वैज्ञानिक सोच बनाकर खोज की प्रवृत्ति रखें छात्र - आयुक्त
![]()
गोण्डा। 28 जुलाई 2025। इंस्पायर अवार्ड मानक योजनांतर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता* का आयोजन जीजीआइसी गोण्डा में सोमवार को किया गया। प्रतियोगिता में सत्र 2023-24 व 2024-25 के जनपद गोंडा एवं बहराइच के कक्षा 6 से 10 तक के छात्र/छात्राएं नें प्रतिभाग किया। शैक्षिक सत्र 2023-24 के 16 छात्रों एवं सत्र 2024-25 के 50 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
सत्र 2023-24 के अंतिम परिणाम स्वरूप समर्थ त्रिपाठी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधवपुरम बहराइच तथा श्रेयांशी महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज गोंडा राज्य स्तर हेतु चयनित हुए । वहीं सत्र 2024-25 के लिए कुल पांच छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर के लिए चयन किया गया। इसमें बहराइच के प्रशांत कुमार तिवारी एवं अंकुश चौहान एवं गोंडा के रमेश कुमार, विद्या शुक्ला व सोनिया को चयनित किया गया। आयुक्त में चयनित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने अभिनव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इनमें मैग्नेट शॉप अब्जॉर्बर, स्मार्ट हैंड वॉशिंग डिटेक्टर मशीन, हैंडमेड सोलर पल्स थ्रेसर, इन्नोवेटिव साइकिल क्लीनर, मल्टीपर्पज विजनरी डेस्क, स्मार्ट हेलमेट डिफेंडर फॉर ड्राइवर, कटर मशीन, रोबोर्ट इलेक्ट्रिक मशीन शामिल रहे। आयुक्त ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए सभी मॉडल को बारी-बारी से देखा। उन्होंने सभी बच्चों की पीठ थपथपाई एवं उन्हें बेहतरीन मॉडल बनाने के लिए बधाई भी दी।
आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आयुक्त ने कहा कि हम सभी को वैज्ञानिक सोच को विकसित कर खोज के प्रवृत्ति रखनी चाहिए। महान वैज्ञानिक न्यूटन का उदाहरण देते हुए आयुक्त ने कहा कि न्यूटन ने खोज की प्रवृत्ति रखकर ही गुरुत्वाकर्षण का आविष्कार किया था। हम सभी को भी इसी तरह खोज की प्रवृत्ति रखकर नये-नये इनोवेशन व टेक्नोलॉजी का विकास करना होगा।
टेक्नोलॉजी औद्योगिक विकास में तो काम आती ही है साथ ही इससे लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार आता है। उन्होंने बनाये गये प्रोजेक्ट की जमकर तारीफ करते हुये कहा कि आजकल के बच्चों को देखकर लगता है कि देश का भविष्य सुनहरा है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को भी बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वह भविष्य में भी बच्चों का ऐसे ही उत्साहवर्धन करते रहे। उन्हें हमेशा मोटिवेट करें जिससे कि वह नए से नए आविष्कार कर सके।
आविष्कार से देश का नाम रोशन होगा। कार्यक्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन ओम प्रकाश गुप्त, जिला विद्यालय निरीक्षक राम चंद्र, जीजीआईसी कॉलेज की प्रधानाचार्या व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
Jul 28 2025, 19:02