृत्व से समूह समय-समय पर ऐसी पहलों को साकार करता रहा है। श्री मनीष अग्रवाल जी की संवेदनशीलता और समाज के प्रति गहरी प्रतिबद्धता हमें हमेशा सरकार की योजनाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रेरित करती है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
Sep 21 2025, 19:56