एम एन पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
एमडी शोऐब अहमद नदवी ने झंडा रोहण करते हुए कार्यक्रम का किया आगाज
![]()
M N पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी के छात्र-छात्राओं ने विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति करते हुए सभी अतिथियों का मोहा मन
संतकबीरनगर।M N पब्लिक स्कूल सोनौरा
गौसी में आज 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों और शिक्षक शिक्षकों का मनमोहन लिया कार्यक्रम की शुरुआत झंडा रोहण अभियान के साथ शुरू हुआ विद्यालय के एमडी शोऐब अहमद नदवी ने झंडारोहण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम प्रबंध निदेशेक सईद अहमद अपने सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार में बैज लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सभी लोगों का मन मोह लिया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति की जिसके बाद विद्यालय के एमडी ने छात्र-छात्राओं को नगदी पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इसरार अहमद,सालिम हासमी,सईद अहमद,खालिद हुसैन, अफकार अहमद,हबीबुर्रहमान,राम फूल,रमेश कुमार,महेंद्र कुमार,शैलेंद्र पांडेय,पीयूष तिवारी,संतोष सोनी,मीना मौर्या,सीमा खानम,आसिया,इरम खान,साबेरा खातून,जैनब खातून,रुखसार जिया,नगमा शहजादी,सायबा जिया,बरीरा खातून,आदि लोग मौजूद रहे।
Aug 18 2025, 19:43