बेलहरकला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले में वांछित 01 अभियुक्ता व 02 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्वदवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहरकला अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 215/2025 धारा 103(1) बीएनएस मे वांछित अभियुक्ता ज्योति उर्फ सोनी पुत्री स्व0 जगदीश व 02 बाल अपचारी निवासीगण दासडीह थाना बेलहरकला जनपद संतकबीनगर को आज दिनांक 08.09.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
![]()
विदित हो कि दिनांक 07/08.09.2025 कि रात्रि समय करीब 23.00 बजे सीएचसी सेमरियावा से मेमो थाना बेलहरकला पर प्राप्त हुआ कि ग्राम दासडीह निवासी पिन्टू पुत्र जीवन राम उम्र करीब 30 वर्ष निवासी दासडीह थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर व विपक्षी सोनी पुत्री स्व0 जगदीश, गोपाल पुत्र अनिल, अनिल पुत्र स्व0 जगदीश निवासीगण दासडीह थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के बीच बच्चो को लेकर झगड़ा तथा आपस मे मारपीट हुआ है जिसमे पिन्टू पुत्र जीवराम को सीएचसी सेमरियावा ईलाज हेतु ले जाया गया है । जहाँ पर चिकित्सक द्वारा जाँच उपरान्त पिण्टू को मृत घोषित कर दिया गया है । उक्त विवाद 02 दिन पूर्व बच्चों के बिच हुआ था इस बात को लेकर के 02 दिन से आपस में कहा सुनी हो रही थी । दिनांक 07/08.09.2025 कि रात्रि 10:00 बजे मृतक काली मंदिर जो सोनी के घर के सामने है बैठा था जहां सोनी और उसके परिवार के लोग उसको उल्टा सीधा बोलने लगे, इसी बात को लेकर के झगड़ा हुआ, मृतक जाकर के अपने छत पर बैठ गया । दोनों का छत एक दूसरे से सटा हुआ है । आरोपी छत के रास्ते से आकर के पिन्टू को ताबड़तोड़ डंडा और खंती से मारे पीटे हैं । मौके पर पहुंचकर आरोपी सोनी तथा उसके भाई अनिल तथा सोनी के लड़का गोपाल को हिरासत पुलिस में लिया गया है तथा शव का पंचायतनामा व अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए, प्रर्थाना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 215/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर 01 अभियुक्ता तथा संबंधित 02 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
बरामदगी- हत्या में प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल गइता अभियुक्ता के निशानदेही के आधार पर किया गया बरामद ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री हरेराम यादव, हे0का0 पवन कुमार यादव, का0 संतोष चौहान, का0 ओमप्रकाश चौरसिया, का0 रविन्द्र निषाद,म0का0 वैष्णवी शुक्ला ।
Sep 08 2025, 18:27