श्रद्धा एवं भक्ति का अविस्मरणीय अवसर है गुरु पूर्णिमा
![]()
गोण्डा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, मालवीय नगर में गुरूवार को गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व श्रद्धा एवं भावपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल के निर्देशन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य कृष्ण गोपाल पाण्डेय एवं रामकृष्ण चतुर्वेदी रहे। उन्होंने गुरु परंपरा, वेदव्यास जी के जीवन दर्शन एवं उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे उपस्थित छात्रों द्वारा शिक्षकों का पूजन एवं आरती के साथ उनपर पुष्प वर्षा की गयी।
इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने भी गुरु एवं वेदव्यास जी से संबंधित प्रेरक प्रसंग एवं कथाओं की सुंदर प्रस्तुति दी। जिससे समस्त वातावरण आध्यात्मिकता एवं संस्कृति की सुगंध से भर उठा।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल ने उपस्थित सभी को गुरु की महिमा का स्मरण कराते हुए कहा कि यह दिवस गुरु के प्रति श्रद्धा, आदर और संस्कृति से जुड़े मूल्यों के संचार का अनुपम उदाहरण रहा। विद्यालय के समस्त आचार्य बंधुओं एवं आचार्या बहनों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष स्वरूप प्रदान किया।
अंत में, कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
Jul 10 2025, 16:53