श्रावण मास में शिव मंदिरों की सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त हुईं जिलाधिकारी नेहा शर्मा
![]()
गोंडा | 15 जुलाई 2025 श्रावण मास के दौरान जिले में शिव मंदिरों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे को एक कड़ा पत्र जारी कर लापरवाही पर गहरी नाराज़गी जताई है।
पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद के प्राचीन शिव मंदिरों – जैसे पृथ्वीनाथ, दुखहरननाथ, करोहानाथ, बलेश्वरनाथ, बरखण्डीनाथ आदि – पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है, विशेषकर श्रावण के सोमवारों को। इसके बावजूद, मंदिर परिसर और मार्गों की सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि प्रतिदिन सुबह और शाम 'वार रूम' के माध्यम से सफाई अभियान की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष बल दिया कि शिव मंदिरों के प्रांगण और उनके रास्तों पर किसी भी प्रकार की गंदगी न रहनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यदि निर्देशों का अनुपालन संतोषजनक नहीं पाया गया, तो प्रतिकूल कार्रवाई की जाएगी।
इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को भी प्रेषित की गई है, जिससे नगर क्षेत्र में भी साफ-सफाई व्यवस्था की नियमित निगरानी सुनिश्चित हो सके।
Jul 15 2025, 17:46