जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया बरावफात का जुलूस
![]()
पुलिस प्रशासन के मौजुदगी में माण्डा भारतगंज क्षेत्र में निकला जूलूस
संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत जिला अपराध निरोधक समिति तहसील मेजा क्षेत्र के थाना कमेटी माण्डा के भारतगंज में बरावफात जूलूस के वक्त थाना कमेटी प्रभारी माण्डा अलाउद्दीन नंदगोपाल भागीरथी पाल अनसयासीन आदि वालेंटियर जूलूस को सकुशल सम्पन्न कराते हुए और काफ़ी संख्या में पुलिस पीएसी बल के जवान उपस्थित रहे इस मौके पर ए डी सी पी जंग बहादुर यादव के कुशल निर्देशन में इंस्पेक्टर माण्डा शैलेन्द्र सिंह अपने उप निरीक्षकगण पुलिस बल के साथ उपस्थित रहकर जूलूस के साथ चल कर सकुशल सम्पन्न कराया गया।जिला अपराध निरोधक समिति तहसील सचिव दिग्विजय सिंह समिति के पदाधिकारियों को अपने नियंत्रण में रखते हुए भारतगंज जूलूस में पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहें।नगर पंचायत भारतगंज अधिशाषी अधिकारी बंटी भी उपस्थित रही समिति के वालेंटियर्स तहसील मेजा परिक्षेत्र के मेजा खास जरार अमिलिया सिरसा आदि स्थानो पर पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर यातायात को नियंत्रित करते हुए कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया गया।
Sep 06 2025, 11:11