राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्मवाहिनी के द्वारा कोराव में समाजसेवियो को किया सम्मानित
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र कोरांव में राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्मवाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल तिवारी द्वारा आयोजित ब्राह्मण चिंतन बैठक कुंदन गेस्ट हाउस प्रयागराज में कोराव विधान सभा से 5 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया जिसमे मुख्य रूप से अरुण कुमार चतुर्वेदी उर्फ पिन्टू चौबे जिला पंचायत सदस्य.दैनिक जागरण कोरांव प्रभारी रमेश तिवारी.प्रमोद मिश्र पयासी समाजसेवी राजेश पाण्डेय बबुआन द्विवेदी शशि द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
और समाज के उत्थान के कार्य को लेकर उपस्थित लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उक्त कार्यक्रम में पिन्टू चौबे प्रमोद मिश्र पयासी ने लोगों को सम्बोधित किया पयासी ने कहा की हम लोग हमेशा समाज को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करते हैं और जहां जरुरतो ब्राह्मणो की पड़ती है हमेशा खड़े रहने का काम करते हैं साथ ही बड़ी संख्या मे उपस्थित लोगों को पयासी ने कोराव में भव्य मंदिर भगवान परशुराम के दर्शन के लिए लोगों को आमंत्र दिया।
और दर्शन करने की अपील सभी से किया साथ ही कार्यक्रम के आयोजक परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इतने बड़े कार्यक्रम के लिए बधाइयां दिया और इतनी बड़ी संख्या मे लोगों को सम्मानित करने के लिए आभार जताया और समाज को सही दिशा देने के लिए विमल तिवारी का आभार है जिसमें मुख्य रूप से धीरज मिश्रा सोनू पाठक अभिषेक तिवारी शिवम मिश्रा पूनम तिवारी संचालन सरिता मिश्रा आदि लोगो ने उपस्थित रहे।
Sep 01 2025, 11:09