/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz राज्य स्तरीय टीम का बलिया में सघन निरीक्षण: शिक्षा क्षेत्र नगरा के खरुआंव विद्यालय के बच्चों की अंग्रेज़ी व आत्मविश्वास ने जीता दिल sksingh988962
राज्य स्तरीय टीम का बलिया में सघन निरीक्षण: शिक्षा क्षेत्र नगरा के खरुआंव विद्यालय के बच्चों की अंग्रेज़ी व आत्मविश्वास ने जीता दिल
संजीव सिंह बलिया! नगरा; आजमगढ़ मंडल के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं पीएमश्री विद्यालयों की गुणवत्ता जांच के लिए गठित राज्य स्तरीय टीम ने बलिया जनपद के नगरा, रसड़ा और चिलकहर क्षेत्र के कई विद्यालयों का दो दिवसीय सघन निरीक्षण किया। वरिष्ठ विशेषज्ञ राज्य परियोजना कार्यालय,  जीवेन्द्र सिंह ऐरी और चालिका प्रकोष्ठ के विशेषज्ञ समर अब्बास जैदी ने विद्यालयों के भौतिक परिवेश, शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण विधियां और बच्चों के शैक्षिक स्तर का बारीकी से मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय बालिका विद्यालय रसड़ा की स्टाफ कमी और शिक्षण व्यवस्था पर असंतोष जताया गया। अमर शहीद इंटर कॉलेज रसड़ा में 1 जुलाई से खुलने के बावजूद शिक्षण कार्य शुरू न होने पर टीम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्यवाही के निर्देश दिए। पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय डिहवां में अवकाश पर रहे शिक्षक का रिकॉर्ड अपडेट न होने और कार्यालय में अव्यवस्था पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई गई। वहीं उपस्थिति कम पाए जाने पर इसे बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। सबसे सकारात्मक तस्वीर उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव में देखने को मिली, जहां बच्चों ने अंग्रेज़ी में धाराप्रवाह तरीके से विद्यालय और अपने परिवार के बारे में बताया। उनका आत्मविश्वास और प्रस्तुति देखकर श्री ऐरी ने कहा— "इन बच्चों का स्तर किसी भी कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं है, ऐसे कार्य की मिसाल अन्य विद्यालयों में भी दी जानी चाहिए।" विद्यालय के किचन गार्डन, प्रश्न मंच और ओपन जिम की भी सराहना हुई तथा शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्देश बीएसए को दिया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चिलकहर में उपस्थिति में गड़बड़ी पाए जाने पर वार्डन के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कम्पोजिट विद्यालय रसड़ा के एस्ट्रोलैब और कन्या प्राथमिक विद्यालय गढ़िया की व्यवस्थाओं को सराहा गया। अंतिम चरण में, टीम ने मऊ जिले का निरीक्षण कर अपराह्न 3 बजे डायट मऊ में मंडल के सभी बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। निरीक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया  मनीष कुमार सिंह, जिला समन्वयक  सौरभ गुप्ता ,BEO नगरा रामप्रताप सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी रसडा पवन कुमार सिंह, तथा चिलकहर खंड शिक्षा अधिकारीहिमांशु सिंह  भी मौजूद रहे।
सीएससी का ट्रांसफार्मर जलने से व्यवस्था चरमराई
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। सीएचसी कैम्पस मे लगा 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर महीनों से जला है। इससे सीएचसी में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। इसके चलते अस्पताल में होने वाली अनेक प्रकार की निः शुल्क जांचें नहीं हो पा रही हैं। मरीज जांच के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी का सहारा ले रहें हैं। गर्मी के कारण मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. ब्रजेश राय का कहना है कि ट्रांसफार्मर बदले के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से बार बार कहा जा चुका है। उनके तरफ से केवल आश्वासन मिल रहा है। अभी तक बदला नहीं गया है।
नगरा बीईओ ने पीएम श्री विद्यालयों का किया निरीक्षण
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया) ! बुधवार को पीएम श्री विद्यालयो का खंड शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर हाल जाना। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने डिहवा तथा खरुआव के पीएम श्री विद्यालय में उपस्थिति के साथ उपस्थिति पंजिका, कमरों के साथ विद्यालय की साफ-सफाई को देखा। बीईओ ने बच्चो से शिक्षण व्यवस्था के साथ मध्याह्न भोजन के बारे में जानकारी लिया। विद्यालय की व्यवस्था को लेकर सन्तोष व्यक्त किया गया। शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और समय से विद्यालय पहुंचने का निर्देश दिया। इसी के साथ कक्षों में पढ़ाई का स्तर परखा और विद्यार्थियों से सवाल-जवाब भी किए। बच्चों के उत्तरों से अधिकारी संतुष्ट नजर आए। इस मौके पर अध्यापको के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
 बलिया: सड़क हादसे में भाजपा नेता भास्कर राय की मौत:  चहुंओर शोक की लहर

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;"> संजीव सिंह बलिया:उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तिरनई खिजिरपुर तथा बिङहरा के बीच सड़क हादसे में भाजपा के बूथ अध्यक्ष भास्कर राय की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर है, वहीं घर-परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब 9 बजे नगरा थाना क्षेत्र के गौवापार (कुर्मीपुरा) मालीपुर गांव निवासी भाजपा नेता भास्कर राय (37) गांव लौट रहे थे। तिरनई खिजिरपुर और बिङहरा के बीच उनकी बाइक एक बछड़े से टकराने के बाद असंतुलित होकर ई-रिक्शा से टक्कर गई। घटनासल पर पहुंचे लोगों ने उन्हें सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

नगरा ब्लॉक के शिवाय पब्लिक स्कूल निकासी में सावन उत्सव एवं मेंहदी शो का आयोजन संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा ! नगरा ब्लॉक के शिवाय पब्लिक स्कूल निकासी में सावन उत्सव एवं मेंहदी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री उग्रह बनवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय विद्यालय निकासी की प्रबंधक इंदु सिंह ने कार्यक्रम के शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मानविक सिंह ने जहां शिव के रूप में लोगों को आकर्षित किया वही सोना शर्मा ने मां पार्वती का रूप धारण कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं के दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता में स्पर्धा किया। कार्यक्रम संयोजक राज सिंह के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में कार्यक्रम में कक्षा 7 वी की शालू सिंह, कक्षा 6 वीं की अनन्या, रंजना, सुहानी, कक्षा 5 वीं की मंदिरा, शालिनी, ज्योति, कक्षा 4 वीं की स्वीटी, शालिनी एवं कक्षा 3 की संध्या, चांदनी आदि ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभावकों का मन मोह लिया।विद्यालय के संस्थापक अरविंद सिंह, शेखर सिंह,प्रधानाध्यापिका आकृति सिंह, कॉर्डिनेटर आर्या सिंह सहित शशि प्रकाश उपाध्याय, योगिता सिंह, दीपक गुप्ता, रेखा भारती, मनीषा कुमारी, राखी खरवार, ऋचा यादव आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं अभिभावक मौजूद रहे।
बरौली के ज़र्जर बसनहीं पुल मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। ब्लाक क्षेत्र के जर्जर बरौली बसनहीं पुल मार्ग बनाने हेतु ग्रामीणों ने उसकर पंसरवा मोड़ से पदयात्रा करके निर्माण की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस स दौरान हाथ में थाली चम्मच पीटते हुए बरौली उसकर मोड़ तक सरकार व जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन को जगाने के लिए सपा नेता रवि प्रकाश के नेतृत्व में पद यात्रा निकाल कर विरोध किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। पद यात्रा को संबोधित करते हुए युवा नेता रवि प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा एवं गुमराह करने का काम किया है पिछले आठ सालों से बरौली बसनहीं पुल मार्ग टूटी एवं जर्जर पड़ी हुई है लेकिन लगातार धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के बावजूद भी सरकार, जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन के कान तक जूं नहीं रेंग रहा है। चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर अगर दो हफ़्ते के अंदर सड़क का काम चालू नहीं हुआ तो बरौली उसकर मोड़ पर भूख हड़ताल करने का काम किया जाएगा जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन एवं यहाँ के जनप्रतिनिधियों की होगी। इस दौरान मौक़े पर पहुचे भीमपुरा थाना थानाध्यक्ष को बलिया जिला अधिकारी महोदय के नाम ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा इस मौके पर रवि प्रकाश यादव, अभिनव यादव विद्रोही, मिलिंद यादव, गोलू यादव,दीपक,अवनीश मिश्रा,अजय , अनीश गुलाबचंद भारती,मनीष, सौरभ, अभय, सोनू , अच्युतानंद राजाराम, विशाल ,अभय सिंह , अभिमन्यु, श्रवण, संदीप, पवन,विवेकानंद आदि रहे।
कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति स्थापना हेतु किया भूमिपूजन 24 जनवरी को स्थापित होगी जननायक की प्रतिमा नगरा(बलिया) भारत रत्न
ओमप्रकाश वर्मा आचार्य  नगरा(बलिया)! भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ती स्थापना के लिये भूमिपूजन का कार्य मंगलवार को बड़े ही धूम धाम से सोनापाली मेन रोड पर किया गया। भूमिपूजन दान दाता गौतम ठाकुर समाज के सभी पदाधिकारी एवं प्रबुध जनों की उपस्थिति में किया। मूर्ति स्था पना 24 जनवरी 26 को होगा. इस मौके पर सुदामा ठाकुर, अकुर जी, राजेश ठाकुर, अरविन्द शर्मा, रमाकान्त ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, ललन ठाकुर, विष्णु ठाकुर, हरिकेश ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर, प्रेमचन्द ठाकुर, धनजी ठाकुर, सर्वानन्द ठाकुर, शिवानन्द ठाकुर, मन्दू ठाकुर, विरेन्द्र ठाकुर, विनोद ठाकुर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता शम्भूनाथ गुरु एवं संचालन जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद नंदवंशी ने किया.
बलिया:शिक्षामित्र धर्मेंद्र राय के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर, परिवार में मचा कोहराम
संजीव सिंह बलिया!शिक्षा क्षेत्र दुबहर के
शिक्षामित्र का आकस्मिक निधन, शोक की लहर शिक्षामित्र के आकस्मिक निधन से शिक्षामित्रों में शोक की लहर दौड़ गई,वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।शिक्षा क्षेत्र दुबहर केप्राथमिक विद्यालय बसरिकारपुर में कार्यरत शिक्षामित्र धर्मेंद्र राय का सोमवार को हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। मिलनसार और सहज स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र राय के निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं उनके परिवार में चीख-पुकार और करुण-क्रंदन का माहौल है।
मूल रूप से हल्दी थाना क्षेत्र के बजरहां गांव निवासी धर्मेंद्र राय की पहली नियुक्ति बेलहरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बजरहां में हुई थी। बाद में समायोजन के तहत वह दुबहर ब्लॉक के बसरिकारपुर विद्यालय में कार्यरत हो गए।
अचानक हुए इस हादसे ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। धर्मेंद्र राय अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटे समेत पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके असामयिक निधन से परिजन गहरे सदमे में हैं और गांव में शोक की गहरी छाया फैल गई है।इनके निधन पर प्राथमिक
शिक्षामित्र संघ दुबहर के ब्लॉक अध्यक्ष लालजी वर्मा महामंत्री मो0वसीम  इनके अलावा प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,मंडल कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद,मंडल प्रवक्ता श्यामनंदन 'मंटू' मिश्र, जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, महामंत्री अमृत सिंह,अमित सिंह'चुन्नू' ,शशिभान सिंह,चन्द्रभानु सिंह, अमित'चेला' मिश्र,शशिकांत  चौबे,कंचन सिंह,डिम्पल  सिंह सहित कई अन्य महिला शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया है। धर्मेंद्र की सरलता और सहयोगी भावना को लेकर उनके सहकर्मी और ग्रामीण उन्हें हमेशा याद  रखेंगे!
अन्तिम सोमवारी पर शिवालयों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष चौथी व अन्तिम सोमवारी को श्रद्धालुओं की भक्ति उस समय भारी पड़ा जब रात से ही वर्षा की तेज बुदों ने थमने का नाम नहीं ले रहा था ऐसे मे भी शिवमय हुए श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ पड़ा। भोर से ही क्षेत्र के मठ मन्दिर शिवालयों पर देवों के देव बाबा भोलेनाथ के दर्शन पूजन जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं की भींड़ सुबह से उमड़ पड़ी। नगर पंचायत के प्राचीन मन्दिर पूरब मुहल्ला, बाजार स्थित शिव भोलेनाथ के शिवालय सहित चंडेश्वर शिव मन्दिर इसारी सलेमपुर, सधुवाइन कुटी शंकर मन्दिर शिवालय कोठियां, बाबा कामेश्वर नाथ पाडेयपुर, कोदई,

नर्वदेश्वर नाथ मन्दिर ढेकवारी, ताड़ीबड़ागांव, नरहीं, खनवर, चाडीसराय संम्भल, परसिया रुपपुर, कोठीया स्थित बाबा भोलेनाथ सहित क्षेत्र के तमाम शिवाल‌यो पर शिव भक्तों की भारी भीड़ जुटी। इस मौके पर अल सुबह से श्रद्घालुओ की लम्बी कतार लग गयी। श्रदधालु भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को अक्षत, जल, दूध, बेलपत्र, धतुरा भांग, फल, फूल, मेवा मिष्ठान के साथ बाबा भोले नाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मन्दिरो में श्रद्घालु बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक के बीच समस्त श्रद्धालु भक्त जलाभिषेक किया। इस दौरान भगवान भोले नाथ के जयकारे से क्षेत्र भक्ति भावना से सराबोर रहा। इस मौके पर महिलाओं व पुरुषों ने व्रत धारण किया। इस मौके पर पुलिस चक्रमण करती रही।
सुपापाली गांव के पास नहर टुटने से फसलें हुई जलमग्न भारी क्षति
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। मालीपुर -सुपापाली गांव के पास शनिवार को दोहरीघाट पंप कैनाल की नहर टूट गई। इससे किसानों की धान की फसल डूब गई है। किसानों का कहना है कि धान के अलावा अन्य फसल नष्ट हो जाएंगे। तीन दिन से अधिक पानी खेत में जमा होने से किसानों की क्षति हो जाएगी। मालीपुर सुपापाली नहर सुपापाली गांव के पास दस फीट की चौड़ाई में टूटी नहर का पानी किसानों के खेतों में अनवरत गिर रहा है। इसके चलते 200 एकड़ धान एवं अन्य फसलों की खेती जलमग्न हो गई है। नहर को टूटे 24 घंटे बीतने के बाद भी सिंचाई विभाग लापरवाह बना हुआ है। बारिश भी लगातार हो रही उसके बाद नहर में अत्यधिक जल भराव के वजह से नहर जगह जगह-जगह टूट जा रही है। किसान धर्मेंद्र कुमार, रमेश यादव, रामाशीष पटेल, संतोष कुमार, सूर्यप्रकाश सिंह, रोशन कुमार का करना है कीदूसरे दिन भी सिचाई विभाग को कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। नहर का कटान और तेजी से बढ़ रहा। अगर इसको जल्द से जल्द नहीं बांधा गया तो गांवों में भी पानी पहुंच सकता है। नहर विभाग कि लापरवाही किसानों में रोष व्याप्त है।