/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आयुक्त ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, गोंडा जिला प्रशासन की तारीफ की Gonda
आयुक्त ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, गोंडा जिला प्रशासन की तारीफ की

देवीपाटन गोण्डा। 27 जुलाई 2025 गोण्डा में रविवार को सम्पन्न हुई समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दौरान मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान उन्होंने परीक्षा कक्ष में जाकर नकलविहीन परीक्षा कराये जाने को लेकर की गई व्यवस्था को देखा। उन्होंने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर वहां की गई सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

परीक्षा के दौरान उन्होंने शहीदे ए आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। आयुक्त ने परीक्षा को लेकर गोंडा जिला प्रशासन द्वारा की गई सभी तैयारियों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि परीक्षा को सकुशल संपन्न हुई है।

सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का जिला प्रशासन द्वारा निर्वहन किया गया है। परीक्षा संपन्न होने के बाद उन्होंने परीक्षा देकर बाहर निकल रहे कई अभ्यर्थियों से वार्ता कर परीक्षा केदो पर प्रदान की गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

पंचदिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन

गोंडा। 26 जुलाई। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में बी.एससी. कृषि की कक्षाओं का पंच दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन हुआ। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित विद्यार्थी पूरे उत्साह के साथ इन परिचयात्मक कक्षाओं में पढ़ने के लिए पहुंचे।

उप प्राचार्य प्रो. बी. पी. सिंह, नैक समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह, गणित विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार पांडेय, डॉ. घनश्याम द्विवेदी और डॉ. स्मिता सिंह ने माँ सरस्वती के पूजन से समारोह दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ किया। प्रो. बी. पी. सिंह ने महाविद्यालय के बारे में जानकारियों को बिंदुवार देते हुए विद्यार्थियों को कक्षा में नियमित आकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन का यह समय भविष्य संवारने का समय है। अपनी निर्धारित कक्षाओं से बचे हुए समय में महाविद्यालय-वाचनालय में पुस्तकों को निर्गत कराकर अध्ययन करने में समय का सदुपयोग करें। नैक समन्वयक प्रो. जितेन्द्र सिंह ने प्रत्येक स्तर पर चुनौतियों से मुकाबला करने की प्रेरणा देते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. स्मिता सिंह, डॉ विनय कुमार पाण्डेय, डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह और डॉ श्रीकांत, करुणेश दुबे उपस्थित रहे।

उद्योग बंधु, व्यापार बंधु तथा श्रम बन्धुओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें निस्तारण-जिलाधिकारी

गोण्डा।26 जुलाई, 2025 शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उद्योग बंधु की बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्यवृत्ति की अनुपालन स्थिति जानी गयी। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त उद्योग के स्तर से आवेदनकर्ता की पात्रता व सभी संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद अधिकारियों को अग्रसारित किया जाय। अग्रसारित होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी आवेदन अस्वीकृत न हो। सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण हेतु विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया जाय।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं एवं व्यापार बन्धुओं व श्रम बन्धुओं की समस्याओं का समाधान समय से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त उद्योग व अन्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि व्यापार बन्धुओं व उद्योग बन्धुओं के व्यापार में अपेक्षित सहयोग करना सुनिश्चित करें।

बैठक में व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर समस्या का समाधान करायें।बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, इन्वेस्टर्स समिट सहित सभी अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को पीएम विश्वाकरमा योजना के आवेदनों का समय से सत्यापन कर दिया जाय। ताकि सभी लाभार्थियों का आवेदन समय से सत्यापन कर योजना का लाभ दिया जा सके।बैठक में डीसी उद्योग बाबूराम के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में जांच के दौरान कुछ इन्डस्ट्री बंद पाई गई या उनके स्थान पर अन्य बिजनेस पाया गया है। जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल विभाग से इन्डस्ट्री को बंद/निरस्त करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये हैं कि जनपद में इन्डस्ट्री की आंड़ में कोई और कार्य नहीं करने दिया जायेगा। यदि इस प्रकार की कोई गतिविधियां पाई जाती हैं तो तुरंत उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

बैठक के दौरान उद्योग बंधु के पदाधिकारीगण ने अवगत कराया की शहर में कई स्थानों पर विद्युत के तार लटक रहे हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावना है जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि मौके पर जाकर निरीक्षण करें एवं तत्काल सही करायें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला उद्योग अधिकारी बाबूराम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, आयकर विभाग के अधिकारीगण, एआरटीओ, एआरटीओ प्रशासन, एडीपीआरओ पंचायत विभाग, ईओ नगरपालिका गोण्डा विशाल कुमार, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अजीत मिश्रा, समस्त बीडीओ सहित उद्योग, व्यापार, श्रम बन्धु के पदाधिकारी अन्य सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा के बहुउद्देश्यीय हॉल में रिक्रूट आरक्षियों को भावनात्मक बुद्धिमत्ता का पढाया पाठ

गोण्डा। आज 26-07-2025 को जनपद गोण्डा स्थित पुलिस लाइन के रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (RTC) में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा नव नियुक्त आरक्षियों को “भावनात्मक बुद्धिमत्ता (Emotional Intelligence)” विषय पर एक विशेष एवं प्रेरक प्रशिक्षण सत्र प्रदान किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि भावनात्मक बुद्धिमत्ता वह अत्यंत महत्वपूर्ण मानवीय क्षमता है जिसके माध्यम से व्यक्ति स्वयं की एवं दूसरों की भावनाओं को पहचानने, समझने, प्रभावी ढंग से व्यक्त करने में तथा भावनाओं का प्रभावी प्रबंधन करने में सक्षम होता है।

जो विशेष रूप से पुलिस बल जैसे चुनौतीपूर्ण एवं जनसंपर्क आधारित सेवा क्षेत्र में अत्यंत उपयोगी है; उन्होंने प्रशिक्षुओं को विस्तार से समझाया कि भावनात्मक बुद्धिमत्ता के पाँच प्रमुख स्तंभ – स्व-चेतना (Self-Awareness), स्व-नियंत्रण (Self-Regulation), प्रेरणा (Motivation), सहानुभूति (Empathy) और सामाजिक कौशल (Social Skills) – किसी पुलिस अधिकारी को न केवल एक बेहतर संचारक, निर्णायक और टीम लीडर बनाते हैं, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से सशक्त, संवेदनशील और सामाजिक रूप से प्रभावशाली व्यक्तित्व भी प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर महोदय ने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि भावनात्मक बुद्धिमत्ता का अभाव पुलिस-जन संवाद में बाधा बन सकता है जबकि इसका सशक्त विकास न केवल जनता के बीच विश्वास और भरोसे को बढ़ावा देता है, बल्कि टकराव की परिस्थितियों में संयम, विवेक और सहानुभूति के साथ कार्य करने की क्षमता भी प्रदान करता है, जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहूलियत होती है; उन्होंने यह भी बताया कि ध्यान (Meditation), आत्म-विश्लेषण, जर्नल लेखन, सहकर्मियों और नागरिकों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाना, तथा गुस्से और तनाव पर नियंत्रण रखने के व्यावहारिक अभ्यास आदि।

भावनात्मक बुद्धिमत्ता को विकसित करने के प्रभावी उपाय हैं; एक भावनात्मक रूप से बुद्धिमान पुलिसकर्मी न केवल भीड़भाड़, विरोध और विवाद जैसी परिस्थितियों में विवेकपूर्ण निर्णय ले सकता है, बल्कि वह जनता की समस्याओं को समझकर संवेदनशीलता के साथ समाधान प्रस्तुत करता है, जिससे पुलिस की छवि जनहितैषी एवं सुलभ बनती है; अंततः यह प्रशिक्षण सत्र न केवल नव आरक्षियों के मानसिक, भावनात्मक एवं सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा बल्कि यह उनके भविष्य के कर्तव्यों को अधिक मानवीय, सशक्त और जिम्मेदार ढंग से निभाने हेतु महत्वपूर्ण साबित हो सकेगा और एक ज़िम्मेदार तथा संवेदनशील पुलिसकर्मी बनने में मदद करेगा।

गोंडा में आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम नेहा शर्मा की निगरानी में चाक-चौबंद व्यवस्था

गोंडा।26 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के सुचारु, सुरक्षित एवं निष्पक्ष संचालन हेतु जनपद गोंडा में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक एवं व्यवस्थित तैयारियाँ की गई हैं। आगामी 27 जुलाई 2025 (रविवार) को आयोजित इस परीक्षा में जनपद के 26 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 11,184 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में समस्त व्यवस्थाओं की समयबद्ध समीक्षा एवं कार्यान्वयन सुनिश्चित किया गया है।प्रशासन द्वारा परीक्षा संबंधी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे कि पेयजल, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति, प्राथमिक चिकित्सा, बैठने की समुचित व्यवस्था तथा आपदा प्रबंधन आदि को प्राथमिकता पर रखते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुनिश्चित किया गया है। प्रत्येक केन्द्र को एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में रखा गया है, जिनकी नियुक्ति पूर्व में ही जिलाधिकारी द्वारा की जा चुकी है। सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा से पूर्व आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम

परीक्षा से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित रखा गया है तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस एवं प्रशासन के समन्वय से विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों एवं सह-केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ दिनांक 23 जुलाई 2025 को नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें परीक्षा संचालन की प्रक्रिया, उत्तरदायित्व तथा आकस्मिक प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई।

परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि बाहरी जनपदों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए आईटीआई रोड, गोंडा पर विशेष आश्रय स्थल की व्यवस्था की गई है, जहाँ परीक्षार्थियों के ठहरने, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, बिजली, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा की समुचित व्यवस्था की गई है। आश्रय स्थल पर नियुक्त कर्मचारी एवं स्वयंसेवकों को यह निर्देशित किया गया है कि किसी भी परीक्षार्थी को कोई असुविधा न हो।

परीक्षार्थियों के लिए विशेष कंट्रोल

परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी, समस्या या आपात स्थिति के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 05262-230125 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा दिवस सहित पूर्व एवं पश्चात तक सक्रिय रहेगा और सभी संबंधित पक्षों को त्वरित सूचना एवं सहायता प्रदान करेगा।डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर आज प्रशासन की टीमों ने परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल परीक्षा का सफल आयोजन नहीं, बल्कि परीक्षार्थियों को एक सकारात्मक, सुरक्षित एवं सहयोगपूर्ण वातावरण प्रदान करना है, जिससे वे तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों को उत्तरदायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता से करने के निर्देश दिए गए हैं।

कुपोषण समाप्त कर स्टंटिंग की दर को किया जाए कम - आयुक्त

देवीपाटन गोण्डा।25 जुलाई, 2025 शुक्रवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में आईसीडीएस कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में मण्डल के सभी जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ आईसीडीएस के तहत चलने वाले सभी कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई।

आयुक्त ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, पुष्टाहार वितरण, हॉट कुक्ड फूड योजना, पोषण ट्रैक्टर सहित कई बिंदुओं पर समीक्षा की।

आयुक्त ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्टंटिंग (नाटापन) की दर अधिक हो वहां पर आवश्यक कदम उठाकर स्टंटिंग की दर को कम किया जाए। इसके अतिरिक्त, सैम (गंभीर कुपोषित) तथा मैम (मध्यम कुपोषित) बच्चों की पोषण स्थिति को बेहतर बनाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिये । आयुक्त ने कहा कि कुपोषण की स्थिति को दूर करना सरकार की प्राथमिकता में है और इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित निगरानी, पोषण पोटली वितरण, गृह भ्रमण और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से समन्वित प्रयास अनिवार्य हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझ कर कुपोषण की समस्या को समाप्त करें।

सभी जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में नियमित रूप से आईसीडीएस के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा कर कुपोषण की समस्या को दूर कर बच्चों एवं महिलाओं को बेहतर पोषण दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर आयुक्त व संयुक्त विकास आयुक्त मौजूद रहे।

सोशल मीडिया व समाचार पत्रों की अल्ट्रासाउण्ड पंजीकरण से सम्बन्धित चैट मिला असत्य, निराधार

गोण्डा।25 जुलाई,2025

मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोण्डा डॉ० रश्मि वर्मा ने बताया है कि सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से अल्ट्रासाउण्ड पंजीकरण से सम्बन्धित एक चैट जो डाक्टर आदित्य कुमार वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गोण्डा द्वारा उत्कोच मांगे जाने विषयक खबर प्रकाशित हुई है। उन्होंने कहा है कि सम्बन्धित चैट का अवलोकन किया गया, इससे सम्बन्धित विभिन्न कथन एवं तथ्यों पर आन्तरिक जांच मेरे द्वारा की गयी।

डा० आदित्य कुमार वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के विरूद्ध प्रकाशित खबर के असत्य निराधार एवं भ्रामक, होने का पर्याप्त साक्ष्य मौजूद पाये गये। साथ ही प्रश्नगत प्रकरण र्दुभावना से ग्रसित एवं इसमें दुरभि संधि परिलक्षित हो रही है। विस्तृत जांच एवं कार्यवाही हेतु समुचित साक्ष्य एवं पत्र जिलाधिकारी गोण्डा को प्रेषित किया गया है।

थाना खोडारे पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पालीवाल के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-207/2025, धारा 85,108,352 बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त अशोक कुमार भारद्वाज उर्फ अशोक राजभर पुत्र रामशब्द नि0 ग्राम केशवनगर ग्रन्ट पूर्वी थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा को ग्राम केशवनगर ग्रन्ट पूर्वी से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी राधेश्याम पुत्र रामनारायण राजभर नि0 ग्राम रामपुर ग्रन्ट थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर द्वारा थाना खोड़ारे में लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी पुत्री की शादी ग्राम केशवनगर ग्रन्ट पूर्वी के रहने वाले अशोक राजभर से हुई थी। विवाह के पश्चात ही ससुराल पक्ष द्वारा उनकी बेटी को लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। अत्यधिक प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। वादी की तहरीर पर थाना खोड़ारे में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।

आज 25.07.2025 को थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा वांछित चल रहे आरोपी अभियुक्त अशोक कुमार भारद्वाज उर्फ अशोक राजभर पुत्र रामशब्द नि0 ग्राम केशवनगर ग्रन्ट पूर्वी थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा को ग्राम केशवनगर ग्रन्ट पूर्वी से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

महिलाओं व बच्चों के अधिकारों को लेकर बेलवा नोहर में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोण्डा।24 जुलाई,2025

गोंडा उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा नोहर, शिक्षा क्षेत्र परसपुर में चाइल्ड हेल्पलाइन के तत्वावधान में महिलाओं और बच्चों को जागरूक करने हेतु एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक आशीष मिश्रा द्वारा की गई, जिन्होंने बच्चों को 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए इसके महत्व और आपात स्थितियों में इसके प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेंद्र श्रीवास्तव ने बच्चों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न बाल कल्याणकारी योजनाओं एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी।

जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने महिला समानता, बच्चों के अधिकार और समाज में लैंगिक संवेदनशीलता की आवश्यकता पर चर्चा की। वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह और वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर निधि त्रिपाठी ने बालिकाओं की सुरक्षा, ‘गुड टच-बैड टच’, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार चतुर्वेदी ने मिशन वात्सल्य के तहत चलाई जा रही स्पॉन्सरशिप योजना, शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित योजनाओं तथा छात्रवृत्ति कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक महेश चौधरी, अखिलेश कुमार सहित विद्यालय के सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।

जनपद गोंडा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अंतर्गत कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का सफल आयोजन

गोंडा।24 जुलाई 2025 जनपद गोंडा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करना, उद्यमिता की बारीकियों से अवगत कराना तथा योजना से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी देना था।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से युवाओं को उद्योग स्थापना हेतु वित्तीय सहायता के साथ-साथ आवश्यक प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपने उद्यम स्थापित कर न केवल स्वयं को, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार दें।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया, परियोजना रिपोर्ट तैयार करना तथा बाजार से जुड़ाव आदि विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह योजना समाज के प्रत्येक वर्ग के युवाओं के लिए समान रूप से लाभकारी है, विशेषकर महिलाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए यह योजना विशेष अवसर प्रदान करती है।

कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा व्यवसाय की शुरुआत, ब्रांडिंग, मार्केटिंग, वित्तीय प्रबंधन एवं सरकारी योजनाओं के समन्वय पर विस्तार से व्याख्यान दिए गए। प्रतिभागियों ने भी कार्यशाला के दौरान अपने प्रश्न पूछे और उद्यमिता के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्राप्त किया।इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, बैंक प्रतिनिधिगण, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई और युवाओं में स्वरोजगार की भावना को बल मिला।

कार्यशाला में समाधान समिति, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के राज्य समन्वयक अमित सिन्हा एवं क्षेत्रीय समन्वयक अमन कुमार ने पी०पी०टी० के माध्यम से लाभार्थियों को तथा बैंकर्स एवं अन्य अधिकारियों को योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त करने एवं योजना के संचालन के सम्बन्ध में समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यशाला की मुख्य विशेषताएं

प्रथम सत्र में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थानों, इंजीनियरिंग कॉलेजों तथा स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटरों के अंतिम वर्ष / पास आउट छात्रों एवं संभावित लाभार्थियों को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

द्वितीय सत्र में बैंकों के शाखा प्रबंधकों, एलडीएम, सीएससी संचालकों, प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं (आरसेटी, कौशल विकास मिशन) एवं अन्य विभागों जैसे एनआरएलएम आदि को योजना पोर्टल का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान 70-80 इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स, बिजनेस ऑन व्हील्स और फ्रेंचाइजी मॉडल की जानकारी प्रदान कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया।इस कार्यशाला में लगभग 250-300 शिक्षित युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस मॉडल से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया।

इस कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग, बाबूराम तथा समस्त बैंक शाखा प्रबंधक, जिला समन्वयक, जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, उद्योग विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।