प्रसिद्ध समाजसेवी सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ अखलाक अहमद ने वृद्ध आश्रम में वृद्धो के साथ मनाई खुशियां
संत कबीर नगर जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अलशिफा नेचर वेदा क्लीनिक के संरक्षक, पूर्वांचल रूरल डेवलपमेंट foundation registered ने अपने सामाजिक किरदारों की बदौलत सैकड़ो पुरस्कारों से नवाजे गए गोविंदा जैसे सिने स्टार से पुरस्कृत डॉ अखलाक अहमद ने स्वतंत्रता दिवस की खुशियां वृद्ध आश्रम पहुंचकर ध्वजारोहण कर वृद्ध जनों के साथ मनाई ।
डॉक्टर अखलाक अहमद ने कहा की बचपन से जिनसे हम सुनते आए हैं की आजादी में कैसे-कैसे घटनाएं घटी थी और जिनका कोई नहीं सहारा है उनके बीच पहुंचकर ध्वजारोहण करना उनके साथ बैठकर मिठाइयां खाना अपने आप को संतोष प्रदान करता है।
![]()
डॉक्टर अखलाक अहमद ने वृद्ध जनों को ससम्मान नाश्ता भी कराया । डॉक्टर अखलाक ने कहा कि वह हर पर्व आकर के वृद्ध जनों के साथ अपना हर पर्व मनाते हैं और यहां पर उनको ज अतिरिक्त ऊर्जा का एहसास होता है और ईश्वर ने जिसके लिए मनुष्य का शरीर बनाया है उसे कड़ी में मेरा यह छोटा सा प्रयास रहता है।
उन्होंने कहा आजादी पाने के बाद मनुष्य भौतिकतावादी युग में कहीं ना कहीं अपने दायित्व से मुकर रहा है जिसके कारण परिजनों को वृद्ध आश्रम में आना पड़ता है।
उन्होंने आज की युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि देश की आजादी के साथ-साथ अपने सांस्कृतिक धरोहर को ना भूले। अपने वृद्ध जनों का लगातार सम्मान करें ।आदर और सत्कार करने से ही हम आगे बढ़ सकते हैं। अखलाक अहमद सभी वृद्ध जनों से आशीर्वाद भी लिया।
Aug 15 2025, 17:36