थाना खरगूपुर पुलिस ने धोखाधड़ी व लूटपाट करने के 03 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-35/2025 धारा 318(4), 316(2), 317(2), 309(4), 309(6) बीएनएस से सम्बन्धित 03 आरोपी अभियुक्तों-01. वीरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा, 02. संजय कुमार मिश्र पुत्र योगेन्द्र मिश्र, 03. राहुल शर्मा पुत्र योगेन्द्र मिश्र को ग्राम पिपरा बाजार के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50,000 रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
प्रार्थी प्रदीप कुमार शुक्ला निवासी गोधना बेलभरिया, थाना विशेश्वरगंज, जनपद बहराइच ने द्वारा थाना खरगूपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उनके साले देवेन्द्र मिश्रा ने दिनांक 06/09/24 को अपनी बोलेरो गाड़ी ₹3,70,000/- में बेचकर संजय मिश्रा के साथ प्रॉपर्टी में निवेश हेतु आर्यनगर गए थे। वहाँ संजय मिश्रा के साथ मिलकर अज्ञात व्यक्तियों ने रुपये लेकर धोखा दिया, एग्रीमेंट न देकर वाद-विवाद कर मोबाइल भी छीन लिया गया। वादी की तहरीर पर थाना खरगूपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज 27.07.2025 को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्तों-01. वीरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा, 02. संजय कुमार मिश्र पुत्र योगेन्द्र मिश्र, 03. राहुल शर्मा पुत्र योगेन्द्र मिश्र को ग्राम पिपरा बाजार के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50,000 रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि 06.09.2024 की रात्रि में लगभग 09ः00 बजे, अभियुक्तगणों ने देवेन्द्र कुमार मिश्र (निवासी ग्राम पिटवा, थाना हरैया, जनपद बलरामपुर) को ज़मीन खरीदने-बेचने के बहाने आर्यनगर चौराहे पर बुलाया था। जहां से संजय मिश्र ने उसे आर्यनगर नहर पुलिया तक लेकर आये और स्विफ्ट डिजायर कार में बैठाया, जिसमें पहले से संजय मिश्रा के साथी अभियुक्त मौजूद थे। इसके बाद अभियुक्तगणों ने कार को सुनसान स्थान ग्राम सिसई माफी (गोण्डा-बहराइच मार्ग) ले गए, जहां पीड़ित से मारपीट कर ₹4,50,000/- लूट लिये और पीड़ित को उतारकर कार सहित फरार हो गए।
Jul 27 2025, 18:54