शिक्षक दिवस पर विशेष भाषण प्रतियोगिता में गूँजी स्वच्छता की गूंज
![]()
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।शिक्षक दिवस पर नगर निगम प्रयागराज और श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस द्वारा“स्वच्छता का पाठ, गुरु–शिष्य परम्परा के साथ”भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर निगम प्रयागराज एवं इंदौर की संस्था श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के संयुक्त तत्वावधान में नगर निगम सभागार में भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था- स्वच्छता का पाठ गुरु–शिष्य परंपरा के साथ।इस विशेष आयोजन में शहर के 85 विद्यालयों से छात्र-छात्राएँ और उनके अभिभावक और शिक्षक कुल मिलाकर लगभग 250 लोग सम्मिलित हुए।यह सभी विद्यालय नगर निगम प्रयागराज द्वारा बनाए गए स्वच्छ सारथी क्लब से जुड़े हुए हैं।
अब तक 120 विद्यालयों में ऐसे क्लब गठित किए जा चुके है जो विद्यालय परिसर के साथ-साथ सामुदायिक स्वच्छता के लिए भी संकल्पित हैं।कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों और निर्णायक मंडल द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।इसके उपरांत हेड ऑफ IEC कृष्ण कुमार मौर्य ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तों की जानकारी दी और स्वच्छ सारथी क्लब की भूमिका पर प्रकाश डाला।
निर्णायक मंडल और अतिथिगण प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने हेतु एक विशिष्ट निर्णायक मंडल उपस्थित रहा जिनका स्वागत नगर निगम प्रयागराज ने किया।चेतन त्रिपाठी उपसचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज(PES)उन्होंने शिक्षा और स्वच्छता को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताया।इंजीनियर संजीव त्रिपाठी एवं अर्चना त्रिपाठी स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर–इन्होंने बच्चों को स्वच्छता की आदतें बचपन से विकसित करने पर बल दिया।पायल सिंह वित्त नियंत्रक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज–उन्होंने कहा कि स्वच्छता और अनुशासन जीवन को व्यवस्थित बनाते हैं।पूजा सिंह सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नगर निगम प्रयागराज–इन्होंने बच्चों को कचरा अलग–अलग करने की जिम्मेदारी को गंभीरता से लेने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार शुक्ला ने तुलसी का पौधा भेंटकर किया।विजेता प्रतिभागी प्रतियोगिता में प्रस्तुत विचारों का मूल्यांकन करते हुए निर्णायक मंडल ने निम्नलिखित प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया–प्रथम स्थान विद्यालय जगत तारन गोल्डन जुबिली स्कूल प्रयागराज छात्र–अनुभव मिश्रा शिक्षक–डॉ.प्रतिभा मिश्रा (पुरस्कार–₹3000 एवं स्वच्छता किट)द्वितीय स्थान:विद्यालय–सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल घूरपुर प्रयागराज छात्रा–अदिति पाण्डेय शिक्षक–अनुराग पाण्डेय (पुरस्कार–₹2000 एवं स्वच्छता किट)तृतीय स्थान:विद्यालय–माँ शारदा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनी प्रयागराज छात्रा-प्रिया सिंह शिक्षक-बाल कुंवर (पुरस्कार–₹1000 एवं स्वच्छता किट)विजेताओं को नगर निगम प्रयागराज के नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा(आई ए एस) की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
विजेताओं ने अपने भाषण में महाकुंभ 2025 की स्वच्छता कूड़ा संग्रहण पृथक्करण और वैज्ञानिक निस्तारण जैसे व्यावहारिक मुद्दों पर गहन विचार प्रस्तुत किए और प्रयागराज को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प व्यक्त किया।विशेष आकर्षण यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन(नगरीय)के शून्य अपशिष्ट आयोजन गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित किया गया।आयोजन में कोई कचरा उत्पन्न नहीं हुआ।बैनर कपड़े के बने थे नाश्ते में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का उपयोग शून्य रहा।बोतले प्लेटें और अन्य सामग्री स्टील की प्रयोग में लाई गईं।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और निर्णायकों को सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय ने स्मृति चिन्ह और स्वच्छता किट भेंटकर सम्मानित किया।साथ ही प्रयागराज RNG कंपनी के नीतेश झा ने गीले कचरे से बायो-CNG गैस उत्पादन की प्रक्रिया समझाई।श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के अशोक पटेल ने कचरा पृथक्करण और वैज्ञानिक निस्तारण पर जानकारी दी।इस दौरान कार्यऋम में नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के रोहित चन्देल रजत जाटव नगर निगम से दिग्विजय सिंह सत्यम पाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शामिल सभी 250 प्रतिभागियों को स्टील की बोतल टिफिन डायरी पेन और कपड़े का झोला देकर सम्मानित किया गया।यह आयोजन प्रयागराज की स्वच्छता को नई दिशा देने की दिशा में एक और सशक्त कदम सिद्ध हुआ।
Sep 05 2025, 17:55