दम घोंट रही देश की राजधानी दिल्ली की हवा, AQI 400 के करीब, सांस लेना हुआ मुश्किल
#delhiairpollutionaqiatdangerlevel
राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। सोमवार की सुबह शहर के कई इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा। जिससे वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 दर्ज हुआ, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इसका मतलब है कि यह हवा लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।
क्या है दिल्ली और आस-पास के इलाकों का हाल?
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया, जो बहुत खराब से गंभीर प्रदूषण की स्थिति को दिखाता है। आसपास के शहरों में भी स्थिति बेहतर नहीं रही। फरीदाबाद में यह 312, गाजियाबाद में 318, ग्रेटर नोएडा में 325, गुरुग्राम में 328 और नोएडा में 310 रहा, जो सभी 'बेहद खराब' से लेकर 'गंभीर' श्रेणी में आते हैं। सोमवार सुबह-सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी कैसी रही ये इन 5 वीडियो को देखकर समझ सकते हैं।
रविवार को कई इलाकों में 400 पार एक्यूआई
इससे पहले रविवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स इस सीजन के अपने सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया। जो कई इलाकों में 400 पार रहा, ये सबसे खराब लेवल माना जाता है। धूप खुलने के बाद इसमें मामूली सुधार हुआ था, एक्यूआई 391 रिकॉर्ड किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम 4 बजे एक्यूआई 370 पर था, जिससे शहर रेड जोन में आ गया। दिल्ली पंजाबी बाग में सबसे अधिक 425, बवाना में 410, जहांगीरपुरी में 401 और नेहरू नगर और वजीरपुर में 400 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। वहीं, एनसीआर के इलाकों में नोएडा में सबसे ज्यादा 354 एक्यूआई दर्ज किया गया। गाजियाबाद में 345 और ग्रेटर नोएडा में 340 एक्यूआई रहा।
बढ़ते एयर पॉल्यूशन के खिलाफ प्रदर्शन
इधर, दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन के खिलाफ रविवार को इंडिया गेट पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। शाम होते-होते पुलिस ने लोगों को इंडिया गेट से हटाया। इस दौरान कई लोगों को डिटेन किया गया। विरोध करने वालों में मौजूद पर्यावरण कार्यकर्ता भवरीन कंधारी ने कहा कि बच्चों की सेहत तेजी से बिगड़ रही है। हर तीसरे बच्चे के फेफड़े प्रदूषण से प्रभावित हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकारें एक-दूसरे पर आरोप लगाने में लगी हैं, जबकि लोगों को स्वच्छ हवा का बुनियादी अधिकार भी नहीं मिल रहा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार के पास प्रदूषण से निपटने के लिए न कोई प्लानिंग और न ही पॉलिसी है। सरकार प्रदूषण का डेटा भी छिपा रही है।













आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी विधान सभा निजामाबाद की बैठक गुरुवार को महुवार (तहबरपुुुुर) स्थित एक मैरज हाल में हुई। भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 जयंती के उपलक्ष्य में 16 नवंबर को विधानसभा स्तर पर होने वाली पदयात्रा की तैयारी को लेकर रुप रेखा तक की गयी। तथा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। बैठक के मुख्य अतिथि व कार्यक्रम के संयोजक ठाकुर प्रसाद सिंह रहे । उन्होंने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल सच्चे राष्ट्रवादी थे। किन्तु जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया। गैर भाजपाई दलों ने सिर्फ उनके नाम का इस्तेमाल कर शासन किया है। हमें उनके द्वारा राष्ट्र प्रति किये गये योगदान की बताने की जरूरत है। बैठक में शैलेन्द्र यादव, रणविजय राय ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में की जानकारी देते हुए कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है। आशुतोष कुमार राय पंकज ने कार्यक्रम की रुप रेखा जानकारी दी ।बैठक की अध्यक्षता तहबरपुुुुर मण्डल अध्यक्ष आशुतोष राय खदेरू व संचालन कार्यक्रम के सह संयोजक आशुतोष राय पंकज ने किया। बैठक में तहबरपुुुुर, निजामाबाद, मिर्जापुर, सरायमीर मण्डल अध्यक्ष,अजय यादव, अजय राय, अनुपम पाण्डेय, ओमकार नाथ पाण्डेय, जयप्रकाश सिंह, शेर बहादुर सिंह, सुर्य नारायन तिवारी, लालचंद यादव, अशोक राय, अभिषेक तिवारी, रामनाथ यादव, शैलेश प्रजापति, सुधीर पाठक, अनूप सिंह, बृजेश पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
सुलतानपुर,सनातन परम्परा केवल अपने और अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि सम्पूर्ण सृष्टि के लिए सोचने वाली परम्परा है। इस विचार को हमें हमेशा याद रखना चाहिए। भारत केवल भूखंड नहीं है यह दर्शन,दृष्टि और विचार है। पूरी पृथ्वी हमारा परिवार है, सब लोग सुखी रहें यह हमारी परंपरा रही है।
यह बातें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहीं। वह अल्देमऊ नूरपुर में सत्यनाथ मठ पर चल रहे बाबा सत्यनाथ महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित राष्ट्रीय परिचर्चा को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा भारतीय शास्त्रों में बताया गया है कि महिला पुरुष से श्रेष्ठ है। महिला पुरुष को बराबर मानने पर अनेक तरह के असंतुलन पैदा होंगें। भारत में प्राचीन काल से ही महिलाएं शक्ति की प्रतीक रही हैं। इनके लिए सशक्तिकरण शब्द का प्रयोग पश्चिम की देन है। नारी सशक्तिकरण नहीं नारी सम्मान की जरूरत है।पारिवारिक मूल्य ही हमारा धर्म हैं।
नारी का सम्मान कानून से नहीं हमारे भीतर के भाव बदलने से होगा । विशिष्ट वक्ता बीएनकेवी महाविद्यालय अकबरपुर के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय संस्कृति का बड़ा हिस्सा अवध क्षेत्र ने निर्मित किया है। अयोध्या की संत परम्परा ने राष्ट्रीय स्तर पर समरसता स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संतों ने समाज की जड़ता,अंधविश्वास और रुढ़ियों को तोड़कर समाज में एकता स्थापित की। उड़ीसा जगन्नाथपुरी के संत देवाचार्य ने कहा राम चरित मानस यह बताता है कि हमें कैसे जीना है।
अपना आचरण हमें खुद ही सुधारना है। आचरण सुधारेगा तो सब कुछ ठीक होने लगेगा । बाबा बजरंगदास ने कहा कि सब जीव एक बराबर हैं किसी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। सम्पूर्णानंद ने कहा सत्संग से विवेक उत्पन्न होता है। संत की महत्ता का बखान नहीं किया जा सकता। प्रमोद मिश्र मुन्ना ने कहा कि संतों को सामाजिक समरसता हेतु गांव गांव जाकर अलख जगाने की जरूरत है। संगोष्ठी के संरक्षक पीठाधीश्वर कपाली बाबा ने कहा कि इस मठ ने सनातन परम्परा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नाथ पंथ सामाजिक समरसता का पंथ है यहां कुछ भी त्याज्य नहीं है।
अध्यक्षता डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु संचालन मथुरा प्रसाद सिंह जटायु व आभार ज्ञापन श्यामचंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कादीपुर विधायक राजेश गौतम,सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय,पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई,भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी,सन्दीप सिंह,अरविन्द सिंह राजा,जिला सहकारी बैंक चेयरमैन योगेंद्र प्रताप सिंह,घनश्याम चौहान, लालमणि सिंह झांसी नगर निगम उपायुक्त वीरेंद्र श्रीवास्तव,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,बांके बिहारी पाण्डेय, डॉ. जीतेन्द्र उपाध्याय, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि,संजीव मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।




आचार्य ओमप्रकाश वर्मा, नगरा (बलिया)स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में व्यापारियों और दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे अपने-अपने दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटा लें और अपनी दुकानें निर्धारित सीमा के भीतर व्यवस्थित करें।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे आमजन को आवागमन में कठिनाई होती है। इसलिए सभी व्यापारी स्वेच्छा से पटरी स्थान खाली कर दें, अन्यथा प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोई भी वाहन सड़क किनारे खड़ा न किया जाए।थानाध्यक्ष मिश्रा ने टोटो एवं ई-रिक्शा चालकों को निर्देश दिया कि वे बाजार में वाहन खड़ा न करें और चलते रहें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष बल दिया। सभी दुकानदारों से अपनी दुकानें रात 10 बजे तक अनिवार्य रूप से बंद करने और जिनके पास सुविधा हो, वे CCTV कैमरे अवश्य लगवाएँ, ऐसा आग्रह किया गया।उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट का प्रयोग करें, तथा बाइक पर तीन सवारियों को बैठाने से परहेज़ करें। उन्होंने फल एवं खाद्य सामग्री विक्रेताओं से ताजा सामान बेचने की भी अपील की।बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें सभी उपस्थित व्यापारियों ने अपने सुझाव भी दिए। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश, राजू सोनी, राजू सिंह चंदेल, रमायन ठाकुर, अमरेन्द्र सोनी, जयप्रकाश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।सभी व्यापारियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने, बाजार को स्वच्छ, सुरक्षित व सुचारु बनाए रखने का संकल्प लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि बाजार की व्यवस्था बेहतर बनाने में पुलिस और व्यापारियों का सामूहिक प्रयास ही सफलता की कुंजी है।
अभ्रक नगरी झुमरीतिलैया श्याम भक्ति में डूबी रही। कलियुग के अवतारी श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा, आस्था और भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। शहर के कोने-कोने में “हरे का सहारा बाबा श्याम हमारा” के जयकारे गूंजते रहे और भक्तों की टोलियाँ बाबा के दरबार तक पहुंचती रहीं।
शहर के पानी टंकी रोड स्थित खेतान निवास में श्याम बाबा के मंदिर को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया।
रविवार की बारस की ज्योत में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर ज्योत के दर्शन किए। इसी क्रम में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें यजमान के रूप में सोनी पंकज जगनानी शामिल हुए। भक्ति कार्यक्रम में गायक कलाकार नवीन पांड्या ने “श्याम धनी का आज जन्मदिन मिलकर मनाएंगे और कहेंगे हैप्पी बर्थडे”..... भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वहीं यश दहीमा ने “तेरे दर पे आ गया हूँ, आने का काम था मेरा........” सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। हार्दिक लड्ढा, आराध्या सिन्हा, सत्येन्द्र सिन्हा, संगीता जेठवा, पूनम शर्मा, नितिन मिश्रा, मुन्ना भदानी और विनोद चौरसिया ने भी अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान कलाकंद का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया और मंदिर परिसर “हरे का सहारा बाबा श्याम” के जयकारों से गूंज उठा। बाबा श्याम को छप्पन भोग का भव्य प्रसाद अर्पित किया गया, जिसमें मेवे, फल और पान सहित विविध व्यंजन शामिल थे। इस अवसर पर संतोष लड्ढा, संजय नरेड्डी, उमाशंकर जगनानी, रतन संघई, प्रदीप खाटूवाला, अभिषेक पांडेय, हिमांशु केडिया, कन्हैया भालोटिया, मनोज चौधरी, संजय पिलानिया, मनोज पिलानिया, संदीप हिसारिया, विपुल चौधरी, अनुराग हिसारिया, संजय जगनानी, अमित खेतान, मनोज लड्ढा, रितेश सिन्हा, जोशी कुमार, राजू अजमानी, चन्द्रशेखर जोशी, सुरेश गोयंका, गोविन्द साहा, शांति देवी खेतान, नेहा खेतान, सारिका लड्ढा, लक्ष्मी गोयंका ,अंजू लड्ढा, मधु सिंह, ,रश्मि लड्ढा, वीणा साहा सहित अनेक भक्तों की उपस्थिति रही। पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण “श्याम शरण” यूट्यूब चैनल से किया गया। समापन पर हुई आतिशबाज़ी ने पूरे वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया। वहीं पोद्दार निवास स्थित श्याम मंदिर में भी ज्योत प्रज्ज्वलित कर संगीतमय भजन संध्या आयोजित की गई। पूजा-अर्चना में शीतल और आयुष पोद्दार शामिल हुए। धनबाद के सौरभ मधेसिया एवं स्थानीय कलाकारों ने बाबा श्याम, वीर हनुमान, माँ दुर्गा और राणी सती दादी के भजनों से भक्ति रस बरसाया। इसी तरह डोमचांच निवासी केपी चौधरी के आवास पर भी बाबा श्याम की पूजा-अर्चना व भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि “बाबा श्याम की महिमा अपरंपार है, आज कलियुग में घर-घर उनका पूजन हो रहा है और कोडरमा ने इसमें अपनी विशेष पहचान बनाई है।” मौके पर अभय सिंह, विनोद सोनी समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। पूरे दिन श्याम नाम से अभ्रक नगरी गूंजती रही — हर गलियारे में भक्ति, प्रेम और सेवा की अनूठी छटा बिखरी रही।

1 hour and 19 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k